जी-20 क्या है | G-20 Gk in Hindi

 जी-20 क्या है 

जी-20 क्या है | G-20 Gk in Hindi


जी-20 परिचय

जी-20 विश्व की प्रमुख विकसित एवं उभरती अर्थव्यवस्थाओं का एक मंच है जिसका गठन  मूलतः 1997 के एशियाई वित्तीय संकट के परिप्रेक्ष्य में 1999 में किया गया था. 

मूलतः वित्त मंत्रियों व केन्द्रीय बैंकों के गवर्नरों के इस मंच का ही 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट का प्रभावी रूप से जवाब देने के लिए राष्ट्राध्यक्षों/शासनाध्यक्षों के लिए उच्चीकरण 2008 में किया गया था.

2008 से पूर्व इस समूह के सदस्य देशों के वित्त मंत्रियों व केन्द्रीय बैंकों के गवर्नरों की वार्षिक बैठकें होती रही थीं। 

जी-20 की शिखर बैठकों का सिलसिला 2008 के वैश्विक आर्थिक संकट के बीच शुरू हुआ था. ऐसा पहला सम्मेलन नवम्बर 2008 में वाशिंगटन (अमरीका) में व दूसरा अप्रैल 2009 में लंदन (ब्रिटेन) में सम्पन्न हुआ था. 

2010 तक जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन वर्ष में दो-दो बार किया गया, जिनमें वैश्विक मंदी से उबरने के तौरतरीकों व इस संकट से उपजी अन्य समस्याओं से निपटने के लिए वैश्विक रणनीति पर विचार विशेषतः किया गया था. 

मंदी की तीव्रता पर नियंत्रण के पश्चात् 2011 से यह शिखर सम्मेलन वर्ष में एक-एक बार ही होने लगा है. 

इसी श्रृंखला में 15th  शिखर सम्मेलन अब नवम्बर 2020 में सऊदी अरब की मेजबानी में सम्पन्न हुआ है.

जी-20 में शामिल देश के नाम 

20 अर्थव्यवस्थाओं के जी-20 समूह में अर्जेन्टीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीनफ्रांस, जर्मनी, भारत, इण्डोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, द. अफ्रीका, द. कोरिया, टर्की, ब्रिटेन व अमरीका के अतिरिक्त यूरोपीय संघ शामिल हैं. 


Also Read...

विश्व बैंक समूह सामान्य ज्ञान | World Bank GK in Hindi | IBRD&IMF


जी-20 शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व यूरोपीय परिषद् (EC) के अध्यक्ष द्वारा किया जाता है. जी-20 की शक्ति एवं सार्थकता का आकलन इससे किया जा सकता है कि विश्व  की दो-तिहाई जनसंख्या जी-20 देशों में निवास करती है तथा वैश्विक सकल राष्ट्रीय उत्पाद के 85 प्रतिशत भाग का  उत्पादन इन देशों द्वारा किया जाता है तथा वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत इन देशों द्वारा ही सम्पन्न किया जाता है. 

जी-20 का कोई स्थानीय सचिवालय व मुख्यालय नहीं है.

सदस्य देशों में ही बारी-बारी से किसी देश में इसका शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाता है. आगामी शिखर सम्मेलन का मेजबान देश ही इस मंच के अध्यक्ष के रूप में जाना जाता है. 

इस दृष्टि से इटली, जहाँ 2021 में शिखर सम्मेलन का आयोजन अब होना है, वर्तमान में जी-20 का अध्यक्ष है.

वर्ष 2023, में इस समूह का शिखर सम्मेलन भारत में होना है.


Also Read...

विश्वव्यापी कोष Worldwide Fund for Nature-WWF

जी-20 शिखर सम्मेलन



तिथि

 आयोजन स्थल

नवम्बर 2008

वाशिंगटन डी. सी. (अमरीका)

अप्रैल 2009

लंदन (ब्रिटेन)

सितम्बर 2009

पिट्सबर्ग (अमरीका)

जून 2010

टोरंटो (कनाडा)
नवम्बर 2010

सियोल (दक्षिण कोरिया)

नवम्बर 2011

कान (फ्रांस)

जून 2012 

लॉस काबोस (मैक्सिको)

सितम्बर 2013

सेंट पीटर्सबर्ग (रूस)

नवम्बर 2014

ब्रिस्बेन (आस्ट्रेलिया)

नवम्बर 2015

अंताल्या (टर्की)

सितम्बर 2016

हांगझू (चीन)

7-8 जुलाई, 2017

हैम्बर्ग (जर्मनी)

30 नवम्बर-1 दिसम्बर, 2018

ब्यूनस आयर्स (अर्जेन्टीना)

28-29 जून, 2019

ओसाका (जापान)

21-22 नवम्बर, 2020

रियाद (सऊदी अरब)

2021

इटली (प्रस्तावित)

2022

इण्डोनेशिया (प्रस्तावित)

2023

भारत 

2024

ब्राजील (प्रस्तावित)


 Also Read....

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.