विश्व प्रत्यायन दिवस 09 जून : उद्देश्य और महत्व |World Accreditation Day in Hindi

 विश्व प्रत्यायन दिवस 09 जून : उद्देश्य और महत्व

विश्व प्रत्यायन दिवस 09 जून : उद्देश्य और महत्व |World Accreditation Day in Hindi



विश्व प्रत्यायन दिवस 2022 : उद्देश्य और महत्व 


  • प्रतिवर्ष 09 जून को वैश्विक स्तर पर व्यापार एवं अर्थव्यवस्था में प्रत्यायन की भूमिका को रेखांकित करने एवं बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘विश्व प्रत्यायन दिवस’ का आयोजन किया जाता है। यह ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रयोगशाला प्रत्यायन सहयोग’ (ILAC) और ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रत्यायन फोरम’ (IAF) द्वारा स्थापित एक वैश्विक पहल है। भारत में प्रत्यापन संबंधी गतिविधियों की निगरानी ‘भारतीय गुणवत्ता परिषद’ (QCI) द्वारा की जाती है। 

  • भारत सरकार ने ‘भारतीय गुणवत्ता परिषद’ की स्थापना वर्ष 1997 में उद्योग संवर्द्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन एक स्वायत्त निकाय के तौर पर की थी। इस संगठन की स्थापना प्रत्यायन निकायों के लिये राष्ट्री य प्रत्यावयन ढाँचे की स्थापना करने एवं उनके प्रचालन करने के अलावा शिक्षास्वावस्य्वै  तथा गुणवत्ता संवर्द्धन के क्षेत्र में प्रत्यावयन उपलब्धक कराने के लिये की गई थी।

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.