सामान्य ज्ञान वन लाइनर- 02 | Samanya Gyan One Liner GK Part-02

One Liner Mix GK in Hindi

Samanya Gyan One Liner GK Part-02


  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम अर्थात् मनरेगा को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2005 में राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम, 2005 (NREGA-नरेगा) के रूप में प्रस्तुत किया गया था। वर्ष 2010 में नरेगा (NREGA) का नाम बदलकर मनरेगा (MGNREGA) कर दिया गया।
  • यूनेस्को की स्थापना 16 नवंबर, 1945 को हुई एवं इसका मुख्यालय पेरिस में स्थित हैं।
  • यूनेस्को का पूर्ण नाम संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन(United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization-UNESCO) है।
  • विसुवियस ज्वालामुखी दक्षिणी इटली के तटीय शहर नेपल्स के पास स्थित ज्वालामुखी है। यह लगभग 1281 मीटर ऊँचा है। 1943 में इस ज्वालामुखी में अंतिम विस्फोट रिकॉर्ड किया गया है।
  • भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद भारतीय सीमाओं की रक्षा करने के विशेष उद्देश्य के  वर्ष 1965 में 1 दिसम्बर सीमा सुरक्षा बल (BSF) की स्थापना की गई थी।
  • भारत का पहला स्वदेशी सुपरकंप्यूटर, परम-8000 वर्ष 1991 में C-DAC द्वारा ही बनाया गया था।
  •  ‘UNGA प्रतिबद्धता’ (UNGA Commitment) 2016 का लक्ष्य वर्ष 2030 तक एड्स को समाप्त करना है ।
  • भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है। इसमें स्वेच्छा से धर्मपरिवर्तन का अधिकार भी सम्मिलित है।
  • रानी लक्ष्मी बाई का जन्म 19 नवंबर, 1828 को वाराणसी में हुआ था और उनके बचपन का नाम मणिकर्णिका तांबे था। झाँसी की सुरक्षा करते हुए ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ हुए युद्ध में 17 जून, 1858 रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु हो गई।
  • नेशनल फ्रेमवर्क फॉर मलेरिया एलिमिनेशन(एनएफएमई)  वर्ष 2016 में भारत सरकार  द्वारा शुरू किया गया था ।
  • चालाकुडी नदी केरल की चौथी सबसे लंबी नदी है। लोअर शोलायर बाँध इसी नदी पर बना है
  • परम्बिकुलम टाइगर रिज़र्व दक्षिण भारत के केरल राज्य के पलक्कड़ ज़िले में 391 वर्ग किलोमीटर का संरक्षित क्षेत्र है।
  • पयस्विनी (Payaswini), जिसे चंद्रगिरि के नाम से भी जाना जाता है, भारत के केरल राज्य में कासरगोड ज़िले की सबसे बड़ी नदी है।
  • पोलावरम परियोजना आंध्र प्रदेश में पूर्वी गोदावरी ज़िले और पश्चिम गोदावरी ज़िले में गोदावरी नदी पर बहुउद्देश्यीय सिंचाई हेतु निर्माणाधीन राष्ट्रीय परियोजना है।
  • 16 नवंबर को भारत में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन किया गया। भारत में प्रेस की स्वतंत्रता और भारतीय समाचार पत्रों एवं समाचार एजेंसियों के मानकों को बनाए रखने तथा उनमें सुधार करने के लिये 16 नवंबर, 1966 को भारतीय प्रेस परिषद (PCI) की स्थापना की गई थी। 
  • गोदावरी प्रायद्वीपीय भाग का सबसे बड़ा नदी तंत्र है। यह महाराष्ट्र में नासिक ज़िले से निकलती है और बंगाल की खाड़ी में गिरती है।
  • 15 नवंबर, 2000 को बिहार के दक्षिणी हिस्से को काटकर झारखंड की स्थापना भारत संघ के 28वें राज्य के रूप में हुई थी।
  • पन्ना नेशनल पार्क को वर्ष 1994 में  भारत के 22वें बाघ अभयारण्य के रूप में प्रोजेक्ट टाइगर रिज़र्व का दर्जा मिला था ।
  • मौना की (Mauna Kea) हवाई द्वीप समूह का एक निष्क्रिय ज्वालामुखी द्वीप है । 
  •  भारत और रूस के बीच भी इंद्र (Indra) नाम से एक युद्धाभ्यास का आयोजन किया जाता है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2003 में की गई थी।
  • सतलज नदी को सतद्रीके नाम से भी जाना जाता है। यह सिंधु नदी की सबसे पूर्वी सहायक नदी है।
  • भारतीय फार्मा पीएसयू ब्यूरो’(Bureau of Pharma PSUs of India- BPPI) , प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की क्रियान्वयन एजेंसी है।  
  • 4 नवंबर, 2008 को गंगा को राष्ट्रीय नदी’ (National River) घोषित किया गया था।
  • अरबिंदों घोष का जन्म 15 अगस्त, 1872 को कलकत्ता (वर्तमान कोलकाता) में हुआ था। वे एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कवि और राष्ट्रवादी नेता थे तथा आगे चलकर वे महान आध्यात्मिक सुधारक और दार्शनिक के रूप में भी जाने गए।
  • प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को 'विश्व एड्स दिवस' (World AIDS Day) मनाया जाता इसकी शुरुआत वर्ष 1988 में 'विश्व स्वास्थ्य संगठन' (WHO) द्वारा की गई थी ।
  • शंघाई सहयोग संगठन (SCO) वर्ष 2001 में स्थापित एक स्थायी अंतर-सरकारी अंतर्राष्ट्रीय संगठन इसके सदस्य देश हैं- कज़ाखस्तान, चीन, किर्गिज़स्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान।
  • उन्नत भारत अभियान की शुरुआत वर्ष 2014 में शिक्षा मंत्रालय द्वारा की गई थी।
  • इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC)  में कुल 57 सदस्य देश हैं । भारत इस अंतर्राष्ट्रीय संगठन का हिस्सा नहीं है। इस संगठन की स्थापना 25 सितंबर, 1969 को रबात में हुई थी ।
  • ट्राइफेडकी स्थापना वर्ष 1987 में बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम, 1984 के तहत जनजातीय कार्य मंत्रालय के तत्त्वावधान में राष्ट्रीय नोडल एजेंसी के रूप में की गई थी।
  • सूचना प्रबंधन और विश्लेषण केंद्र (Information Management and Analysis Centre- IMAC) तटीय निगरानी के लिये भारतीय नौसेना का मुख्य केंद्र है। यह गुरुग्राम (हरियाणा) में स्थित है और इसे वर्ष 2014 में शुरू किया गया था।
  • समुद्री जहाज़ों को मुख्यतः व्हाइट’ (व्यापारिक और गैर-सैन्य जहाज़), ‘ग्रे’ (सैन्य जहाज़) और ब्लैक’ (अवैध जहाज़) के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।
  • अप्रैल 1853 में ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे द्वारा संचालित भारत की पहली यात्री ट्रेन  बोरी बंदर (मुंबई) और ठाणे के बीच चली थी ।
  • भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण 1951 में किया गया था
  • भारतीय रेलवे ने दिसंबर 2023 तक अपने ब्रॉड गेज नेटवर्क के विद्युतीकरण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • डायबेटोलोगिया’ (Diabetologia)  मधुमेह के अध्ययन के लिये यूरोपीय संघ की एक पत्रिका है।
  • भारत में मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाने हेतु , राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, वर्ष 1982 में में शुरू किया गया ।
  • जेब्राफिश मीठे जल में पाए जाने वाली लगभग 2.5 सेंटीमीटर से 4 सेंटीमीटर लम्बी मछली है। यह अपने ह्रदय को क्षतिग्रस्त होने के उपरांत उसे तेजी से ठीक कर लेती है।

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.