वैद्युत ऊर्जा विद्युत शक्ति विद्युत ऊर्जा की माप| Electrical Energy Power in Hindi

 वैद्युत ऊर्जा विद्युत शक्ति विद्युत ऊर्जा की माप

वैद्युत ऊर्जा विद्युत शक्ति विद्युत ऊर्जा की माप| Electrical Energy Power in Hindi

वैद्युत ऊर्जा (Electrical Energy)

 

किसी चालक में वैद्युत आवेश के प्रवाहित होने से जो ऊर्जा व्यय होती है उसे वैद्युत ऊर्जा कहते हैं। यदि किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर V वोल्ट हो तो कूलाम आवेश को चालक के एक सिरे से दूसरे सिरे तक ले जाने में Vxqजूल कार्य करना पड़ेगा। (अर्थात् Vxq जूल ऊर्जा व्यय होगी ) । 

 

विद्युत शक्ति (Electric Power)

 

किसी विद्युत परिपथ में वैद्युत ऊर्जा के व्यय होने की दर को वैद्युत सामर्थ्य या वैद्युत शक्ति कहते हैं।

 सामर्थ्य (p) =  ऊर्जा (w) जूल/सेकण्ड/ समय (t) या वाट 

 

  • अतः यदि किसी वैद्युत परिपथ में एक जूल प्रति सेकेण्ड की दर से ऊर्जा व्यय हो रही हो तो परिपथ की वैद्युत शक्ति (Power) 1 वाट होगी। 
  • सामर्थ्य का S.I. मात्रक वाट है। परन्तु व्यवहार में यह एक छोटा मात्रक है। अतः व्यवहार में हम किलोवाटमेगावाटअश्व शक्ति (Horse Powers) आदि बड़े मात्रकों का प्रयोग करते हैं।

 

  • 1 किलोवाट = 10 की घात 3 वाट (W) 
  • 1 मेगावाट (KW) (MW) = 10 घात 6 वाट (W) 
  • 1 अश्व शक्ति (H.P.) = 746 वाट


विद्युत ऊर्जा की माप (Measurement of Electrical Energy)

 

  •  घरों तथा उद्योगों में व्यय होने वाली बिजली मूल्य वैद्युत ऊर्जा के आधार पर निकाला जाता का है। (न कि वैद्युत शक्ति के आधार पर)। ऊर्जा का मात्रक जूल व्यावहारिक दृष्टि से बहुत छोटा मात्रक है।  अतः इसके स्थान पर घंटा (KWH) जिसे बोर्ड ऑफ ट्रेड यूनिट (BTU) भी कहते हैं । बोलचाल की भाषा में केवल यूनिट (Unit) शब्द का प्रयोग होता है।

 

"1 किलोवाट घण्टा अथवा 1 यूनिटवैद्युत ऊर्जा की वह मात्रा है जो कि किसी परिपथ में 1 चण्टे में व्यय होती हैजबकि परिपथ में 1 किलोवाट की वैद्युत शक्ति हो । "

 

अर्थात् 1 किलोवाट घंटा = 1 किलोवाट x 1 घण्टा 

= 1000 वाट x 3600 सेकेण्ड 

= 3.6 x 10 की घात 6 वाट सेकेंड ( या जूल) 


यदि किसी परिपथ में वोल्ट के विभवान्तर ऐम्पियर की धारा घंटे तक प्रवाहित हो तब रिपथ में व्यय हुई वैद्युत ऊर्जा 

=वैद्युत शक्ति समय 

= Vi (वाट) × t (घण्टे) 

= Vi/1000 = (किलोवाट) x t (घण्टे) 

= V x i x t / 1000 किलोवाट घण्टे 

अतः किलोवाट - घंटो (यूनिटों) की संख्या 

= वोल्ट ऐम्पियर घण्टे/ 1000 

= वाट घण्टे / 1000

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.