विद्युत वाहक बल तथा विभवान्तर में अंतर|Difference Between Electromotive Force and Potential in Hindi

 विद्युत वाहक बल तथा विभवान्तर में अंतर

विद्युत वाहक बल तथा विभवान्तर में अंतर|Difference Between Electromotive Force and Potential in Hindi

 विद्युत वाहक बल तथा विभवान्तर में अंतर

 

1- विद्युत वाहक बल उस ऊर्जा को व्यक्त करता है जो सेल या विद्युत वाहक बल के किसी अन्य स्रोत द्वारा मुक्त इलेक्ट्रानों को दी जाती है। जबकि विभवान्तर किसी चालक में मुक्त इलेक्ट्रानों द्वारा किये गये कार्य तथा इस हेतु व्यय होने वाली विद्युत ऊर्जा को यक्त करता है।

 

2-  किसी परिपथ में विद्युत वाहक बल केवल सेल अथवा विद्युत ऊर्जा के किसी स्रोत का होता है जबकि विभवान्तर परिपथ के विभिन्न चालकों में होता है।


3-  विद्युत वाहक बल परिपथ में वैद्युत ऊर्जा की वृद्धि को तथा विभवान्तर वैद्युत ऊर्जा के हा व्यक्त करता है।

 

सेल का विद्युत वाहक बल और टर्मिनल विभवान्तर

  • सेल सहित पूरे परिपथ में एकांक आवेश के प्रवाह के लिए सेल द्वारा जो ऊर्जा व्यय होती है उसे सेल का विद्युत वाहक बल (e.m.f.) कहते हैं। जबकि सेल को छोड़कर शेष परिपथ में एकांक आवेश के प्रवाह के लिए सेल द्वारा जो ऊर्जा व्यय होती हैउसे सेल का टर्मिनल विभवान्तर कहते हैं।

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.