पूर्वाग्रह का प्रभाव | पूर्वाग्रह के धनात्मक प्रभाव | पूर्वाग्रह के नकारात्मक प्रभाव |(Effects of Prejudice)

पूर्वाग्रह का प्रभाव (Effects of Prejudice)
पूर्वाग्रह के धनात्मक प्रभाव 
पूर्वाग्रह के नकारात्मक प्रभाव

पूर्वाग्रह का प्रभाव | पूर्वाग्रह के धनात्मक प्रभाव | पूर्वाग्रह के नकारात्मक प्रभाव |(Effects of Prejudice)


 पूर्वाग्रह का प्रभाव

  • पूर्वाग्रह एक ऐसी मनोवृत्ति (attitude) हैजो स्वीकारात्मक (positive) भी होती है तथा नकारात्मक (Negative) भी होती है। परन्तु अधिकतर मनोवैज्ञानिकों ने इसमें नकारात्मक प्रवृत्ति की प्रधानता को ही स्वीकार किया है इसलिए इन लोगों ने नकारात्मक मनोवृत्ति को ही पूर्वाग्रह मान लिया है। जैसे- किसी चीज के दो पक्ष (aspect) होते हैंउसी ढंग से पूर्वाग्रह के भी दो पक्ष है।

 

पूर्वाग्रह के धनात्मक प्रभाव 


  • पूर्वाग्रह में सबल समूह के सदस्यों में एक-दूसरे के प्रति स्वीकारात्मक मनोवृत्ति (Positive attitude) होती है परन्तु अलाभान्वित समूह के सदस्यों के प्रति नकारात्मक मनोवृत्ति (Negative attitude) होती है। इसका एक विशेष लाभ यह होता है कि सबल समूह के सदस्यों में एकता तथा भाईचारे का सम्बन्ध तेजी से जगता है।

 

  • पूर्वाग्रह द्वारा व्यक्ति की दमित इच्छाओं की संतुष्टि होती हैं। समाज के सबल या लाभान्वित समूह निर्बल या अलाभन्वित समूह के प्रति अपनी दमित इच्छाओं जिसमें घृणाबैर भाव आदि की प्रधानता होती है की संतुष्टि कर सकते हैं।

 

  • पूर्वाग्रह से सबल समूह के सदस्यों में श्रेष्ठता की भावना उत्पन्न होती है तथा प्रतिष्ठा आवश्यकता की संतुष्टि होती है। उच्च जाति के लोगों के पिछड़ी जाति एवं दलितों के प्रति जातीय पूर्वाग्रह विकसित होने से उनमें श्रेष्ठता की भावना जागती है एवं साथ ही साथ उनकी प्रतिष्ठा आवश्यकता की संतुष्टि होती हैं।

 

  • सेकर्ड एवं बैकमेन (Secred & Backman 1974) ने यह बतलाया कि पूर्वाग्रह से आर्थिक लाभ भी होता है। अगर कोई कर्मचारी यह देखता है कि उसका तात्कालिक बॉस (Immediate Boss) किसी व्यक्ति के प्रति नकारात्मक मनोवृत्ति दिखलाने से खुश होता है तो वह तुरन्त उस व्यक्ति के प्रति पूर्वाग्रही (Prejudiced) होकर अपने बॉस खुश कर देता है और अपनी पदोन्नति या अन्य लाभ प्राप्त कर लेता है।

 

  • पूर्वाग्रह द्वारा समाज के लाभान्वित समूह को अपनी निराशा तथा कुण्ठा को दूर करने में सहायता मिलती है। प्रायः ऐसे समूह के सदस्य निर्बल समूह या अलाभान्वित समूह के सदस्यों से आक्रमणकारी व्यवहार कर अपने अंदर की निराशा एवं कुंठा को दूर करते हैं।

 

पूर्वाग्रह के नकारात्मक प्रभाव

 

  • पूर्वाग्रह के कारण ही सरकार एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा चलाये गये मानव कल्याण कार्यक्रम अभी तक अपने लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर सके हैं।

 

  • पूर्वाग्रह से सामाजिक संघर्ष में वृद्धि होती है। पूर्वाग्रह के कारण ही हमें अक्सर हिन्दू-मुस्लिम दंगे एवं अन्य जाति दंगे देखने को मिलते हैं। पूर्वाग्रह के कारण हिन्दू मुसलमान को तथा मुसलमान हिन्दू को घृणा एवं शक की निगाह से देखते हैं तथा भावना धीरे-धीरे एकत्रित होकर दंगों के रूप में प्रस्फुटित होती है।

 

  • पूर्वाग्रह से राष्ट्रीय एकता के मार्ग में काफी कठिनाई होती है। विभिन्न तरह के पूर्वाग्रहों के कारण विभिन्न सम्प्रदाय के लोग आपस में घनिष्ठ सम्बन्ध नहीं स्थापित कर पाते हैं। फलत: राष्ट्रीय अखण्डता के तहत चलाई जाने वाली परियोजनाओं को अभी तक काफी सफलता नहीं मिल पायी है।

 

  • पूर्वाग्रह से सामाजिक विघटन होता है। भिन्न-भिन्न तरह के पूर्वाग्रहों जैसे जातीय पूर्वाग्रहसाम्प्रदायिक पूर्वाग्रहधर्म से सम्बन्धित पूर्वाग्रहों के कारण समाज उत्तरोत्तर खण्डित होता चला जाता है और प्रत्येक खण्ड में सामाजिक दूरी बढ़ती जाती है।

Also Read.....

पूर्वाग्रह की विशेषताएँ

पूर्वाग्रह एवं विभेद 

 पूर्वाग्रह और विभेद में अन्तर

 पूर्वाग्रह के प्रकार

पूर्वाग्रह के कारण, संज्ञानात्मक उपागम विधि

 पूर्वाग्रह का परिस्थितिजन्य उपागम 

 पूर्वाग्रह के कारण :  मनोगतिकी उपागम

पूर्वग्रह के कारण  : सामाजिक सांस्कृतिक उपागम

 पूर्वाग्रह के कारण : ऐतिहासिक उपागम

पूर्वाग्रह एवं विभेद को कम करने की विधियाँ 

 पूर्वाग्रह एवं विभेद की विशेषताएँ 

पूर्वाग्रह की माप

पूर्वाग्रह का प्रभाव 

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.