संयुक्त उपक्रम क्या होते हैं | संयुक्त उपक्रम की विशेषताएं |Joint venture Business Kya Hai

संयुक्त उपक्रम क्या होते हैं  संयुक्त उपक्रम की विशेषताएं

संयुक्त उपक्रम क्या होते हैं | संयुक्त उपक्रम की विशेषताएं |Joint venture Business Kya Hai

संयुक्त उपक्रम व्यवसाय Joint venture Business Kya Hai

  • संयुक्त उपक्रम व्यवसाय का वह स्वरूप हैजिसमें दो अथवा दो से अधिक इकाइयां पूंजी लगाती हैं तथा व्यवसाय के परिचालन में भाग लेती हैं। यह संगठन निजीसरकारी संगठन अथवा विदेशी कम्पनी हो सकते हैं। 
  • संयुक्त उपक्रम व्यवसाय में व्यावसायिक इकाइयां विशिष्ट उद्देश्य के लिए एक दूसरे से जुड़ते हैं। इसके कारण कोषतकनीकी ज्ञान एवं प्रबन्ध कौशल का एकत्रीकरण हो जाता है। संयुक्त उपक्रम में पारितोषिक एवं जोखिम को इकाइयां आपस में बांट लेती हैं। उदाहरण के लिए जापान की सुजूकी लि. एवं भारत की मारूती लि. ने मिलकर मारुती सुजुकी इन्डिया लि. बनाई जो एक संयुक्त उपक्रम है ।

 

संयुक्त उपक्रम की विशेषताएं Features of Joint Venture 


1. उन्नत तकनीक की उपलब्धता:

  • जब दो या दो से अधिक कम्पनियां मिलती हैंतो उत्पादन की आधुनिकतम तकनीक का लाभ मिलता है। इससे लागत में कमी आती है, तथा गुणवत्ता में सुधार होता है ।

 

2. पूंजी का पूर्ण उपयोग तथा उत्पादन में वृद्धि

  • संयुक्त उपक्रम से पूँजी के अधिकतम उपयोग में सहायता मिलती है। इससे पूंजी तथा अन्य संसाधनों की कम से कम बर्बादी होती है।

 

3. संसाधनों एवं विशिष्टताओं का एकत्रीकरण

  • दो या अधिक कम्पनियों के संसाधनों एवं कार्यकुशलता का संयुक्त उपक्रम का गठन कर प्रभावी ढंग से उपयोग किया जा सकता है। इससे बड़े पैमाने पर उत्पादन होगा तथा बड़े पैमाने पर उत्पादन के लाभ इनको मिल सकेंगे।

 

4. नवीनीकरण

  • एक उच्च स्तरीय प्रतियोगी बाजार में दो उद्यमों के विचार एक तकनीक के नवीन विचार एवं उत्पादों की रचना में सहायक होते हैं।

 

5. जोखिम एवं पारितोषिक का बंटवारा 

  • जो उद्यम एक संयुक्त उपक्रम बनाने के लिए हाथ मिलाते हैंउनके लाभ में वृद्धि होगी जिसको वह आपस में बांटेंगे । संयुक्त उपक्रम के साझेदार व्यवसाय को होने वाली जोखिम को भी बांटते हैं।










No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.