विद्युत धारिता किसे कहते हैं । Electric Capacity in Hindi

 विद्युत धारिता (Electric Capacity) किसे कहते हैं 

विद्युत धारिता किसे कहते हैं । Electric Capacity in Hindi

 

विद्युत धारिता (Electric Capacity) किसे कहते हैं 

  • किसी चालक के विभव (Potential) में एकांक वृद्धि हेतु जितने आवेश की आवश्यकता होती हैआवेश की उस मात्रा को उस चालक की वैद्युत धारिता (electric capacity) कहते हैं। 

विद्युत धारिता (C) =आवेश (q) / विभव (v)  


विद्युत धारिता का S.I. मात्रक

  • विद्युत धारिता का S.I. मात्रक फैराडे (F) होता है। व्यवहार में माइक्रो फैराडे (uF) तथा पिको फैराडे (PF) का भी प्रयोग होता है। 
  • 1μF = 10 की घात माइनस 6 F 1PF = 10 की घात माइनस 12F। 

तात्पर्य यह कि -

यदि किसी चालक को एक कूलाम का आवेश दिया जाय तो उसका विभव एक वोल्ट बढ़ जाय तो उसकी धारिता एक फैराडे होगी। 

  • इसका मान चालक के पृष्ठीय क्षेत्रफल के अनुक्रमानुपाती होता है। 
  • इसके अलावा इसका मान चालक के आसपास के माध्यम व अन्य चालकों की उपस्थिति पर भी निर्भर करता है। 
  • यदि हवा या निर्वात में स्थित किसी चालक का वैद्युत विभव V वोल्ट हो तो 'E' (Epsilen) V विद्युतशीलता वाले माध्यम में v / Ɛ वोल्ट होगा। 
  • इसी प्रकार किसी चालक के समीप दूसरा चालक लाने से प्रेरण (induction) के फलस्वरूप पहले चालक का विभव कम हो जाने से उसकी धारिता में वृद्धि हो जाती है।
  • यदि समीप लाये गये चालक को भूसम्पर्कित कर दिया जाय तो पहले चालक के विभव में और कमी, फलस्वरूप धारिता में और वृद्धि हो जाती है।

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.