मध्य प्रदेश के लोक सभा क्षेत्र | MP Ke Lok Sabha Kshetra

 मध्य प्रदेश के लोक सभा क्षेत्र

MP Ke Lok Sabha Kshetra


वर्तमान में मध्य प्रदेश में 29  लोक सभा क्षेत्र हैं जो इस प्रकार हैं -

  • सामान्य 19
  • अनुसूचित जाति 04
  • अनुसूचित जनजाति 06

राज्य सभा की सीटें -11

मध्य प्रदेश के लोक सभा क्षेत्र

म. प्र. में 29 लोकसभा क्षेत्र है। ये है - 

मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, खजुराहो, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, बालाघाट, मण्डला, जबलपुर, टीकमगढ़, छिन्दवाड़ा, बैतूल, होशंगाबाद, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, देवास-शाजापुर, खण्डवा, खरगौन, धार, इन्दौर, उज्जैन, रतलाम-झाबुआ और मन्दसौर (कुल 29)।

2010 में आरक्षण वार स्थिति

(जिसमें परिसीमन 2008 के तहत फेरबदल शामिल है) 

मध्य प्रदेश के लोक सभा के सामान्य क्षेत्र :

मन्दसौर, सागर, इन्दौर, खण्डवा, राजगढ़, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, छिन्दवाड़ा, खजुराहो., जबलपुर, बालाघाटसीधी, रीवा, सतना, दमोह, गुना, ग्वालियर, मुरैना (कुल 19)।


मध्य प्रदेश के लोक सभा के अनु. जाति के लिये आरक्षित 

(कुल 4)

  • उज्जैन
  • देवास-शाजापुर
  • भिण्ड
  • टीकमगढ़ 


मध्य प्रदेश के लोक सभा के अनु. जनजाति के लिये आरक्षित : 

(कुल 6)
  1. शहडोल
  2. मण्डला
  3. धार
  4. रतलाम-झाबुआ
  5. खरगौन,
  6. बैतूल 

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.