विश्व ब्रेन टयूमर दिवस 08 जून : इतिहास उद्देश्य महत्व |World brain tumor day in Hindi

विश्व ब्रेन टयूमर दिवस 08 जून : इतिहास उद्देश्य महत्व  

विश्व ब्रेन टयूमर दिवस 08 जून : इतिहास उद्देश्य महत्व |World brain tumor day in Hindi



विश्व ब्रेन टयूमर दिवस : इतिहास उद्देश्य महत्व 

  • प्रतिवर्ष 08 जून को विश्व भर में ‘विश्व ब्रेन टयूमर दिवस’ का आयोजन किया जाता है। इस दिवस के आयोजन का प्राथमिक उद्देश्य आम जनमानस को ब्रेन टयूमर के बारे में जागरूक और उन्हें इस संबंध में यथासंभव शिक्षित करना है। 
  • विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस का आयोजन पहली बार वर्ष 2000 में लीपज़िग (जर्मनी) स्थित एक गैर-लाभकारी संगठन ‘जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन’ द्वारा किया गया था।
  • इस दिवस को दुनिया भर में ब्रेन ट्यूमर के रोगियों और उनके प्रियजनों के प्रति सम्मान प्रकट करने हेतु एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में घोषित किया गया था। ब्रेन ट्यूमर का आशय मस्तिष्क में असामान्य कोशिकाओं की वृद्धि से है।


ब्रेन ट्यूमर के मुख्यतः दो प्रकार होते हैं: 

कैंसरयुक्त ट्यूमर और गैर-कैंसरयुक्त ट्यूमर। इसमें कैंसरयुक्त ट्यूमर अधिक घातक होता है। ब्रेन ट्यूमर एक जानलेवा बीमारी हो सकती हैलेकिन पूरी तरह से इलाज योग्य है। ब्रेन ट्यूमर के कुछ सामान्य उपचारों में सर्जरीकीमोथेरेपीरेडियोथेरेपीएंटी-सीज़र दवास्टेरॉयड उपचार आदि शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.