संचार के प्रकार | Type of Communication in Hindi

 

संचार के प्रकार |


संचार के प्रकार Type of Communication in Hindi

संचार व्यवस्था को विभिन्न आधारों पर विभिन्न भागों में वर्गीकृत किया जाता है। जैसे-

1 सूचना के प्रकार (Nature of Information) के आधार पर

  • ध्वनि संप्रेषण (Speech Transmission) उदाहरण- रेडियो, टेलीफोन
  • फोटो संप्रेषण (Photo Transmission) उदाहरण- टेलीविजन
  • फेसिमाइल संप्रेषण (Fax-Fasmile Transmission)- उदाहरण- डाक्युमेंट या तस्वीर भेजना
  • डाटा संप्रेषण Data Transmission - सूचना को डाटा में परिवर्तित कर भेजना।

2. संप्रेषण विधि (Mode of Transmission) के आधार पर संचार के प्रकार

  • एनालाॅग संचार (Analog communication)- सूचना को उसके एनालाॅग रूप में ही संप्रेषित किया जाता है।
  • डिजिटल संचार(Digital Communication)- सूचना को पहले एनालाॅग से डिजिटल में बदला जाता है तथा डिजिटल सूचना को संप्रेषित किया जाता है। डिजिटल सूचना बाइनरी ( 0 या 1 ) में हो सकती है।

3. संप्रेषण माध्यम (Transmission Medium) के आधार पर संचार के प्रकार

क. तार के माध्यम से संचार Line Communication

  • युग्म तार माध्यम Two wire Transmission Line
  • को एक्सियल तार Co-axial Cable
  • प्रकाशीय तंतु Optical Fiber

ख. बिना तार के संचार Wireless Communication

  • भू-तरंगे Ground Waves
  • आकाशीय तरंगें Spaces Waves
  • माइक्रोवेव Microwaves
  • संचार उपग्रह Satellite Communication

4. माड्यूलेशन Modulation के आधार पर

  • आयाम माड्यूलेशन Amplitude Modulation - AM
  • आवृत्ति माड्यूलेशन Frequency Modulation- FM
  • कला माड्यूलेशन Phase Modulation- PM
  • पल्स कोड माड्यूलेशन- Pulse Code Modulation-PCM

पल्स कोड माडॅयूेशन Pulse Code Modulation

डिजिटल संचार के लिए सामान्यतः पल्स कोड माड्येलेशन का प्रयोग किया जाता है। यह तीन प्रकार का होता है-

  • पल्स आयाम माड्यूलेशन Pulse Amplitude Modulation-PAM
  • पल्स टाइम माड्यूलेशन Pulse Time Modulation- PTM
  • पल्स पोजीशन माड्यूलेशेन- Pulse Position Modulation-PPM

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.