मध्यप्रदेश की जनसंख्या सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर | MP Population Question Answer

 

मध्यप्रदेश की जनसंख्या सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

| MP Population Question Answer


प्रश्न-  म.प्र. के अस्तित्व (1956) में आने के बाद वर्ष 2011 की जनगणना म.प्र. के किस क्रम की जनगणना थी ?

उत्तर- छटवी जनगणना


प्रश्न- 2011 की जनगणना के आधार पर म.प्र. का जनसंख्या की दृष्टि से देश में कौन सा स्थान है ?

उत्तर- छटवा 6th


प्रश्न-  तेलंगाना के गठन के बाद जगनणना में म.प्र. का भारत में कौन सा स्थान है ?

उत्तर- पांचवा


प्रश्न- मध्यप्रदेश की जनसंख्या देश की जनसंख्या का कितने प्रतिशत है ?

उत्तर- 5.99 प्रतिशत


प्रश्न-  मध्यप्रदेश की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जातियों SC का प्रतिशत कितना है ?

उत्तर-  15.60 प्रतिशत


प्रश्न- मध्यप्रदेश की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जन जातियों ST का प्रतिशत कितना है ?

उत्तर- 21.10 प्रतिशत


प्रश्न- मध्यप्रदेश की कुल जनसंख्या में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत कितना है ?

उत्तर- 27.60 प्रतिशत


प्रश्न- मध्यप्रदेश की कुल जनसंख्या में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत कितना है ?

उत्तर- 72.40 प्रतिशत


प्रश्न-  मध्यप्रदेश के सर्वाधिक जनंसख्या वाले जिले इंदौर की जनंसख्या कितनी है ?

उत्तर-  32,76,697


प्रश्न- मध्यप्रदेश के न्यूनतम जनंसख्या वाले जिले निवाड़ी की जनंसख्या कितनी है ?

उत्तर- 4,01000

प्रश्न- मध्यप्रदेश में पुरूष जनसंख्या का प्रतिशत कितना है ?

उत्तर-  51.70 प्रतिशत

प्रश्न-  मध्यप्रदेश में महिला जनसंख्या का प्रतिशत कितना है ?

उत्तर- 48.30 प्रतिशत

प्रश्न- मध्यप्रदेश का लिंगानुपात कितना है ?

उत्तर- 931 (राष्ट्रीय लिंगानुपात 943)

प्रश्न- मध्यप्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है ?

उत्तर- बालाघाट (1021)

प्रश्न- मध्यप्रदेश का न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है ?

उत्तर- भिण्ड (837)

प्रश्न-  मध्यप्रदेश की नगरीय जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है ?

उत्तर- 25.70 प्रतिशत

प्रश्न- मध्यप्रदेश की ग्रामीण जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है ?

उत्तर- 18.4 प्रतिशत

प्रश्न- मध्यप्रदेश की जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है ?

उत्तर- 20.30 प्रतिशत (17.7% India)

प्रश्न-  मध्यप्रदेश में न्यूनतम जनसंख्या वृद्धि दर किस जिले की है ?

उत्तर- अनूपपुर (12.3 प्रतिशत)

प्रश्न- मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व कितना है ?

उत्तर- 236 व्यक्ति (382 व्यक्ति भारत का )

प्रश्न- मध्यप्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला शहर कौन सा है ?

उत्तर- भोपाल (855)

प्रश्न- मध्यप्रदेश में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला शहर कौन सा है ?

उत्तर- डिंडोरी (94)

प्रश्न-  मध्यप्रदेश का सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन सा है ?

उत्तर-  डिंडोरी (95.4 प्रतिशत)

प्रश्न- मध्यप्रदेश का न्यूनतम ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन सा है ?

उत्तर- भोपाल (19.1 प्रतिशत)

प्रश्न- मध्यप्रदेश में शिशु जनसंख्या का प्रतिशत कितना है ?

उत्तर- 14.5 प्रतिशत

प्रश्न- मध्यप्रदेश में शिशु लिंगानुपात कितना है।

उत्तर-  918

प्रश्न- मध्यप्रदेश में शिशु वृद्धि दर कितने प्रतिशत है ?

उत्तर-  0.25 प्रतिशत 

प्रश्न-  शिशु जनसंख्या में मध्यप्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?

उत्तर-  4th

प्रश्न- जनसंख्या घनत्व के अनुसार मध्यप्रदेश का देश में कौन सा स्थान है ?

उत्तर-  17 वाॅ

प्रश्न- लिंगानुपात के अनुसार मध्यप्रदेश का देश में कौन सा स्थान है ?

उत्तर- 18 वाॅ

प्रश्न- शिशु लिंगानुपात के अनुसार मध्यप्रदेश का देश में कौन सा स्थान है ?

उत्तर- 19 वाॅ

प्रश्न- साक्षरता के अनुसार मध्यप्रदेश का देश में कौन सा स्थान है ?

उत्तर-  21 वाॅ स्थान

प्रश्न- मध्यप्रदेश की सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाला दशक कौन सा था ?

उत्तर-  1961-1971

प्रश्न- मध्यप्रदेश की न्यूनतम जनसंख्या वृद्धि दर वाला दशका कौन सा था ?

उत्तर- 1911-1921

प्रश्न- मध्यप्रदेश में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहर कौन से हैं ?

उत्तर- इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर (4 नगर)

प्रश्न- मध्यप्रदेश में 1 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहर कितनेे हैं ?

उत्तर- 33 (2001 में 25 थे)

प्रश्न- 2013 में प्रकाशित अंतिम आंकडो के अनुसार म.प्र. की जनसंख्या कितनी है ?

उत्तर- 72626809 ( 7 करोड़, 26 लाख, 26 हजार 809)


For Details Study ....

मध्यप्रदेश की जनगणना 2011  

मध्यप्रदेश की जनसंख्या

मध्यप्रदेश में साक्षरता

मध्यप्रदेश में जनसंख्या वृद्धि

मध्यप्रदेश में जनसंख्या घनत्व

मध्यप्रदेश में लिंगानुपात

You May Also Like






















No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.