MP GK Question Answer | Part 04


mp gk qestion answer

Q- मालती माधव नामक नाटक की रचना किसने की थी?
भवभूति

Q- भगवान आदिनाथ की प्रतिमा जो बावनगजा के नाम से जानी जाती है, किस जिले में स्थित है?
बड़वानी

Q- मध्यप्रदेश के सरसो उत्पादक जिले कौन से हैं ?
भिंड एवं मुरैना

Q- प्रदेश के किस शहर का नाम दशपुर है ?
मंदसौर

Q- राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय कहां पर स्थित है?
भोपाल

Q- मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
न्यायमूर्ति एम. हिदायतउल्लाह

Q- राजा रमन्ना सेंटर फाॅर एडवांस टेक्नोलाॅजी कहां स्थित है?
इंदौर (सीएट)

Q-एन.सी.सी. प्रशिक्षण महाविद्यालय मध्यप्रदेश में कहां पर स्थित है?
ग्वालियर

Q- काॅलेज ऑफ काम्बेट कहां स्थित है ?
महू (मध्यप्रदेश)

Q-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं ?
ऐनी बेंसेट 1917

Q- तानसेन का मूल नाम क्या था ?
रामतनु पांडे

Q- कान्हा नेशनल पार्क किस जिले में स्थित है ?
मंडला

Q-नर्मदा नदी का उद्गम स्थल कहां है ?
अमरकंटक

Q-उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
राष्ट्रपति

Q-मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ कहां पर है ?
जबलपुर

Q-वर्ष 2008 में म.प्र. में कौन से दो जिले गठित किये गये थे?
सिंगरौली एवं अलीराजपुर

Q- भारतीय मानक समय देशांश के निकटम मध्यप्रदेश का कौन सा जिला है ?
रीवा

Q-मध्यप्रदेश में संस्कृत विश्वविद्यालय कहां पर स्थित है ?
उज्जैन

Q-राज्य महिला आयोग का गठन कब हुआ था ?
23 मार्च 1998

Q-मध्यप्रदेश की सर्वाधिक सीमा किस राज्य से संपर्क में है ?
उत्तरप्रदेश

Q- 1 नंवबर 1956 को मध्यप्रदेश में जिलों की संख्या कितनी थी ?
43

Q-जनंसख्या की दृष्टि से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?
इंदौर

Q-मालवा के पठार की सबसे उंची चोटी कौन सी है ?
सिगार

Q-बेतवा नदी का उदगम कहां से हुआ है?
रायसेन के कुमरागांव से उद्गमित

Q- जीवश्म राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश में कहां पर स्थित है ?
डिंडोरी

Q-मध्यप्रदेश का सबसे छोटा अभ्यारण कौन सा है ?
रालामंडल

Q-मध्यप्रदेश का राजकीय पक्षी कौन सा है ?
दूधराज

Q-चंबल नदी का उद्गम किस कहां से हुआ है ?
महू (इंदौर) के जानापाव की पहाड़ी से

Q- दक्षिण भारत की द्रविड़ियन शैली का मंदिर मध्यप्रदेश में कहां हैं ?
तेली का मंदिर ग्वालियर

Q- मुक्तागिरी तीर्थ क्षेत्र कहां है ?
दतिया

Q-भारत भवन, भोपाल की स्थापना कब हुई ?
1982

Q-मध्यप्रदेश का सबसे पूर्वी जिला कौन सा है ?
सिंगरौली

Q-जंतर मंतर  उज्जैन का निर्माता है ?
सवाइ जयसिंह

Q-अमरकंटक से उत्खनित बाॅक्साइट को कहां भेजा जाता है ?
रेणुकूट (उत्तरप्रदेश)

Q-औद्योगिक विकास केन्द्र मालनपुर कहां पर स्थित है ?
भिण्ड

Q-औद्योगिक विकास केन्द्र मेघनगर कहां पर स्थित है ?
झाबुआ

Q-मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र कहां पर स्थित है ?
सोहागपुर

Q-चंदेरी (अशोकनगर) के किले का निर्माता कौन है ?
प्रतिहार नरेश कीर्तिपाल

Q-केन नदी का उद्गम कहां से हुआ है ?
कटनी जिले के कैमूर पर्वत से

Q-मध्यप्रदेश का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ?
कान्हा

Q-ओरछा (निवाड़ी) में किस वंश का शासन था ?
बंुदेला (ओरछा का दुर्गा राजा वीरसिंह देव बंुदेला ने करवाया था)

Q-बेवर क्या है ?
एक प्रकार की कृषि पद्धति है

Q-भगोरिया हाट किस जनजाति से संबंधित है ?
भील

Q-मैहर मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
सतना

Q-भरहुत स्तूप कहाँ है ?
सतना

Q-तानसेन का जन्म कहां हुआ था ?
बेहट (ग्वालियर) में

Q-लोक कवि ईसुरी का जन्म कहां हुआ था?
मेंढकी ग्राम, झांसी

Q-विदिशा की उदयगिरी की गुफा का संबंध  किस काल से है ?
गुप्तकाल

Q-शंकराचार्य की गुफा कहा हैं ?
ओंकारेश्वर

Q-मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी भोपाल की स्थापना कब हुई थी ?
1969

Q-जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय कहां है ?
जबलपुर

Q-आल्हा खण्डकी रचना किसने की है ?
जागनिक

Q-मध्यप्रदेश का शीर्ष प्रतिनिधि लोकनाट्य कौन सा है ?
माच

Q-स्वांग किस क्षेत्र का लोकनाट्य है ?
बुँदेलखण्ड का

Q-अलाउद्दीन खान किसके शिष्य थे ?
हाबू दत्त

Q-दमोह क्षेत्र का प्राचीन नाम क्या है ?
तुंडीकर

Q-महाजनपद काल (लगभग 600 ई.पू.) में अवंति की राजधानी क्या थी ?
महिष्मती

Q-हिन्दी का पहला नाटका ‘‘आनंद रघुनंदन‘‘ किसने लिखा था?
रीवा नरेश विश्वनाथ सिंह

Q-मध्यप्रदेश की प्रमुख जनजाति कौन सी है ?
भील

Q-गोल-गधेड़ोउत्सव का संबंध किस जनजाति से है ?
भीलों में परीक्षा विवाह के तहत गोल गधेड़ो उत्सव होता है।

Q-किस जनजाति में सेवा विवाह की प्रथा है ?
गोंड एवं बैगा जनजाति

Q-महामुत्युंजय का मेला कहां लगता है ?
रीवा

Q-सिंगाजी का मेला कहां लगता है ?
पिपल्या खरगोन

Q-मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा प्रदत्त किया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान कौन सा है ?
महात्मा गांधी सम्मान

Q-अमीर खाॅ समारोह मनाया जाता है ?
अलाउ्दीन खाॅन संगीत अकादमी द्वारा इंदौर

Q-उर्मिला महाकाव्य के रचनाकार कौन हैं ?
बालकृष्ण शर्मा नवीन

Q-डिंडोरी जिले का गठन कब हुआ था ?
25 मई 1998 को मंडला से पृथक होकर डिंडोरी जिले का गठन हुआ था।

Q-मध्यप्रदेश का न्यूूनतम जनघनत्व वाला जिला कौन सा है ?
डिंडोरी

Q-पंतगगढ़ मध्यप्रदेश के किस जिले में है ?
पंतगगढ़ प्रदेश के डिंडोरी जिले में स्थित है जो पारंपरिक चित्रकला के लिये प्रसिद्ध है।

Also Read....

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.