जागेश्वरनाथ धाम मध्य
प्रदेश के दमोह ज़िले के बांदकपुर गाँव में स्थित है।
मंदिर का निर्माण दीवान
बालाजी राव चंदोरकर ने वर्ष 1711 में करवाया था।
इस मंदिर में स्थित
शिवलिंग को स्वयंभू माना जाता है, जो अनादि काल से यहाँ विराजमान है।
यह शिवलिंग चमत्कारी और
श्रद्धालुओं के लिये विशेष आस्था का केंद्र है।
जागेश्वरनाथ मंदिर कॉरिडोर महत्वपूर्ण तथ्य
यह कॉरिडोर देवश्री
जागेश्वरनाथ मंदिर को एक राष्ट्रीय स्तर के धार्मिक पर्यटन स्थल में परिवर्तित
करेगा।
इस कॉरिडोर निर्माण की
कुल प्रस्तावित लागत 100 करोड़ रुपए है। प्रथम चरण में 10 करोड़ रुपए की लागत से
निर्माण कार्य आरम्भ किया गया है।
प्रस्तावित कॉरिडोर में
संस्कृत विद्यालय तथा 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृतियाँ शामिल होंगी। यह मंदिर को
एक आध्यात्मिक-सांस्कृतिक परिसर का रूप देगा।
इस कॉरिडोर के निर्माण से
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे दमोह ज़िला एवं संपूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र
की सांस्कृतिक पहचान सशक्त होगी। साथ ही वाणिज्य एवं सेवाओं से जुड़े स्थानीय लोगों
को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे।
Post a Comment