Madhya Pradesh Ki Boliyan | मध्यप्रदेश की बोलियाँ |Bids of Madhya Pradesh

bids of mp

मध्यप्रदेश की बोलियाँ MP Ki Boliyan


ब्रजभाषा BrajBhasha
ब्रजभाषा खड़ी हिंदी की एक बोली है जो मुख्य रूप से भिंड मुरैना ग्वालियर में बोली जाती है
ब्रजभाषा में सूरदास मीरा रसखान जैसे कवियों ने साहित्य का सृजन किया है !

भीली Bhili Bhasha 
यह बोली प्रदेश के रतलाम धार झाबुआ खरगोन एवं अलीराजपुर जिले में रहने वाली भील जनजाति के द्वारा बोली जाती है

गोंडी Gondi Boli 
गोंडी बोली प्रदेश में छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट.मंडला, डिंडोरी एवं होशंगाबाद जिले में रहने वाली गोंड जनजाति के द्वारा बोली जाती है

कोरकू Korku Boli 
यह बोली बैतूल होशंगाबाद छिंदवाड़ा खरगोन जिलों के कोरकू आदिवासी द्वारा बोली जाती है इस बोली में लोकगीतों एवं लोक कथाओं के रूप में फुटकर साहित्य रचा गया है!


बोलियाँ  संबन्धित क्षेत्र 
बुंदेलखण्डी                      
अशोकनगर, दतिया, गुना, शिवपुरी, मरैना, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना
विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद, नरसिंहपुर,सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट आदि
निमाड़ी
बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, धार, देवास,
बड़वानी, झाबुआ, इंदौर
बघेलखण्डी
रीवा, सतना, शहडोल, एवं उमरिया
मालवी
सीहोर, नीमच, रतलमा, शाजापुर, मंदसौर, झाबुआ, उज्जैन, देवास, इंदौर आदि
बृजभाषा
भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर आदि
भीली
रतलाम, धार, झाबुआ, खरगौन, एवं अलीराजपुर
गोंडी
बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, होशंगाबाद
कोरकू
बैतूल, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, खरगौन आदि

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.