विद्युत फ्लक्स की अवधारणा | विद्युत फ्लक्स क्या होता है

 विद्युत फ्लक्स क्या होता है

विद्युत फ्लक्स की अवधारणा

फ्लक्स  शब्द का उपयोग सामान्यतः द्रवगतिकी Hydro-dynamics में किया जाता है, जहां द्रवों के प्रवाह का अध्ययन किया जाता है। फ्लक्स का अर्थ एक प्रकार से बहाव से है।

उदाहरण-

यदि किस विद्युत क्षेत्र में एक पृष्ठ को उसके अभिलम्बवत रखें तो उससे गुजरने वाली बल रेखाओं की संख्या अधिकतम होगी। अन्य स्थितियों में पृष्ठ से गुजरने वाली बल रेखाओं की संख्या अपेक्षाकृत कम होगी।  पृष्ठ से अभिलंबवत गुजरने वाली विद्युत-बल रेखाओं की संख्या को ही फ्लक्स कहते हैं।

विद्युत फ्लक्स की परिभाषा Definition of Electric flux

विद्युत-क्षेत्र में स्थित किसी पृष्ठ से अभिलंबवत गुजरने वाली कुल बल रेखाओं की संख्या को उस पृष्ठ से गुजरने वाला विद्युत फ्लक्स कहते हैं। इसे ɸ फाई ई से प्रदर्शित करते हैं। विद्युत फ्लक्स एक अदिश राशि है।

यदि पृष्ठ विद्युत क्षेत्र के समांतर हो तो उससे गुजरने वाला विद्युत फ्लक्स शून्य होता है।

जब पृष्ठ विद्युत क्षेत्र के लंबवत होता है तो उससे गुजरने वाला विद्युत फ्लक्स अधिकतम होता है।

विद्युत फ्लक्स का मात्रक Unit of Electric flux

Unit of Electric flux

विद्युत फ्लक्स का SI मात्रक N.m2C-1

विद्युत फ्लक्स का मात्रक का अन्य SI पद्धति में मात्रक वोल्ट मीटर (Vm) होता है ।  

विद्युत फ्लक्स का विमीय सूत्र Dimensional formula of eclectic flux

सूत्र 

d ɸE = E.ds से 

d ɸE का विमीय सूत्र = E का विमीय सूत्र X ds का विमीय सूत्र 

Dimensional formula of eclectic flux


विद्युत फ्लक्स के प्रकार Type of Electric Flux

विद्युत फ्लक्स दो प्रकार के होते हैं-

Type of Electric Flux


 धनात्मक विद्युत फ्लक्स

जब किसी पृष्ठ से गुजरने वाली विद्युत-बल रेखाएं पृष्ठ से बाहर की ओर जा रही होती हैं तो विद्युत फ्लक्स को धनात्मक माना जाता है। इस स्थिति में फ्लक्स अपसरित होता है।


ऋणात्मक विद्युत फ्लक्स

जब किसी पृष्ठ से गुजरने वाली विद्युत बल रेखाएं उस पृष्ठ के अंदर की ओर जा रही होती हैं, तो विद्युत फ्लक्स को ऋणात्मक माना जाता है। इस स्थिति में फ्लक्स अभिसरित होता है।

 

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.