भारत के राष्ट्रीयकृत बैंक | भारत के राष्ट्रीय बैंक |राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या 2021


राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या 2021 

भारत के राष्ट्रीय बैंक


  • 19 जुलाई, 1969 को एक आर्डिनेंस जारी करके सरकार ने देश के 14 बड़े निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया। जिस आर्डिनेंस के ज़रिये ऐसा किया गया वह बैंकिंग कम्पनीज आर्डिनेंसकहलाया.
  • जुलाई 1969 को देश में बैंकों की सिर्फ 8322 शाखाएं थीं। 2020 के आते आते यह आंकड़ा लगभग एक लाख का हो गया।
  • बैंकिंग को गांवों तक पहुँचने के उदेश्य से 1975 में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना की गई। शुरू में इनकी संख्या 5 थी जो बढ़कर 196 हो गई लेकिन इनके मर्जेर की प्रकिर्या में आज देश में 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक हैं जिनकी लगभग 22000 शाखाएं हैं।
  • 1980 में बैंकों के राष्ट्रीयकरण का दूसरा दौर चला जिसमें और छह निजी बैंकों को सरकारी कब्ज़े में लिया गया। इसके विपरीत 1994 में नये प्राइवेट बैंकों का युग प्रारम्भ हुआ ।
  • देश में 8 न्यू प्राइवेट जनरेशन बैंक काम कर रहे हैं। 2018 में सरकार ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक की स्थापना की जिसका मकसद पोस्ट ऑफिस के नेटवर्क का इस्तेमाल करके बेंकिंग को गाँव गाँव तक पहुंचना था ।
  • 2008 में स्टेट बैंक ऑफ़ सौराष्ट्र, 2010 में स्टेट बैंक ऑफ़ इंदौर और 2017 में बाकि पांच एसोसिएट बैंकों का स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया में विलय किया गया ।
  • वर्ष 2019 में तीन बैंकों, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक का विलय किया गया ।
  • 1 अप्रैल 2020 से 6 बैंक सिंडीकेट बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, कारपोरेशन बैंक और आंध्रा बैंक का अस्तित्व समाप्त हो गया है । इन बैंकों को 4 बैंकों में मर्जर कर दिया गया है । जो 4 बैंक होंगे केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया।

 वर्तमान में भारत राष्ट्रीय बैंक 

वर्तमान में  सरकारी क्षेत्र बैंक की संख्या 12 है जो इस प्रकार हैं


भारत के राष्ट्रीयकृत बैंक की सूची  List of Public Sector Bank in India

Public Sector Bank Headquarter Tag Line
1. पंजाब नेशनल बैंक  New Delhi The Name you can Bank Upon
2.इंडियन बैंक  Chennai Your Tech-friendly bank
3.स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया Mumbai With you all the way, Pure Banking Nothing Else, The Nation’s banks on us
4. केनरा बैंक Bangalore Together we can
5. यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया

Mumbai Good people to bank with
6. इण्डियन ओवरसीज बैंक (IOB) Chennai Good people to grow with
7. यूको बैंक  Kolkata Honors Your Trust
8. बैंक ऑफ महाराष्ट्र Pune One Family One Bank
9. पंजाब एंड सिंध बैंक  Rajendra Place, New Delhi Where Service Is A Way Of Life
10.बैंक ऑफ इंडिया  Mumbai Relationships beyond Banking
11. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया  Mumbai Central To you Since 1911, Build A Better Life Around Us
12. बैंक ऑफ बड़ोदा  Gujarat India’s International Bank





विषय सूची 









1 comment:

Powered by Blogger.