विश्व पर्यावास दिवस 2022 : थीम इतिहास उद्देश्य महत्व |World Habitat Day (WHD 2022) theme
विश्व पर्यावास दिवस 2022 : थीम इतिहास उद्देश्य महत्व
विश्व पर्यावास दिवस कब मनाया जाता है ?
- वर्ष 1985 में संयुक्त राष्ट्र ने प्रत्येक वर्ष अक्तूबर माह के पहले सोमवार को विश्व पर्यावास दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। ( 2022- 03 अक्तूबर )
विश्व पर्यावास दिवस 2022 : थीम क्या है ?
- "Mind the Gap. Leave No One and Place Behind"
विश्व पर्यावास दिवस का उद्देश्य क्या है ?
- इस दिवस के आयोजन का प्राथमिक उद्देश्य दुनिया भर के सभी नागरिकों को शहरों और कस्बों के भविष्य को आकार देने की दिशा में उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है।
विश्व पर्यावास दिवस 2022 : थीम इतिहास उद्देश्य महत्व
- 04 अक्तूबर, को विश्व भर में ‘विश्व पर्यावास दिवस’ का आयोजन किया जाता है । यह दिवस मुख्य तौर पर मानव बस्तियों की स्थिति और पर्याप्त पर्यावास के मानवीय अधिकार पर ध्यान केंद्रित करता है। इस दिवस के आयोजन का प्राथमिक उद्देश्य दुनिया भर के सभी नागरिकों को शहरों और कस्बों के भविष्य को आकार देने की दिशा में उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है।
- गौरतलब है कि वर्ष 1985 में संयुक्त राष्ट्र ने प्रत्येक वर्ष अक्तूबर माह के पहले सोमवार को विश्व पर्यावास दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। पहली बार ‘विश्व पर्यावास दिवस’ वर्ष 1986 में मनाया गया था, जिसकी थीम ‘शेल्टर इज़ माइ राइट’ रखी गई थी।
- ध्यातव्य है कि प्रत्येक वर्ष विश्व के अलग-अलग शहरों द्वारा इसकी मेज़बानी की जाती है और पहले विश्व पर्यावास दिवस की मेज़बानी केन्या की राजधानी नैरोबी द्वारा की गई थी। संयुक्त राष्ट्र के आँकड़ों की मानें तो लगभग 1.8 बिलियन लोग पहले से ही झुग्गी बस्तियों और अनौपचारिक बस्तियों, अपर्याप्त आवास या दुनिया भर के शहरों में बेघर हैं।
- ज्ञात हो कि परिवहन, भवन, ऊर्जा और अपशिष्ट प्रबंधन लेखांकन आदि गतिविधियाँ शहरी क्षेत्रों में वैश्विक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन के लगभग 70 प्रतिशत हेतु उत्तरदायी हैं।
Post a Comment