मध्य प्रदेश का देश में प्रथम स्थान | First of India in MP

 मध्य प्रदेश का देश में प्रथम स्थान

मध्य प्रदेश का देश में प्रथम स्थान | First of India in MP


  

  • गेरू उत्पादन में म.प्र देश में प्रथम स्थान पर है।
  • प्रत्येक गाँव का मास्टर प्लान बनाने वाला म.प्र देश का प्रथम राज्य है.
  • पर्यटकों को एयर टैक्सी की सुविधा देने वाला म.प्र देश का पहला राज्य है.
  • विश्व की पहली भिली भाषा की फिल्म रुका हुआ फैसला की संपूर्ण सूटिंग म.प्र के झाबुआ जिले में की गयी । 
  • भारत में सती प्रथा के प्रथम साक्ष्य म.प्र के सागर जिले के एरण अभिलेख से प्राप्त हुए है.
  • देश का पहला शिव संग्रहालय राजधानी भोपाल के निकट स्थित प्रस्तावित है.
  • म.प्र पुरूष नसबंदी के मामले में देश में प्रथम स्थान पर है.
  • भोपाल एक्सप्रेस ( भोपाल से दिल्ली) देश की पहली ट्रेन है जिसे 2003 में (आई एस ओ) प्रमाण पत्र मिला.
  • म.प्र देश का पहला राज्य है जिसने बेरोजगारी भत्ता देने की व्यवस्था की है.
  • म.प्र देश का प्रथम राज्य है जिसने प्रत्येक जिले में उद्योग केन्द्र स्थापित किये है.
  • अनुसूचित जनजाति जनसंख्या की दृष्टि से म.प्र का देश में प्रथम स्थान पर है.
  • म.प्र के रीवा निवासी अवनी चतुर्वेदी देश की प्रथम तीन महिला फाइटर पॉयलेट है, जो वास्तविक रूप से फाईटर प्लेन उड़ाने वाली हैं, जिसकी घोषणा वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल अरूप साहा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर की गई थी.
  • देश का पहला दिव्यांग पार्क म.प्र के होशंगावाद में स्थापित किया गया है.
  • म.प्र के गुना जिले की विकास खण्ड आरोन के अंतर्गत आने वाले गाँव विसनखेड़ा में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत देश का पहला पक्का मकान आंवटित किया गया.
  • हबीबगंज स्टेशन (भोपाल) देश का पहला निजी सार्वजनिक भागीदारी से संचालित होने वाला रेल्वे स्टेशन है. इसका नाम अटल बिहारी के नाम से रखा जाएगा.
  • रेरा RERA-रियल स्ट्रेट रेग्यूकलेशन एण्ड डेवलपमेंट ऑथोरिटी बनाने वाला म.प्र देश का पहला राज्य है । 
  • देश का पहला भूगर्व एवं खनिज म्यूजियम म.प्र के ग्वालियर में खुलेगा.
  • दुनिया की पहली व्हाइट टाईगर सफारी म.प्र के सतना जिले के मुकुंदपुर में 3 अप्रेल 2016 से प्रारंभ हो गई.
  • कान्हा किसली भारत का ऐसा पहला टाईगर रिजर्व बन गया है जिसने अधिकारिक रूप से एक  शुभंकर जारी किया जिसका नाम भूरसिंह बारहसिंगा है.
  • हैप्पी नेस मंत्रालय आनंद की स्थापना करने वाला म.प्र देश का प्रथम राज्य है. 
  • ई-मेल नीति लागू करने वाला म.प्र देश का पहला राज्य है.
  • म.प्र के नीमच जिले में देश का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है.
  • दुनिया का पहला जनजाति सामुदायिक रेडियो केन्द्र म.प्र के अलीराजपुर जिले के ग्राम भाबरा आजाद नगर में खोला गया है.
  • लगातार पांचवी बार कृषि कर्मण आवार्ड प्राप्त करने वाला म.प्र देश का पहला राज्य है.
  •  भारत की पहली मलंखभ अकादमी म.प्र के उज्जैन जिले में खोली जायेगी.
  • किन्नर बोर्ड गठित करने वाला म.प्र देश का पहला राज्य है.
  • एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा दलहन अनुसंधान केन्द्र सीहोर जिले के अमलाहा स्थापित किया जायेगा.
  • देश का सबसे बडा अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क म.प्र के रीवा जिले की गुढ़ तहसील में स्थापित किया जा रहा है. PM INUAGRATED ON 20 JULY 2020
  • म.प्र के महेश्वर नगर के पर्यटन क्षेत्र सहस्त्र धारा में देश का पहली केनोंयिंग व कयाकिंग मैराथन चैम्पियनशिप आयोजित की गई.
  • देश का पहला माइक्रोचिप बनाने का प्लांट भोपाल में स्थापित किया जायेगा.
  • देश का पहला ट्रेक्सन अल्टरनेटर इंजन कारखाना म.प्र के विदिशा जिले में स्थापित होगा.
  • म.प्र का सतपुड़ा टाईगर रिजर्व बाघों का डीएनए टेस्ट कराने वाला देश का पहला नेशनल पार्क है.
  • भारत का प्रथम और विश्व का चौथा डेटा सेंटर पार्क क्लस्टर इंदौर में बनाया जा रहा है.
  • प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन विश्व में एकमात्र स्थान जहाँ सूर्य कर्क रेखा पर 21 जून को लंबवत् पडता है.
  • म.प्र का देश का प्रथम राज्य है जिसका अपना राज्य गान है, इसके रचियता वरिष्ठ पत्रकार श्री महेश श्रीवास्तव हैं.
  • आगर-मालवा जिले के सुसनेर क्षेत्र में विश्वका पहला गऊ अभ्याहरण स्थापित किया गया है. 
  • भारत का प्रथम ऑप्टीकल फाईबर कारखाना मंण्डीदीप में स्थापित है.
  • म.प्र हिन्दी भाषा में गजेटियर प्रकाशित करने वाला देश का प्रथम राज्य है.
  •  म.प्र देश का प्रथम राज्य है जिसने मानव अधिकार आयोग गठित किया है.
  • देश की एकमात्र चाय अकादमी भोपाल में है.
  • भारत का पहला पुरातत्व पार्क म.प्र के दमोह के संग्रामपुर में बनाया जा रहा है।
  • म.प्र देश प्रथम राज्य है जिसने ग्राम सभा की शुरूआत की.
  • देश का पहला कार्गो हवाई अड्डा म.प्र में स्थापित किया जा रहा है.
  • म.प्र का लाख उत्पादन में देश में पहला स्थान है.
  • नगरीय निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाला म.प्र देश का प्रथम राज्य है.
  • म.प्र के ओरछा में देश का पहला रामायण म्यूजियम स्थापित किया गया है.
  • सरकारी खरीद में आरक्षण लागू करने वाला म.प्र देश पहला राज्य है.
  • म.प्र ग्राम न्यायालय स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य है.
  • मोबाइल बैंक स्थापित करने वाला देश का प्रथम राज्य है.
  • भारत का प्रथम मानव संग्राहालय राजधानी भोपाल में है.

Also Read....

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.