MP Current Affairs July 2019 {मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स जुलाई 2019}

मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स जुलाई 2019

मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स Madhya Pradesh Current Affairs

  • श्री लालजी टंडन को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रविशंकर झा ने 29 जुलाई को मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई।
  • संस्कृति विभाग की साहित्य अकादमी द्वारा 31 जुलाई को इंदौर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन किया गया ।
  • हाल ही में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद् श्रीमती कमला सक्सेना के निधन हो गया।
  • मोरबा ओद्योगिक सिंगरौली जिले मे स्थित है। हाल ही में सिंगरौली जिले के मोरबा ओद्योगिक केन्द्र के निवासियों को वर्षों के इंतजार के बाद मीठा पानी मिल सका है।
  • मुफ्ती-ए-मालवा मोहम्मद हबीब यार खान का हाल ही मे निधन हो गया । मुफ्ती हबीब यार खान जीवन पर्यन्त समाज के लिए समर्पित रहे। उन्होंने दीनी तालीम देकर इंसानियत की खिदमद की।
  • मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा अफ़साना निगारी पर आधारित 'अफ़साने का अफ़साना' कार्यक्रम 14 जुलाई को स्वराज भवन, रवीन्द्र भवन परिसर में आयोजन किया गया । 
  • राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की दो पुस्तक "प्रयास" और "प्रतिबिंब" का हाल ही मे विमोचन किया गया ।
  • मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से हाल ही मे मंत्रालय में फ्रांस के एम्बेसेडर श्री एलेक्जेंडर जीगलर ने की। श्री जीगलर ने प्रदेश के विकास में तकनीकी सहयोग के कई मुद्दों पर चर्चा की।
  • राज्य शासन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के कार्यक्रम जनवरी, 2021 तक निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया है।
  • स्वराज संस्थान द्वारा भोपाल में क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद के जीवन और स्वतंत्रता प्राप्ति के उनके प्रयासों पर केन्द्रित चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। । 
  • प्रदर्शनी में शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जीवन को क्रमश: कथा रूप में प्रदर्शित किया गया है।
  • भोजपुरी के समर्थ लोक कलाकार, रंगकर्मी, गायक एवं लोक जागरण के सन्देश वाहक स्वर्गीय भिखारी ठाकुर की स्मृति में रवीन्द्र भवन के सभागार में भोजपुरी साहित्य अकादमी द्वारा 27 एवं 28 जुलाई को स्मृति समारोह मनाया जाएगा। 
  • राज्य शासन ने काष्ठ आधारित उद्योगों की राज्य-स्तरीय समिति का पुनर्गठन किया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (उत्पादन) को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
  • मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बीज संघ अब किसानों को प्रमाणित एवं प्रजनन बीजों का वितरण और विपणन करने के साथ बीजों का उत्पादन भी करेगा बीज का ब्रांड नेम 'सह-बीज' होगा।
  • उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रवृत्ति वितरण में गम्भीर अनियमितता पर मुरैना जिले के अशासकीय सुभाष चन्द्र बोस महाविद्यालय, पहाडगढ़ की मान्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है।
  • मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ हाल ही मेन भोपाल मिंटो हाल में भारत में अमेरिका के राजदूत श्री कैनेथ आई जस्टर एवं प्रतिनिधि-मंडल ने सौजन्य भेंट की
  • भारत में अमेरिका के राजदूत श्री कैनेथ आई जस्टर आज भोपाल स्थित जनजातीय संग्रहालय पहुँचे।
  • श्री चंदा बारगल का हाल ही मे निधन हो गया वे पत्रकारिता से जुड़े थे।
  • महेश्वर जल विद्युत परियोजना, खरगोन के क्रियान्वयन में कठिनाइयों के समाधान के लिये गठित टास्क फोर्स को पुनर्गठित किया गया है.
  • राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, स्कूल ऑफ मेथमेटिक्स, ग्वालियर डॉ. रेणु जैन को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इन्दौर का कुलपति नियुक्त किया है।


बैडमिंटन खिलाड़ी गौरांशी शर्मा

  • चीन के ताइपे में 13 से 22 जुलाई, 2019 तक आयोजित सेकण्ड वर्ल्ड यूथ डेफ बैडमिंटन चैंपियनशिप में टीटी नगर स्टेडियम में प्रशिक्षणरत डे-बोर्डिंग बैडमिंटन खिलाड़ी गौरांशी शर्मा भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया।


नर्मदा मामलों के एनसाक्लोपीडिया श्री रजनीश वैश

  • नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में 17 वर्ष का लंबा कार्यकाल पूरा करने के बाद प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री रजनीश वैश 29 जून 2019 को सेवा निवृत्त हो गये। श्री एम. गोपाल रेड्डी  ने उनका स्थान लिया।
  • नर्मदा घाटी विकास के विभिन्न पदों पर उनके असाधारण कार्यानुभव के चलते श्री रजनीश वैश को  नर्मदा मामलों के एनसाक्लोपीडिया की संज्ञा दी जाती है ।

राज्य भूमि सुधार आयोग समिति

  • अध्यक्ष- श्री आई.एस.दाणी
  •  मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 के अधीन बने नियमों की समीक्षा कर नियमों में संशोधन करने या नये नियम बनाने तथा नियमों के प्रारूपण के लिए पूर्व में गठित समिति का पुनर्गठन किया गया है। श्री आई.एस.दाणी अध्यक्ष राज्य भूमि सुधार आयोग समिति के अध्यक्ष होंगे।


कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) 10 प्रतिशत आरक्षण
  • मध्य प्रदेश मे अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश और शासकीय नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।  
  • आरक्षण का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उन लोगों को मिलेगा, जिनके परिवार की कुल वार्षिक आय 8 लाख रूपये से अधिक नहीं होगी। इस सीमा में वेतन, कृषि, व्यवसाय आदि सभी स्रोतों की आय शामिल होगी। 
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उन व्यक्तियों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा, जिनके पास 5 एकड़ या उससे अधिक भूमि हो। 

दस्तक अभियान  10 जून से शुरू दस्तक अभियान 20 जुलाई

  • मध्य प्रदेश में 10 जून से शुरू दस्तक अभियान 20 जुलाई तक जारी रहा ।
  • अभियान में दस्तक-दल गाँवों में घर-घर पहुँचकर 5 वर्ष आयु तक के बच्चों की जाँच की गयी ।
  • कुपोषण और जन्मजात विकृतियों सहित संक्रमण से ग्रसित बच्चों को चिन्हांकित कर उनका उपचार भी किया जा रहा है।

पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को)

  • प्रदेश में तालाबों के संरक्षण और जल भराव की जानकारी संधारण करने के लिए पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) ने जियोग्राफिकल इनफार्मेशन सिस्टम (जीआईएस) बेस्ड वेब पोर्टल तैयार किया है।
  • मंदसौर की शिवना नदी के शुद्धिकरण और पर्यावरणीय उन्नयन की एकीकृत विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन बनाने का दायित्व राज्य शासन ने एप्को को सौंपा है। 


"आँगनवाड़ी शिक्षा" ई-लर्निंग Aangawari Shiksha

  • महिला-बाल विकास विभाग ने आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को और अधिक दक्ष बनाने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम "आँगनवाड़ी शिक्षा" ई-लर्निंग व्यवस्था शुरू की है।
  • अन्तर्राष्ट्रीय संस्था जी.आई.जेड. के सहयोग से तैयार इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम से पूरे राज्य में सभी परियोजना अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित कर मास्टर्स ट्रेनर्स बनाया गया है।

 आपकी सरकार आपके द्वार Aapki Sarkar Aapke Dwar
  •  प्रदेश के नागरिकों विशेष रूप से ग्रामीण रहवासियों की समस्याओं के निराकरण और विकास के सुझावों पर अमल के लिये आगामी एक अगस्त से आपकी सरकार आपके द्वार की शुरूआत हो रही है।
  • इसके अंतर्गत जिला स्तर पर कलेक्टर प्रत्येक तीन माह के लिये ग्राम भ्रमण और शिविर निर्धारित कर हर माह दो भ्रमण कार्यक्रम और शिविर लगवायेंगे. 

 पैरा खिलाड़ी रूबिना फ्रांसिस  Rubina Fransis

  • मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की पैरा खिलाड़ी रूबिना फ्रांसिस क्रोएशिया के ओसिजेक में 22 से 31 जुलाई, तक होने वाले  वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्टस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया।
  • रूबिना ने वर्ष 2017 में बैंकॉक में वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्टस वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक हासिल किया था।
  • उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 15 स्वर्ण और 2 रजत पदक जीते हैं।


शहादत गाथा Sahadat Gatha

  • संस्कृति विभाग की पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा 13-14 जुलाई को बैतूल में दो दिवसीय शहादत गाथा के तहत नाट्य प्रस्तुतियाँ की गईं ।

 रीवा जिले  का लिंगानुपात में अच्छा प्रदर्शन
  • बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना में रीवा जिले ने जन्म के समय बाल लिंगानुपात में अच्छे प्रदर्शन के लिए देश के 10 चयनित जिलों में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।
  • जिले में जन्म के समय बाल लिंगानुपात 885 से बढ़कर 934 हो गया है।

  • बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयनित जिलों में प्रदेश के 6 जिले रीवा, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया और टीकमगढ़ को शामिल किया गया है।
  • वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार रीवा जिले में जन्म के समय बाल लिंगानुपात 885 था।
  • जिले को अप्रैल 2016 में योजना में शामिल किया गया था, तब बाल लिंगानुपात 919 था, जो वर्ष 2018-19 में बढ़कर 934 हो गया है। 


मोबाइल एप 'उपाय (UPAY)'

  • बिजली फॉल्ट एवं बिल संबंधी शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर 1912 और 0755-2551222 के साथ ही मोबाइल एप 'उपाय (UPAY)' पर भी शिकायतें दर्ज होंगी। इस एप से उपभोक्ता अपनी शिकायत सीधे कॉल सेंटर में दर्ज करा सकते हैं। 


वन-धन योजना  Van Dhan Yojna

  • राज्य शासन ने आदिवासी बुनकरों के लिये वन-धन योजना लागू की है। ट्रायफेड के प्रबंध संचालक श्री प्रवीर कृष्ण ने हाल ही में बड़वानी जिले में इस योजना का शुभारंभ किया।
  • वन-धन योजना में पहले चरण में बड़वानी जिले के 500 आदिवासी बुनकरों को चन्देरी, महेश्वरी और बाग प्रिन्ट के विशेषज्ञों द्वारा छमाही नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • प्रशिक्षण के बाद आदिवासी बुनकरों को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का उत्पादन शुरू करने के लिये ग्रांट राशि भी उपलब्ध करवाई जायेगी।
  • ट्रायफेड द्वारा बुनकरों के उत्पाद को देश-विदेश में बिक्री के लिये सहयोग प्रदान किया जायेगा।
  • प्रदेश के‍आदिवासी बुनकरों के आर्थिक उत्थान के लिये वन-धन योजना लागू की गई है।
  • आदिवासी बुनकरों को समाज में प्रतिष्ठित व्यवसायी के रूप में स्थापित करना योजना का उद्देश्य है।
 प्रकाशित 'आइकन्स ऑफ मध्यप्रदेश' कॉफी टेबल बुक
  • मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही मेन  एक राष्ट्रीय पत्रिका द्वारा प्रकाशित 'आइकन्स ऑफ मध्यप्रदेश' कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया ।
  • इस बुक में ऐसी कई हस्तियों की उपलब्धियों और उनके व्यक्तित्वों को शामिल किया गया है जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में शून्य से शिखर तक की यात्रा की और अब मध्यप्रदेश के निर्माण में योगदान दे रहे हैं।


लखुंदर नदी बांध Lakhundar Bandh
  • हाल ही में प्रदेश के शाजापुर जिले की लखुंदर नदी पर ही बाँध का निर्माण पूरा किया गया है ।
  • लखुंदर नदी पर बनाये गये बाँध की लम्बाई 148 मीटर और ऊचाई 4.86 मीटर है। 
  • 'सोच बदलें-जीवन बदलें'
  • मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने विधानसभा में रवि सक्सेना द्वारा लिखित पुस्तक 'सोच बदलें-जीवन बदलें' का विमोचन किया।

उदयनगर टूरिज्म रिसॉर्ट Udaynagar Turism Resort

  • देवास जिले की उदयनगर तहसील में पर्यटन विकास के लिये क्लब महेन्द्रा द्वारा 500 करोड़ निवेश किया जायेगा।
  • उदयनगर में सर्व-सुविधा सम्पन्न टूरिज्म रिसॉर्ट बनाया जायेगा।
  • हाल ही में म.प्र टूरिज्म बोर्ड और क्लब महेन्द्रा के बीच इस बारे में करारनामा हुआ।


खरगोन कलेक्ट्रेट भवन सौर ऊर्जा से जगमग

  • नये कलेक्ट्रेट भवन में म.प्र. ऊर्जा विकास निगम द्वारा सोलर पैनल लगाए गए हैं।
  • ये बिजली पर होने वाले खर्च को तो कम करेंगे, साथ ही पर्यावरण सरंक्षण में भी फायदेमंद होंगे।
  • भवन में प्रतिदिन 240 यूनिट बिजली उत्पादन क्षमता के 60 किलोवॉट के सोलर पम्प लगाये गये हैं।
  • करीब 40 लाख की लागत के इन सोलर पम्प से प्रतिमाह 7200 यूनिट बिजली की बचत होगी। इस तरह प्रतिमाह बिजली बिल में लगभग 50 हजार रूपये की बचत होगी

 एजेंसी मेसर्स रामसज्जन ब्लेक-लिस्टेड
  •  लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने कटनी जिले के कटनी-मैहर मार्ग पर निर्माणाधीन उच्च-स्तरीय पुल के कांक्रीट स्लेब के क्षतिग्रस्त होने पर विभाग के 4 अधिकारियों को निलंबित किया है।
  • लोक निर्माण मंत्री श्री वर्मा के निर्देश पर कटनी-मैहर मार्ग पर निर्माणाधीन उच्च-स्तरीय पुल से जुड़ी एजेंसी मेसर्स रामसज्जन शुक्ला की लापरवाही भी  सामने आई है।उक्त निर्माण एजेंसी को भी ब्लेक-लिस्टेड किया गया है।

 बटोही गाँव Batohi Gaon

  • बटोही गाँव  प्रदेश के सतना जिले मे स्थित है ।


चर्चा मे क्यों?
  • बटोही गाँव में स्कूल के अभाव में बच्चों के लिए अस्थाई स्कूल खोलने की मांग के संबंध में मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए प्राथमिक शाला संचालित करने के निर्देश दिए। बटोही गाँव में प्राथमिक शाला शुरू करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
  • अब बटोही में प्राथमिक शाला लगेगी। इस गाँव के करीब 48 बच्चों को अब अपने गाँव में ही शिक्षा की सुविधा मिलेगी।


मुन्ना - कान्हा की शान Muuna Kanha Ki Shaan

  • मुन्ना का जन्म वर्ष 2002 में हुआ था। इसकी माँ को इन्द्री मादा बाघिन एवं पिता को लंगड़े बाघ के नाम से जाना जाता है।
  • सामान्यतः कान्हा के अधिकारी एवं कर्मचारी किसी भी बाघ को कोई नाम नहीं देते हैं किंतु इस बाघ के प्रंशसक एवं प्रेमी पर्यटकों द्वारा इसे आरंभ से ही ''मुन्ना'' नाम दे दिया गया था, जो लगातार प्रसिद्ध होता रहा।
  • मुन्ना बाघ का सबसे विख्यात आकर्षण इसके माथे पर चेहरे की काली धारियों द्वारा बना हुआ CAT (कैट) शब्द है। 
  • वर्ष 2002 के जन्म के आधार पर आज मुन्ना बाघ की उम्र लगभग 17 वर्ष है, जो किसी भी जंगली बाघ के लिये अपने कुशल अस्तित्व कौशल का शानदार उदाहरण है। समान्यतः जंगल में बाघ की उम्र लगभग 10-12 वर्ष ही देखी गयी है।


No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.