वर्ष 2013 में शुरू किये
गए NHM का उद्देश्य
कमज़ोर एवं वंचित लोगों पर ध्यान केंद्रित करते हुए सुलभ, सस्ती और
गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है।
इसके तहत राष्ट्रीय
ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM)
और राष्ट्रीय
शहरी स्वास्थ्य मिशन (NUHM)
को एकीकृत किया
गया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पहल:
जननी शिशु सुरक्षा
कार्यक्रम (JSSK) सहित प्रजनन, मातृ, नवजात, बाल और किशोर
स्वास्थ्य (RMNCH+A) पर ध्यान
केंद्रित करना।
संचारी रोग नियंत्रण:
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम एवं संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग
नियंत्रण कार्यक्रम जैसी पहलों के तहत क्षय रोग (टीबी), मलेरिया, कुष्ठ रोग और
एचआईवी/एड्स के निराकरण पर ध्यान केंद्रित करना।
गैर-संचारी रोग:
राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग और स्ट्रोक की रोकथाम करना।
स्वास्थ्य मिशन से संबन्धित कार्यक्रम
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य
कार्यक्रम (RBSK)
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय
डायलिसिस कार्यक्रम
आयुष्मान भारत
प्रधानमंत्री जन आरोग्य
योजना (AB-PMJAY)
आयुष्मान भारत-PMJAY क्या है?
PM-JAY पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्तपोषित विश्व की
सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है।
इसे 2018 में लॉन्च किया
गया, यह माध्यमिक
देखभाल और तृतीयक देखभाल के लिये प्रति परिवार 5 लाख रुपए की बीमा राशि प्रदान करती है।
स्वास्थ्य लाभ पैकेज में
सर्ज़री, चिकित्सा और डे
केयर उपचार, दवाओं व निदान की
लागत शामिल है।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य
कार्यक्रम (RBSK)
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य
कार्यक्रम (RBSK) बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए शुरू किया गया
एक कार्यक्रम है. इसका मकसद जन्म से 18 साल के बच्चों में होने वाली समस्याओं की
पहचान करना और उनका इलाज कराना है. इस कार्यक्रम के तहत, बच्चों को जन्म
के समय होने वाले विकार, बीमारियां, कमी, और विकास में
देरी की जांच की जाती है.
Post a Comment