पर्यावरण से संबंधित शब्दावली | पर्यावरण शब्दावली|Environmental Terminology

पर्यावरण से संबंधित शब्दावली | पर्यावरण शब्दावली
Environmental Terminology

पर्यावरण से संबंधित शब्दावली | पर्यावरण शब्दावली|Environmental Terminology


ग्रीन हाउस ऋण (Green House Debt)

  • इसे Carbon Debt भी कहा जाता है। यह किसी व्यक्ति , निगमित संस्थाओं, व्यवसायिक उद्यमों, सरकारी साधनों भौगोलिक समुदायों (Geographic Community) को दिया जाता है, जो अनुमति प्राप्त ग्रीन हाउस गैसों की मात्रा से ज्यादा का उत्पादन करती है।

 

ग्रीष्म-निष्क्रियता (Aestivation)

  • यह एक प्रकार की सुषुप्तावस्था है, जिसमें जीव उच्च तापमान या शुष्क परिस्थितियों (Arid condition) में असक्रियता तथा निम्न उपापचय दर (Low Metabolic Rate) को दर्शाते हैं। यह गर्म शुष्क मौसम में गर्मी तथा शुष्कता के कारण होता है। यह प्रक्रिया प्रायः ग्रीष्म ऋतु में होती है। अकशेरुकी (Invertebrate) तथा कशेरुकी (Vertebrate) जीव दोनों ही उच्च तापमान से हानि तथा शुष्कता के जोखिम से बचाव के लिए इस अवस्था में जाते है। स्थलीय ( Terrestrial ) तथा जलीय (Aquatic) प्राणियों दोनों में ही ग्रीष्म निंद्रा या ग्रीष्म निष्क्रियता (Aestivation) पायी जाती है।

 

चरम पारितंत्र (Climax Ecology)

  • ऐसा पारितंत्र जो एक स्थिर दशा तक पहुँच चुका है।

 

अम्ब्रेला समूह (Umbrella Group) : 

  • क्योटो प्रोटोकॉल को स्वीकार करने के लिए गैर-यूरोपीय संघ के विकसित देशों द्वारा बनाया गया लचीला गठबंधन है। इसकी कोई औपचारिक सदस्यता सूची नहीं है फिर भी इसमें शामिल देश है; जैसे- ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आइसलैण्ड, जापान, न्यूजीलैण्ड, नॉर्वे, रूस, यूक्रेन तथा अमेरिका। अम्ब्रेला प्रजातियाँ (Umbrella Species) : ऐसी प्रतिनिधि प्रजातियाँ जिनके संरक्षण अप्रत्यक्ष रूप से अन्य प्रजातियों का भी संरक्षण हो जाता है।

 

जैवमंडल (Biosphere) :

  • स्थलमंडल, जलमंडल तथा वायुमंडल जहाँ जीवित प्राणियों और वनस्पतियों के पाए जाने की संभावना होती है।

 

जैव-विविधता (Bio-diversity) :

  • किसी भी क्षेत्र में प्राप्त जीवित जीवों (पौधे, जीव-जंतु, कवक आदि) एवं सूक्ष्म जीवों की कुल संख्या को जैव-विविधता कहते हैं, अथवा किसी क्षेत्रफल में प्राप्त विभिन्न जीवों की संपूर्ण संख्या जैव- विविधता कहलाती है।

 

जलीय जीवनक्षेत्र

  • जैवमंडल का गैर-स्थलीय भाग जिसमें आर्द्रभूमि, झीलें, नदियां, ज्वार, नदमुख अन्तर्वारीय क्षेत्र, तटीय महासागर और खुला महासागर शामिल है।

 

जैवविविधता हॉटस्पॉट (Biodiversity Hotspot)  

  • ऐसे क्षेत्र जहाँ जैव विविधता की प्रचुरता के साथ स्थानिक प्रजातियों की भी प्रचुरता पायी जाती है।

 

क्लोरो-फ्लोरो-कार्बन (Chlorofluorocarbon) 

  • ऐसे यौगिक जिनके मीथेन, ईथेन और इथीलीन के प्रत्येक अणु में कम-से-कम एक फ्लोरीन परमाणु उपस्थित होता है, उन्हें क्लोरो-फ्लोरो कार्बन कहा जाता है। इनका उपयोग मुख्यतः फ्रीजर में प्रशीतक के रूप में, दुर्गंधनाशक तथा प्रसाधन निर्माण में भी किया जाता है।

 

कैनॉपी:

  • संलग्न वृक्षों के सिरों द्वारा सामूहिक रूप से निर्मित शाखाओं और पर्णिकाओं का एक छोटा या बड़ा सतत् आवरण।

 

कृषि वानिकी (Agro-forestry)

  • यह फसलों तथा मवेशियों के साथ वनों तथा झाड़ियों के संयोजन से मिले सक्रिय लाभों के उपयोग के लिए एकीकृत दृष्टिकोण है। यह अधिक विविधता, उत्पादकता, स्वास्थ्य, लाभप्रदत्ता तथा समावेशी भूमि - उपयोग पद्धतियों के सृजन के लिए कृषि तथा वानिकी तकनीक ( Agriculture and Forest Technologies) को आपस में जोड़ता है।

 

केल्सी फ्यूज (Calcifuge) : 

  • ऐसे पौधे, जो क्षारीय मृदा (AIkaline Soil) के प्रति असहनशील होते हैं।

 

कार्बन फुटप्रिंट (Carbon Footprint)

  • यह उन सभी ग्रीन हाउस गैसों की माप है जिसे व्यक्तिगत स्तर पर उत्पादित किया जाता है । यह एक टन या 1 किलोग्राम कार्बन डाइ-ऑक्साइड (CO,) की इकाई के बराबर है। कार्बन फुटप्रिंट दो भागों से बनता है

 

  1. प्राथमिक फुटप्रिंट (Primary Footprint); 
  2. द्वितीयक फुटप्रिंट (Secondary Footprint)

प्राथमिक फुटप्रिंट (Primary Footprint) : 

यह जीवाश्मीय ईधनों के दहन के कारण कार्बन-डाई-ऑक्साइड के प्रत्यक्ष उत्सर्जन की माप है, जिसमें घरेलू ऊर्जा उपयोग तथा परिवहन (कार तथा हवाईजहाज) भी शामिल है। इस पर सीधा नियंत्रण पाया जा सकता है।

 

द्वितीयक फुटप्रिंट (Secondary Footprint) 

  • यह संपूर्ण जीवनकाल के दौरान उत्पादों के उपयोग से अप्रत्यक्ष रूप से उत्सर्जित कार्बन-डाई-ऑक्साइड की माप है।

 

कार्बन डाइट (Carbon Diet)

  • जीवन स्तर के मानकों को कम किए बिना ग्रीन हाउस गैसों के उत्पादन में कमी के द्वारा जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करना कार्बन डाइट है।

 

ग्रीन टेक्स (Green Tax

  • पर्यावरण कर से तात्पर्य उन करों से है जो पर्यावरण की सतत् प्रक्रियाओं को बनाए रखने के लिए लगाए जाते है। 

ग्रीन बिजनेस

  • ऐसा उद्यम जिसका वैश्विक या स्थानीय पर्यावरण, समुदाय, समाज या अर्थव्यवस्था पर कोई नकारात्मक प्रभाव नही पड़ता है।

 

इकेड्स (Ekedes)

  • इसे कभी-कभी ईकोस्पीशीज भी कहा जाता है जो कि आनुवांशिक रूप से अलग-अलग भौगोलिक विविधता, की आबादी को प्रदर्शित करती है, जो विशिष्ट पर्यावरणीय स्थिति के लिए अनुकूल है ।

 

ऊर्जा पिरामिड (Energy Pyramid)

  • किसी निश्चित पारिस्थितिक तंत्र में आहार जाल के प्रत्येक पोषण स्तर पर प्रति इकाई क्षेत्र (वर्ग मीटर) में प्रति इकाई समय ( एक वर्ष ) में विभिन्न पोषण स्तरों पर उपयोग की गयी ऊर्जा की कुल मात्रा को प्रदर्शित करने वाले पिरामिड को ऊर्जा पिरामिड कहते हैं।

 

एरोसॉल (Aerosols) 

  • वातावरण में व्याप्त या निलंबित ठोस, द्रव या गैसीय कण।

 

एक्विफर (Aquifer) : 

  • चट्टान या रेत की एक भूमिगत परत जिसमें जल एकत्रित होता है।

 

एंडोसल्फान (Endosulfan) :

  • यह एक अति विषैला कीटनाशक, जिसका प्रयोग कीटों के आक्रमण से फसलों की सुरक्षा हेतु किया जाता है।

 

एमिशन रिडक्शन यूनिट (Emission Reduction Unit) :

  • यह एक क्योटो प्रोटोकॉल इकाई है जो एक मीट्रिक टन CO, के बराबर होती है। ERUS का उत्पादन उत्सर्जन में कमी या उत्सर्जन को खत्म करने के लिए संयुक्त कार्यान्वयन परियोजना ( Joint Implementation Project) के अंतर्गत किया जाता है ।

 

ओजोन छिद्र (Ozone hole): 

  • यह समतापमण्डल का वह भाग है, जहाँ ओजोन केन्द्रीकरण 220 डॉबसन यूनिट प्रति वर्ग सेंटीमीटर से कम होता है तथा यह प्रमुख रूप से अंटार्कटिक क्षेत्र के ऊपर पाया जाता है।

 
कार्बन डेटिंग (Carbon Dating) : 

  • वह विधि जिसके अंतर्गत किसी मृत जीव (जीवाश्म) की आयु की गणना की जाती है।

 

कार्बन तटस्थता (Carbon-Neutrality) :

  • ऐसे ईधन जिसके दहन से उत्पन्न कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा पौधों द्वारा अवशोषित की जाने वाली कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा के समान हो या उसा कम हो, कार्बन तटस्थता कहलाती है।

 

अम्लीय वर्षा (Acid Rain) : 

  • अम्लीय वर्षा वातावरण में सल्फर डाइऑक्साइड तथा नाइट्स ऑक्साइड के अवशोषण के परिणामस्वरूप होती है। इससे वर्षा जल अम्लीय हो जाता है। अम्लीय वर्षा का दुष्प्रभाव फलों, वृक्षों, नदियों तथा अन्य जल-स्रोतों एवं मछलियों, आदि पर पड़ता है।

 

अनुकूलन (Adaptation)

  • अनुकूलन शारीरिक या व्यावहारिक विशेषताओं के साथ एक अंतर्निहित आनुवंशिक गुण है जो इसके धारक की उसके पर्यावरण में अस्तित्व तथा पुनरुत्पादन की संभावनाओं में वृद्धि करता है।

 

आहार श्रृंखला (Food Chain) 

  • किसी निश्चित पारिस्थितिक तंत्र में विभिन्न पोषण स्तरों से आहार ऊर्जा के एक जीव से दूसरे जीव स्थानान्तरण के क्रम को आहार श्रृंखला कहते हैं ।

 

आक्रामक प्रजातियाँ (Alien Species) 

  • ऐसी प्रजातियाँ, जो अपने नवीन पर्यावरण में जीवित रहती हैं, पुनर्डत्पादन करती हैं तथा निवासी समुदाय पर अपना व्यापक प्रभाव रखती हैं।

 

अपघटक (Decomposers) : 

  • मृत पौधों, जन्तुओं तथा जैविक पदार्थों को अपघटित (सड़ाना-गलाना) करने वाले सूक्ष्म जीवों (जैसे बैक्टीरिया) को अपघटक कहते हैं।

 

आनुवांशिक रूप से संशोधित खाद्य (जीएम फूड ): 

  • जीव के जीन समूह में बाहरी जीनों को प्रविष्ट करवा कर एक जीव की आनुवांशिक संरचना का प्रत्यक्ष संशोधन करना।

 

इकोमार्क (Eco Mark) :

  • पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय कच्चे माल के प्रसंस्करण से लेकर विघटन के चरण तथा पर्यावरण अनुकूलन के लिए उत्पादों को इकोमार्क प्रदान करता है ।

 

ईकोटाइप (Ecotype) : 

  • इसे कभी-कभी ईको स्पीशीज (Ecospecies ) भी कहा जाता है, जो एक आनुवंशिक रूप से भिन्न प्रजाति को प्रदर्शित करती है।

 

ईकोटोप (Ecotope) :

  • यह पारिस्थितिकी रूप से एक अलग परिदृश्य है, जो मानचित्रण और परिदृश्य वर्गीकरण प्रणाली जैसी सुविधाओं से युक्त हो।

Also Read...

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.