मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स 16 जनवरी से 31 जनवरी 2018

मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स 16 जनवरी से 31 जनवरी 2018

  • देश में पहली बार विदिशा की महिला जेल में कैदियों के साथ रह रहे 4 बच्चों को चिन्हित कर सघन मिशन इन्द्रधनुष में उन्हें टीका लगाया गया है। 
  • मध्य प्रदेश में सघन मिशन इन्द्रधनुष में 14 जिले अलीराजपुर, छतरपुर, झाबुआ, पन्ना, रायसेन, रीवा, सागर, शहडोल, श्योपुर, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, विदिशा और इंदौर (शहरी) शामिल हैं। बच्चों को डिप्थीरिया, काली खाँसी, टिटनेस, पोलियो, बीसीजी, टी.बी., खसरा आदि के टीके लगाये जा रहे हैं। 
  • मध्य प्रदेश में 24 जनवरी को नर्मदा जयंती पर्व का आयोजन किया गया । 
  • केन्द्र सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा 'खेलो इण्डिया'' स्कूल गेम्स प्रतियोगिता 31 जनवरी से 8 फरवरी तक नई दिल्ली में की जा रही है। 
  • राष्ट्रीय सम्मेलन 'न्यूट्रिकॉन-2018 ष्ट्रीय आयुष मिशन और पंडित खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा भोपाल में आयोजित किया गया।। 
  • संस्कृति विभाग द्वारा प्रति राष्ट्रीय समारोह 'लोकरंग'' का आयोजन 26 से 30 जनवरी तक बीएचईएल दशहरा मैदान भोपाल में आयोजित किया गया । उल्लेखनीय है कि वर्ष 1986 से प्रारंभ हुए इस आयोजन का यह 33वाँ वर्ष था। 
  • इस वर्ष के समारोह का केन्द्रीय विषय 'कलाओं के नाग'' (सर्प) रखा गया है। 
  • मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के तत्वावधान में 'मुलाकात' का आयोजन 20 जनवरी को मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन भोपाल में हुआ। 
  • स्प्रिचुअल फिल्म फेस्टीवल का भोपाल मे आयोजन हुआ। 
  • प्रख्यात कवि श्री हरिओम पवार को 25 जनवरी को राष्ट्रीय प्रदीप सम्मान-2017 से अलंकृत किया गया । श्री पवार को अलंकरण समारोह में 2 लाख रूपये की आयकरमुक्त राशि, सम्मान-पट्टिका एवं शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया गया। 
  • सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने 18 जनवरी को भोपाल से नर्मदा जल एकत्रीकरण यात्रा का शुभारंभ किया। 
  • 18 जनवरी से 22 जनवरी तक हर घर से नर्मदा जल का एकत्रीकरण किया जायेगा और 23 जनवरी को नर्मदा परिक्रमा पार्क में इसी जल से नर्मदा जी का अभिषेक कर महा आरती की जायेगी। 
  • मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी का हाल ही मे निधन हुआ। 
  • ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने अशोकनगर जिले के विकासखंड चंदेरी की ग्राम पंचायत थूबोन में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना 'सौभाग्य' का शुभारंभ किया। 
  • बुन्देलखण्ड पैकेज के अंतर्गत दतिया जिले में 26 स्टॉप डेम के निर्माण किया जा रहा है। 
  • भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश के अशोकनगर के मुंगावली और शिवपुरी के कोलारस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप चुनाव की घोषणा की है। 
  • मुंगावली के तत्कालीन विधायक श्री महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा का विगत तथा कोलारस के तत्कालीन विधायक श्री रामसिंह यादव का विगत को निधन होने के कारण दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप चुनाव हो रहे हैं। 
  • वर्तमान मे मध्यप्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम हैं। 
  • मध्यप्रदेश राज्य शासन ने आज श्री रामदयाल प्रजापति को माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। 
  • मध्यप्रदेश में सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य में अब तक लगभग 5 लाख घरों को रोशन किया जा चुका है। योजना से प्रदेश के ऐसे 43 लाख घरों को अक्टूबर 2018 तक बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य हैं, जिनके पास बिजली की सुविधा नहीं है। 
  • मुख्यमंत्री जनधन सुरक्षा योजना लागू करने की घोषणा श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर जिले के दलौदा मे की। 
  • मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के एमवाय अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त बोन मैरो ट्रांसप्लांट सेंटर का उद्घाटन किया। यह सेंटर किसी भी सरकारी अस्पताल में स्थापित देश में अपने तरह का पहला सेंटर है। 
  • जनसम्पर्क मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले में आंचलिक बसई मेले का शुभारंभ किया। 
  • मध्यप्रदेश मे राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी से 8 मार्च अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस तक प्रदेश के सभी 1061 पुलिस थाना स्तर पर 'सम्मान सुरक्षा स्वरक्षा संवाद अभियान' संचालित किया जाएगा। 
  • सम्मान सुरक्षा स्वरक्षा अभियान के अन्तर्गत पाक्सो अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम-2015, घरेलू हिंसा अधिनियम-2005 के प्रावधानों पर जानकारी दी जाएगी। 
  • मुख्यमंत्री ने नर्मदा नियंत्रण मण्डल के अध्यक्ष के रूप में नर्मदा-गम्भीर, नर्मदा-पार्वती, नर्मदा-कालीसिंध लिंक और नर्मदा-क्षिप्रा लिंक (दूसरे चरण) की योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की। 
  • चित्रकला में अपना विशिष्ट स्थान बना चुके प्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा के नाम पर दतिया में अखिल भारतीय चित्रकला प्रदर्शनी और सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 
  • प्रदेश में 0 से 5 वर्ष तक उम्र के एक लाख 13 हजार बच्चों के टीकाकरण के लिये सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 28 जनवरी 2018 से आयोजित किया गया गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुना में ध्वजारोहण किया । 
  • हाल ही मे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अमरकंटक को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने को घोषणा की। 
  • राज्य शासन ने मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज के अध्यक्ष श्री महेश कोरी को राज्य मंत्री का दर्जा प्रदान किया है। 
  • मध्यप्रदेश में 25 जनवरी को भोपाल सहित सभी जिलों में राष्ट्रीय मतदाता-दिवस मनाया गया । 
  • मध्यप्रदेश सहित्य अकादमी द्वारा निरंतर 'सृजन संवाद भोपाल मे आयोजित किया गया। 
  • पूर्व स्कूल शिक्षा एवं अनुसूचित जाति कल्याण राज्य मंत्री श्री पूरनसिंह बेड़िया का हाल ही मे निधन हो गया। 
  • मध्यप्रदेश में सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य के क्रियान्वयन के बाद इंदौर, मंदसौर और नीमच जिलों के शत-प्रतिशत घरों में बिजली-कनेक्शन उपलब्ध करवाये जा चुके हैं। 
  • मध्यप्रदेश में 8 शासकीय विभाग की 30 प्रकार की छात्रवृत्ति समग्र शिक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन वितरित करने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। 
  • राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में 29 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के समापन पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में '' बीटिंग द रिट्रीट'' सम्पन्न हुआ। 
  • भारत मे इस कार्यक्रम के साथ ही गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की औपचारिक समाप्ति होती है। 
  • गणतंत्र दिवस के पश्चात हर वर्ष 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। 
  • हाल ही मे छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम राज्यपाल श्री दिनेश नंदन सहाय के निधन हो गया । 
  • वर्ष 2007 में फल-पौधों का रकबा 47 हजार 856 हेक्टेयर हुआ करता था। वह बढ़कर वर्ष 2017-18 में एक लाख 34 हजार 604 तक पहुँच गया है। 
  • ड्रिप एरीगेशन 500 हेक्टेयर में होता था, वह अब बढ़कर 21 हजार 456 हेक्टेयर हो गया है। स्प्रिंकलर से सिंचाई 60 हेक्टेयर में हुआ करती थी, वह बढ़कर वर्ष 2017 में 97 हजार 135 हेक्टेयर हो गयी है। 
  • प्रदेश में कोल्ड-स्टोरेज क्षमता में भी वृद्धि हुई है। वर्ष 2007 में कोल्ड-स्टोरेज क्षमता 2 लाख मीट्रिक टन के करीब थी, जो वर्ष 2017 में बढ़कर करीब 9 लाख 50 हजार मीट्रिक टन तक पहुँच गई है। 
  • जिला रोजगार कार्यालयों का आधुनिकीकरण और उन्नयन कर इन्हें प्लेसमेंट सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा। पहले चरण में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, सागर, उज्जैन, होशंगाबाद, शहडोल, धार, खरगौन, देवास, सिंगरौली, सतना और कटनी कुल 15 जिलों के रोजगार कार्यालयों का आधुनिकीकरण किया जायेगा। 
  • मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार 31 जनवरी को हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में वर्ष 2018-19 की आबकारी नीति को मंजूरी दी गई । 
  • 01 अप्रेल 2018 से प्रदेश के गर्ल्स स्कूल, गर्ल्स कॉलेज, वैध गर्ल्स हॉस्टल/छात्रावास एवं वैध धार्मिक स्थलों से 50 मीटर की दूरी तक अवस्थित मदिरा दुकानों को बंद कर दिया जाएगा। 
  • मध्यप्रदेश में पहली बार सुनिश्चित क्षेत्रों में उपभोग नियंत्रण नीति (Dry Zone Policy) प्रभावशील करने का निर्णय लिया गया है। इसके अन्तर्गत पवित्र नदियाँ, स्कूल ,कॉलेज,धार्मिक स्थल एवं गर्ल्स हॉस्टल के निकटवर्ती क्षेत्र को Dry zone घोषित किया जाकर वहाँ मदिरापान पूणत: प्रतिबंधित रहेगा । 
  • मंत्रि-परिषद की बैठक में भारतमाता परिसर निर्माण के लिए नगर पालिका निगम भोपाल को भूमि आवंटन की स्वीकृति प्रदान की गई। भारतमाता परिसर के निर्माण के लिए नगर निगम भोपाल को कुल 5.046 हेक्टेयर भूमि का आवंटन किया गया। 
  • नेवल सेलिंग नोड की स्थापना के लिए भारत सरकार, रक्षा विभाग को ग्राम कोहेफिजा (खानूगाँव) तहसील हुजूर, जिला भोपाल में 0.202 हेक्टेयर भूमि आवंटन की स्वीकृति प्रदान की गई। 
  • सुश्री वर्षा वर्मन आस्ट्रेलिया में होने वाले कामनवेल्थ गेम्स - 2018 में भाग लेंगी।वर्षा वर्मन मध्यप्रदेश की एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनका चयन कामनवेल्थ गेम्स के लिये हुआ है। वे डबल ट्रेप शूटिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। कोरिया में 2014 में हुए एशियन गेम्स में उन्होंने भारत के लिये कांस्य पदक जीता था।  

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.