MP GK Question Answer | Part 04


mp gk qestion answer

Q- मालती माधव नामक नाटक की रचना किसने की थी?
भवभूति

Q- भगवान आदिनाथ की प्रतिमा जो बावनगजा के नाम से जानी जाती है, किस जिले में स्थित है?
बड़वानी

Q- मध्यप्रदेश के सरसो उत्पादक जिले कौन से हैं ?
भिंड एवं मुरैना

Q- प्रदेश के किस शहर का नाम दशपुर है ?
मंदसौर

Q- राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय कहां पर स्थित है?
भोपाल

Q- मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
न्यायमूर्ति एम. हिदायतउल्लाह

Q- राजा रमन्ना सेंटर फाॅर एडवांस टेक्नोलाॅजी कहां स्थित है?
इंदौर (सीएट)

Q-एन.सी.सी. प्रशिक्षण महाविद्यालय मध्यप्रदेश में कहां पर स्थित है?
ग्वालियर

Q- काॅलेज ऑफ काम्बेट कहां स्थित है ?
महू (मध्यप्रदेश)

Q-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं ?
ऐनी बेंसेट 1917

Q- तानसेन का मूल नाम क्या था ?
रामतनु पांडे

Q- कान्हा नेशनल पार्क किस जिले में स्थित है ?
मंडला

Q-नर्मदा नदी का उद्गम स्थल कहां है ?
अमरकंटक

Q-उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
राष्ट्रपति

Q-मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ कहां पर है ?
जबलपुर

Q-वर्ष 2008 में म.प्र. में कौन से दो जिले गठित किये गये थे?
सिंगरौली एवं अलीराजपुर

Q- भारतीय मानक समय देशांश के निकटम मध्यप्रदेश का कौन सा जिला है ?
रीवा

Q-मध्यप्रदेश में संस्कृत विश्वविद्यालय कहां पर स्थित है ?
उज्जैन

Q-राज्य महिला आयोग का गठन कब हुआ था ?
23 मार्च 1998

Q-मध्यप्रदेश की सर्वाधिक सीमा किस राज्य से संपर्क में है ?
उत्तरप्रदेश

Q- 1 नंवबर 1956 को मध्यप्रदेश में जिलों की संख्या कितनी थी ?
43

Q-जनंसख्या की दृष्टि से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?
इंदौर

Q-मालवा के पठार की सबसे उंची चोटी कौन सी है ?
सिगार

Q-बेतवा नदी का उदगम कहां से हुआ है?
रायसेन के कुमरागांव से उद्गमित

Q- जीवश्म राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश में कहां पर स्थित है ?
डिंडोरी

Q-मध्यप्रदेश का सबसे छोटा अभ्यारण कौन सा है ?
रालामंडल

Q-मध्यप्रदेश का राजकीय पक्षी कौन सा है ?
दूधराज

Q-चंबल नदी का उद्गम किस कहां से हुआ है ?
महू (इंदौर) के जानापाव की पहाड़ी से

Q- दक्षिण भारत की द्रविड़ियन शैली का मंदिर मध्यप्रदेश में कहां हैं ?
तेली का मंदिर ग्वालियर

Q- मुक्तागिरी तीर्थ क्षेत्र कहां है ?
दतिया

Q-भारत भवन, भोपाल की स्थापना कब हुई ?
1982

Q-मध्यप्रदेश का सबसे पूर्वी जिला कौन सा है ?
सिंगरौली

Q-जंतर मंतर  उज्जैन का निर्माता है ?
सवाइ जयसिंह

Q-अमरकंटक से उत्खनित बाॅक्साइट को कहां भेजा जाता है ?
रेणुकूट (उत्तरप्रदेश)

Q-औद्योगिक विकास केन्द्र मालनपुर कहां पर स्थित है ?
भिण्ड

Q-औद्योगिक विकास केन्द्र मेघनगर कहां पर स्थित है ?
झाबुआ

Q-मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र कहां पर स्थित है ?
सोहागपुर

Q-चंदेरी (अशोकनगर) के किले का निर्माता कौन है ?
प्रतिहार नरेश कीर्तिपाल

Q-केन नदी का उद्गम कहां से हुआ है ?
कटनी जिले के कैमूर पर्वत से

Q-मध्यप्रदेश का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ?
कान्हा

Q-ओरछा (निवाड़ी) में किस वंश का शासन था ?
बंुदेला (ओरछा का दुर्गा राजा वीरसिंह देव बंुदेला ने करवाया था)

Q-बेवर क्या है ?
एक प्रकार की कृषि पद्धति है

Q-भगोरिया हाट किस जनजाति से संबंधित है ?
भील

Q-मैहर मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
सतना

Q-भरहुत स्तूप कहाँ है ?
सतना

Q-तानसेन का जन्म कहां हुआ था ?
बेहट (ग्वालियर) में

Q-लोक कवि ईसुरी का जन्म कहां हुआ था?
मेंढकी ग्राम, झांसी

Q-विदिशा की उदयगिरी की गुफा का संबंध  किस काल से है ?
गुप्तकाल

Q-शंकराचार्य की गुफा कहा हैं ?
ओंकारेश्वर

Q-मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी भोपाल की स्थापना कब हुई थी ?
1969

Q-जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय कहां है ?
जबलपुर

Q-आल्हा खण्डकी रचना किसने की है ?
जागनिक

Q-मध्यप्रदेश का शीर्ष प्रतिनिधि लोकनाट्य कौन सा है ?
माच

Q-स्वांग किस क्षेत्र का लोकनाट्य है ?
बुँदेलखण्ड का

Q-अलाउद्दीन खान किसके शिष्य थे ?
हाबू दत्त

Q-दमोह क्षेत्र का प्राचीन नाम क्या है ?
तुंडीकर

Q-महाजनपद काल (लगभग 600 ई.पू.) में अवंति की राजधानी क्या थी ?
महिष्मती

Q-हिन्दी का पहला नाटका ‘‘आनंद रघुनंदन‘‘ किसने लिखा था?
रीवा नरेश विश्वनाथ सिंह

Q-मध्यप्रदेश की प्रमुख जनजाति कौन सी है ?
भील

Q-गोल-गधेड़ोउत्सव का संबंध किस जनजाति से है ?
भीलों में परीक्षा विवाह के तहत गोल गधेड़ो उत्सव होता है।

Q-किस जनजाति में सेवा विवाह की प्रथा है ?
गोंड एवं बैगा जनजाति

Q-महामुत्युंजय का मेला कहां लगता है ?
रीवा

Q-सिंगाजी का मेला कहां लगता है ?
पिपल्या खरगोन

Q-मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा प्रदत्त किया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान कौन सा है ?
महात्मा गांधी सम्मान

Q-अमीर खाॅ समारोह मनाया जाता है ?
अलाउ्दीन खाॅन संगीत अकादमी द्वारा इंदौर

Q-उर्मिला महाकाव्य के रचनाकार कौन हैं ?
बालकृष्ण शर्मा नवीन

Q-डिंडोरी जिले का गठन कब हुआ था ?
25 मई 1998 को मंडला से पृथक होकर डिंडोरी जिले का गठन हुआ था।

Q-मध्यप्रदेश का न्यूूनतम जनघनत्व वाला जिला कौन सा है ?
डिंडोरी

Q-पंतगगढ़ मध्यप्रदेश के किस जिले में है ?
पंतगगढ़ प्रदेश के डिंडोरी जिले में स्थित है जो पारंपरिक चित्रकला के लिये प्रसिद्ध है।

Also Read....

MP-PSC Study Materials 
MP PSC Pre
MP GK in Hindi
MP One Liner GK
One Liner GK 
MP PSC Main Paper 01
MP PSC Mains Paper 02
MP GK Question Answer
MP PSC Old Question Paper

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.