विश्व की प्रमुख फसलें और उनके उत्पादक देश |Major crops of the world and their producing countries

 

Major crops of the world and their producing countries


विश्व की प्रमुख फसलें और उनके उत्पादक देश
Major crops of the world and their producing countries

फसल उत्पादक देश
चावल चीन, भारत, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, थाईलैंड, म्यांमार
गेंहूँ चीन, भारत, अमेरिका, फ़्रांस, कनाडा, रूस, युक्रेन
मक्का अमेरिका, चीन, ब्राजील, मेक्सिको, भारत, पकिस्तान
तिलहन ब्राजील, चीन, अर्जेंटीना, भारत
मूंगफली चीन, भारत, अमेरिका, इंडोनेशिया, नाइजीरिया, ब्राजील, कोरिया
कपास चीन, अमेरिका, भारत, पाकिस्तान, सूडान, ब्राजील
जौ रूस, कनाडा, जर्मनी, स्पेन
जई रूस, कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया
सोयाबीन अमेरिका, ब्राजील, अर्जेंटीना, चीन
मोटे अनाज अमेरिका, चीन, भारत, रोमानिया
चाय भारत, चीन, श्रीलंका, केन्या, जापान, बांग्लादेश, तुर्की, युगांडा, मोजाम्बिक
चुकंदर रूस, फ़्रांस, जर्मनी, अमेरिका
कहवा ब्राजील, कोलम्बिया, ऑयबरी कोस्ट, मेक्सिको, केन्या, क्यूबा, भारत
रबर थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, भारत, श्रीलंका
तम्बाकू चीन, अमेरिका, भारत, ब्राजील, हंगरी, बुल्गारिया, क्यूबा, जिम्बोम्बे
नारियल मलेशिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड, नाइजीरिया
सूर्यमुखी रूस, युक्रेन, अर्जेंटीना, चीन, भारत
गन्ना भारत, ब्राजील, क्यूबा, चीन, इंडोनेशिया, अफ्रीका, मोरिशस, फिजी
  • गेंहूँ के उत्पादन में प्रथम स्थान पर चीन एवं दूसरे स्थान पर भारत है, तथा तीसरे स्थान पर अमेरिका है
  • चावल के उत्पादन में प्रथम स्थान पर चीन और दूसरे स्थान पर भारत है
  • मक्का के उत्पादन में प्रथम स्थान पर अमेरिका और दूसरे स्थान पर चीन है
  • कपास के उत्पादन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश: चीन, अमेरिका और भारत हैं
  • मोटे अनाज के उत्पादन में प्रथम स्थान पर अमेरिका, दूसरे स्थान पर चीन और तीसरे स्थान पर भारत है. 

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.