MPPSC Mains 2 Liner Answer Third Paper 2014

MPPSC Mains 2 Liner Answer Third Paper 2014

MPPSC Mains 2 Liner Answer Third Paper 2014
 

अंकीय हस्ताक्षर (Digital Signature) 

  • उत्तर- यह एक गणितीय तकनीक है जिसका प्रयोग किसी संचार, सॉफ्टवेयर या डिजीटल दस्तावेज के प्रमापीकरण हेतु किया जाता है। 

पेटेंट (Patent) 

  • बौद्धिक सम्पदा अधिकारों को मान्यता देने का एक तरीका पेटेंट है। 

ऑप्टिकल फाइबर (Optical Fibre) 

  • प्रकाशिक तन्तु, पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के सिद्धान्त पर आधारित एक ऐसी युक्ति है, जिसके द्वारा प्रकाश सिग्नल को इसकी तीव्रता में बिना क्षय के एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्थानान्तरित किया जा सकता है, चाहे मार्ग कितना भी टेढ़ा-मेढ़ा हो। 

कम्प्यूटर वायरस (Computer Virus) 

  • एक छोटा अवैध प्रोग्राम जिसे क्रियान्वित करने पर वह कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर तथा सूचना को कुप्रभावित करता है।

 

कार्बन फुटप्रिन्ट्स (Carbon Footprints) 

  • कार्बन फुटप्रिंट मानवीय गतिविधियों के पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों को मापने का एक उपाय है। इसका मापन कार्बन डाइऑक्साइड इकाई में मापा जाता है।

 

नैनो रोबोट्स (Nano robots) 

  • नैनो रोबोट, नैनो आकार (10-9m) पर किसी विशेष कार्य के लिए बनाई गई मशीन है। 

पिन-कोड प्रणाली (Pin-Code System)

  • PIN का पूर्ण रूप Postal Index Number है। इसका उपयोग भारत में पोस्ट ऑफिस की नम्बरिंग के लिए किया जाता है। यह 6 अंकीय प्रणाली है। इसका आरम्भ 15 अगस्त, 1972 से हुआ है।  

अम्ल वर्षा (Acid Rain) 

  • जल वर्षा के साथ अम्ल के अनुपात को अम्ल वर्षा कहते हैं, जिसमें जल का PH-4 से कम हो जाता है। इसमें मानवजनित स्रोतों से निःसृत सल्फर डाइ ऑक्साइड वायुमण्डल में पहुँचकर जल से मिलकर सल्फेट तथा सल्फ्यूरिक एसिड को निर्माण करती है। 

जीनोम (Genome) 

  • जिनोम किसी जीव के पूर्ण DNA के समुच्चय को कहते हैं, इसमें उसके सभी जीन्स शामिल होते हैं। 

लाइकेन (Lichen) 

  • लाइकेन संयुक्त (Composite) जीव है जो एलगो या साइनोबैक्टीरिया या दोनों से बना होता है।

 

प्रदूषण से सम्बन्धित यूरो मानक (Euro Standard for Pollution) 

  • यह प्रदूषक उत्सर्जन की स्वीकार्य सीमा निश्चित करते हैं, विशेषकर यूरोपीय देशों में। प्रत्येक चरण के मानक पहले से ज्यादा कड़े होते हैं। उदाहरण के लिए EURO1, EURO2, EURO3, EURO4, EURO5, EURO6 आदि।

 

समस्थानिक (Isotopes) 

  • समान परमाणु क्रमांक परन्तु भिन्न परमाणु द्रव्यमानों के परमाणुओं को समस्थानिक कहते हैं। जिसमें प्रोटॉन की संख्या समान होती है किन्तु न्यूट्रॉन की संख्या भिन्न होती है।

 

जंग (मोरचा) लगना (Rusting Process) 

  • लोहे में जंग लगना रासायनिक परिवर्तन है, जिसमें फेरिसोफेरिक ऑक्साइड पदार्थ लगने के कारण लोहे का भार बढ़ जाता है, इसलिए लोहे को जंग से सुरक्षित रखने के लिए जस्ते की पतली परत चढ़ाई जाती है।

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.