विश्व रंगमंच दिवस 2024 :इतिहास उद्देश्य महत्व |World Theatre Day 2024

विश्व रंगमंच दिवस 2024 :इतिहास उद्देश्य महत्व (World Theatre Day 2024)

विश्व रंगमंच दिवस 2024 :इतिहास उद्देश्य महत्व |World Theatre Day 2024





विश्व रंगमंच दिवस दिवस कब मनाया जाता है ?

  •  विश्व रंगमंच दिवस प्रतिवर्ष 27 मार्च को मनाया जाता है । 

विश्व रंगमंच दिवस का पहली बार आयोजन कब हुआ था ?

  • विश्व रंगमंच दिवस का आयोजन पहली बार 27 मार्च, 1962 को पेरिस में किया गया था।


विश्व रंगमंच दिवस दिवस का इतिहास एवं उद्देश्य 

  • आम लोगों को रंगमंच के विभिन्न पहलुओं और इसके महत्त्व के बारे में जागरूक करने के लिये प्रत्येक वर्ष 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस का आयोजन किया जाता है। विश्व रंगमंच दिवस की स्थापना इंटरनेशनल थियेटर इंस्टीट्यूट (ITI) द्वारा की गई थी और इस दिवस का आयोजन पहली बार 27 मार्च, 1962 को पेरिस में किया गया था। प्रथा के अनुसार, इस दिन किसी थियेटर के किसी प्रसिद्ध व्यक्ति द्वारा रंगमंच की मौजूदा स्थिति पर विचार व्यक्त करते हुए संदेश दिया जाता है। 


  • वर्ष 1962 में पहला विश्व थियेटर दिवस संदेश जीन कोक्टयू द्वारा दिया गया था। नाटक अथवा थियेटर रंगमंच से जुड़ी एक विधा है, जिसे अभिनय करने वाले कलाकारों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है। नाटक की परंपरा बहुत प्राचीन है। इस संदर्भ में शेक्सपियर की निम्नलिखित पंक्तियाँ उल्लेखनीय हैं-

यह दुनिया एक रंगमंच है और सभी स्त्री-पुरुष सिर्फ पात्र हैं

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.