देबरीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य जानकारी । Debrigarh Wildlife Sanctuary GK in Hindi

 देबरीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य जानकारी 

(Debrigarh Wildlife Sanctuary GK in Hindi)

देबरीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य जानकारी  (Debrigarh Wildlife Sanctuary GK in Hindi)


 

देबरीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य 


 

  • देबरीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य ओडिशा के बरगढ़ ज़िले में हीराकुंड बांध (महानदी नदी) के निकट स्थित है और 346.91 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को कवर करता है। 
  • यह पूर्व और उत्तर में विशाल हीराकुंड जलाशय से घिरा है। 
  • देबरीगढ़ 8 फरवरी, 1985 को वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया गया था। 
  • यह ओडिशा राज्य में वन्यजीवों और इनके आवास के स्वस्थाने (इन-सीटू) संरक्षण के लिये एक महत्त्वपूर्ण स्थल है।
  •  देबरीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में शुष्क पर्णपाती वन हैं।  
  •  देबरीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य चार सींग वाला मृग, भारतीय तेंदुआ, भारतीय हाथी, सांभर, चीतल, गौर आदि पाये जाते हैं । 
  • विगत दिवस ओडिशा सरकार ने देबरीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य (Debrigarh Wildlife Sanctuary) में चार शून्य-कनेक्टिविटी गाँवों से लगभग 420 परिवारों को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।

 

राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्यजीव अभयारण्य

  1. भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान 
  2. सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान 


वन्यजीव अभयारण्य 

  1. बदरमा वन्यजीव अभयारण्य 
  2. चिलिका (नलबण द्वीप) वन्यजीव अभयारण्य 
  3. हदगढ़ वन्यजीव अभयारण्य 
  4. बैसीपल्ली वन्यजीव अभयारण्य 
  5. कोटगढ़ वन्यजीव अभयारण्य 
  6. नंदनकानन वन्यजीव अभयारण्य 
  7. लखारी घाटी वन्यजीव अभयारण्य 
  8. गहिरमाथा (समुद्री) वन्यजीव अभयारण्य

Related Post.....









No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.