हाइड्रेट : ऊर्जा कैप्सूल | हाइड्रेट क्या है | ऊर्जा कैप्सूल क्या है | Hydrate Kya Hote Hain

  हाइड्रेट क्या है | ऊर्जा कैप्सूल क्या है 

हाइड्रेट क्या है | ऊर्जा कैप्सूल क्या है



हाइड्रेट : ऊर्जा कैप्सूल

  • वैज्ञानिकों के अनुसार धरती की ऊपरी परत और अंदर की परत में गैसों की ठोस अवस्था पाई जाती है, जो हाइड्रेट कहलाती है। 
  • यह ऐसा यौगिक है जिसमें ऊर्जा का विपुल भंडार है। इसी प्रकार के हाइड्रेट समुद्रों और महासागरों के नीचे भी विद्यमान है। 
  • वास्तव में कई प्रकार की हल्की गैसें यथा मीथेन, ईथेन, कार्बन डाईआक्साइड आदि एक निश्चित ताप एवं दाब पर जलवायु की उपस्थिति में ठोस यौगिक बनाने की क्षमता रखती है। हाइड्रेट का यह भंडार हमारी ऊर्जा समस्या को काफी हद तक हल कर सकते हैं।

 

  • विभिन्न परीक्षणों द्वारा यह जानकारी मिली है कि किसी दाव एवं उच्च दाब पर तलछट वाली चट्टानों में प्राकृतिक गैसें ठोस हाइड्रेट में बदल जाती हैं। 
  • ठोस हाइड्रेट को गर्म करने पर प्राकृतिक गैस का उत्सर्जन होता है जो ऊर्जा का अच्छा स्रोत है। महासागरों के वे भाग जहां परत की मोटाई कुछ मीटर से लेकर कुछ किमी. तक है, में हाइड्रेट की भरपूर मात्रा विद्यमान है ।
  • कैलिफोर्निया के समुद्रीय तट पर जहां सैकड़ों मीटर मोटाई की परत पाई जाती है, के 90 प्रतिशत भाग में हाइड्रेट की भारी मात्रा होने की पुष्टि वैज्ञानिकों ने की है। 
  • हाइड्रेट के अतिरिक्त समुद्र से प्राप्त होने वाले अनेक गैसीय तत्व यथा मीथेन, ईथेन, कार्बन डाइऑक्साइड आदि सागर की गहराइयों में विद्यमान हैं।
  • यह सत्य है कि गैसीय हाइड्रोकार्बन के इन भंडारों पर अभी शोध प्राथमिक स्तर पर है और इसे अभी कौतूहल की नजर से देखा जा रहा है। किन्तु इसमें दो राय नहीं है कि भविष्य में ये ऊर्जा के एक महत्त्वपूर्ण स्रोत के रूप में उभरकर हमारे सामने आयेंगे। 
  • ये यौगिक प्राकृतिक संपदा हैं जिनका बड़े पैमाने पर विश्लेषण करना बाकी है। साथ ही इनमें छिपी ऊर्जा की बड़ी मात्रा को सामने लाना वैज्ञानिकों के लिए एक चुनौती भरा काम है।


Also Read..

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.