मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति एवं विस्तार | MP Bhaugolik Sthiti Evam Vistar

 मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति एवं विस्तार

मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति एवं विस्तार
 

  • अपने नाम के अनुरूप मध्यप्रदेश भारत का केन्द्रीय राज्य है । 
  • मध्यप्रदेश पूर्णतः भू-आवेष्टित राज्य है ।
  • प्रदेश की सीमा न तो किसी समुद्री सीमा को छूती है और न ही किसी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को.  . 
  • भू-वैज्ञानिक दृष्टि से म.प्र. सर्वाधिक प्राचीनतम 'गोंडवाना लैण्डका भाग है।
  • भौतिक संरचना की दृष्टि से भारत के पठार का उत्तरी भाग म.प्र. के अंतर्गत आता है । 
  • गोंडवाना शैल समूह को लोअर गोंडवानामध्य गोंडवाना तथा अपर गोंडवाना समूह में बाँटा गया है । 
  • प्रदेश के पश्चिमी भाग में दक्कन ट्रेपकी चट्टानें तथा पूर्वी भाग में विध्य शैल समूह पाया जाता है । 
  • विभाजित म.प्र. की स्थिति 21°6' से 2630' उत्तरी अक्षांश तथा 74°9' से 82°48' पूर्वी देशांतर है। 
  • म.प्र. की सीमा 5 राज्य उत्तर प्रदेशछत्तीसगढ़राजस्थानगुजरात व महाराष्ट्र को छूती है । 
  • राज्य के उत्तर में उत्तर प्रदेशपूर्व में छत्तीसगढ़पश्चिम में गुजरात व राजस्थान तथा दक्षिण में महाराष्ट्र स्थित है । 
  • राज्य की सर्वाधिक सीमा राजस्थान (1600 किमी.) को तथा सबसे कम सीमा गुजरात को छूती है। 
  • म.प्र. की दक्षिणी सीमा ताप्ती तथा उत्तरी सीमा चम्बल नदी द्वारा निर्धारित होती है । 
  • म.प्र. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 9.38% हिस्सा अपने में समाहित किये हुए हैं ।
  • राज्य का कुल क्षेत्रफल 3,08,252 वर्ग किलोमीटर है । 
  • राज्य की पूर्व से पश्चिम की लम्बाई 870 किमी. हैजबकि उत्तर से दक्षिण की चौड़ाई 605 किमी. है ।
  •  म.प्र. की सीमा को उत्तर प्रदेश के 13 जिलेछत्तीसगढ़ के 7 जिलेरजस्थान के 10 जिलेमहाराष्ट्र के 9 जिले तथा गुजरात के 2 जिले छूते हैं ।
  • फिजियोग्राफिक मैप ऑफ इण्डिया में म.प्र. को तीन वृहद् प्रदेशों में बाँटा गया हैजो क्रमशः मध्य उच्च प्रदेशपूर्वी पठार तथा उत्तरी दक्कन के नाम से पहचाने जाते हैं ।
  • विभाजन से पूर्व म.प्र. 9 प्राकृतिक भागों में बँटा थालेकिन विभाजित म.प्र. में केवल 7 प्राकृतिक भाग हैं । 
  • प्रदेश के 7 प्राकृतिक भाग क्रमशः मध्य भारत का पठारबुंदेलखण्ड का पठारमालवा का पठाररीवा-पन्ना का पठारनर्मदा-सोन की घाटीसतपुड़ा मैकल की श्रेणी तथा बघेलखण्ड का पठार है ।

 

मध्य प्रदेश के प्राकृतिक भाग


A मध्य उच्च प्रदेश

1. मध्य भारत का पठार 

2. बुन्देलखण्ड का पठार 

3. मालवा का पठार

4. रीवा-पन्ना का पठार

5. नर्मदा-सोन का पठार 

 

B- सतपुड़ा मैकल श्रेणी


C- पूर्वी पठार 

  • बघेलखंड का पठार


 

यह भी पढ़ें 

 

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.