मौलिक अधिकार एवं राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में अंतर स्पष्ट करें। Difference between Directive Principle and Fundamental Right

मौलिक अधिकार एवं राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में अंतर स्पष्ट करें।

 

Difference between Directive Principle and Fundamental Right

मौलिक अधिकार एवं राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में अंतर स्पष्ट करें। 

उत्तर- नीति निदेशक तत्व तथा मूल अधिकार में अन्तर 


(1) मौलिक अधिकार न्याय योग्य हैलेकिन निदेशक तत्व न्याय योग्य नहीं है। अर्थात यदि किसी व्यक्ति के मूल अधिकार का उल्लंघन होता हैतो वह व्यक्ति न्यायालय की शरण ले सकता है। जबकि नीति निदेशक तत्वों का राज्य द्वारा उल्लंघन होने पर उन्हें न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती।

 

(2) मौलिक अधिकार निषेधात्मक है, जिनके द्वारा राज्य के कुछ काम न करने का आदेश दिया गया है। जबकि निदेशक तत्व सकारात्मक हैं। 

(3) मौलिक अधिकार राजनीतिक लोकतंत्र की तथा नीति निर्देशक तत्व आर्थिक लोकतन्त्र की स्थापना करते हैं। 

(4) मौलिक अधिकारों को कुछ विशिष्ट परिस्थितियों में निलम्बित किया जा सकता हैजबकि राज्य के नीति निदेशक तत्वों को स्थगित या निलम्बित नहीं किया जा सकता हैं।

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.