हाथों के संधि संचालन के अभ्यास | Sandhi Sanchalan Abhyaas

हाथों के संधि संचालन के अभ्यास

 

हाथों के संधि संचालन के अभ्यास


i) मुष्ठिका बंध

 

i) मुष्ठिका बंध

मुष्ठिका बंध विधि-

 

  • हाथ को कंधे की सीध में ऊँचा उठाइए; 
  • कुहनी सीधी रखिए, 
  • अंगूठे को अंदर रखते हुए मुट्ठी बांधिये; 
  • श्वास लेते हुए खोलिए और श्वास छोड़ते हुए बांधिये

 

ii) मणिबंध नमन -

 

मणिबंध नमन विधि

 

हथेली को सीधी रखते हुए कलाई को ऊपर-नीचे मोड़ियेश्वास लेते हुए ऊपर की तरफश्वास छोड़ते हुए नीचे की तरफ मोड़िये ।

 

iii) मणिबंध चक्र


 

मणिबंध नमन

मणिबंध चक्र विधि

 

  • मुट्ठी बांध कर कलाई को गोल-गोल घुमाइये
  • एक श्वास में एक बारबाहर से अंदर फिर अंदर से बाहर कीजिए, 
  • 5-5 बार दोनों दिशाओं में कीजिएफिर थोड़ी देर का विश्राम कीजिए:
  • हथेलियों को जांघ के ऊपर रखिएभुजाओं में हल्की पीड़ा जो उत्पन्न हुई उसको अनुभव कीजिए ।

 

iv) कोहनीनमन

 

कोहनीनमन विधि

 

  • कोहनी को मोड़िये और खोलिएश्वास लेते हुए सामने की तरफश्वास छोड़ते हुए अपनी तरफ कंधे तक लाइए और ले जाइये; 
  • फिर बगल की तरफ लाइए और ले जाइये; 
  • सारी सजगता - सारी सक्रियता कोहनी के आसपास रखिए, 
  • फिर थोड़ी देर के लिए विश्राम कीजिए

 

v) स्कन्ध चक्र

 

स्कन्ध चक्र

स्कन्ध चक्र विधि

 

  • अंगुलियों को कंधे पर रखिएकोहनियों को स्कन्ध से गोल-गोल घुमाइये; 
  • श्वास लेते हुए छाती और हाथों को फैलाइयेश्वास छोड़ते हुए कोहनियों को मिलाइये; 
  • 5–5 बार पीछे से आगे और आगे से पीछे घुमाइये; 
  • पूरी चेतनापूरी सजगता कंधे के आसपास रखिए और फिर थोड़ी देर का विश्राम कीजिए ।

 

स) ग्रीवा संचालन

 

स) ग्रीवा संचालन

ग्रीवा संचालन विधि

 

  • श्वास लेते हुए गर्दन पीछेश्वास छोड़ते हुए गर्दन सामने की तरफ धीरे-धीरे घुमाइये; 
  • गर्दन में मूवमेंट दीजिएध्यान रहे गर्दन की नसें नाजुक होती हैंकहीं पर ज्यादा दबाव न पड़ेकही कोई ज्यादा न खिंच जाए; 
  • सामान्य गति में गर्दन आगे-पीछे लायेंफिर साइडवेज जैसे बगल झांकने जैसाश्वास लेते हुए पीछे और श्वास छोड़ते हुए आगे 5-5 बार फिर थोड़ी देर विश्राम करें। 
  • अब तक के अभ्यास को अनुभव कीजिए पूरा शरीर ऊर्जान्वितपूरा शरीर सक्रियबेहतर प्राण का संचार अनुभव कीजिएसक्रियताचैतन्यता अनुभव कीजिए। (संधि संचालन का अभ्यास समाप्त होता है।)

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.