MP GK Question Answer | Part 05

मध्यप्रदेश का राजकीय नाट्य

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर 



Q- मध्यप्रदेश का राजकीय नाट्य क्या है ?
माच

Q-मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा क्षेत्र कितने हैं ?
35

Q-मध्यप्रदेश में राजमाता के उपनाम से किसको जाना जाता है ?
विजयाराजे सिंधिया

Q-मध्यप्रदेश के विधानसभा भवन का नाम क्या है ?
इंदिरा गांधी विधानसभा भवन, भोपाल

Q-मध्यांचल भवन (मध्यप्रदेश भवन) कहां पर स्थित है ?
दिल्ली

Q-मध्यप्रदेश के पश्चिमी भाग में किसी प्रकार की चट्टाने फैलीं हैं ?
दक्कन ट्रेप

Q-भू-वैज्ञानिक दृष्टि से मध्यप्रदेश किसका भाग है ?
गोंडवाना लैण्ड

Q-मध्यप्रदेश की सीमा कितने राज्यों को छूती है ?
पॉच राज्य (उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़)

Q-मध्यप्रदेश के प्रथम गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री कौन थे ?
कैलाश चंद्र जोशी

Q-मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
डी.बी. रेगे

Q-एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध कौन सा है ?
संजय सरोवर (भीमगढ़ बांध)

Q-मध्यप्रदेश का प्रथम पर्यटन नगर कौन सा है ?
शिवपुरी

Q-महिला नीति बनाने वाले देश का पहला राज्य कौन सा है ?
मध्यप्रदेश

Q-शहद उत्पादन में मध्यप्रदेश का प्रथम स्थान पर जिला कौन सा जिला है ?
मुरैना

Q-मध्यप्रदेश योजना मण्डल के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे?
दयाशंकर नाथ

Q-मध्यप्रदेश में मानवाधिकार आयोग का गठन कब हुआ था ?
28 सितम्बर 1995

Q-मध्यप्रदेश में प्रथम बार राष्ट्रपति शासन कब लगा था ?
1977 में

Q-मध्यप्रदेश के प्रथम लोकायुक्त कौन थे ?
न्यायमूर्ति श्री पी.वी. दीक्षित

Q-गंजेडियों का स्वर्ग मध्यप्रदेश के किस शहर को कहा जाता है ?
बुरहानपुर

Q-ग्वालियर शहर की स्थापना किसने की थी ?
राजा सूरजसेन ने छठी शताब्दी में

Q-पशुपति नाथ का मंदिर मध्यप्रदेश में कहां पर स्थित है ?
मंदसौर

Q-मध्यप्रदेश धान अनुसंधान केन्द्र कहां स्थित है ?
बड़वानी

Q-जलवायु परिवर्तन ज्ञान प्रबंधन केन्द्र कहां स्थित है ?
भोपाल

Q-मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फर्म विकास निगम कहां स्थित है ?
भोपाल

Q-मध्यांचल भवन कहां पर है ?
दिल्ली

Q-म.प्र. जनसंख्या स्थिरीकरण दिवस कब मनाया जाता है ?
11 मई

Q-2011 की जनगणना मध्यप्रदेश की कौन सी जनगणना थी ?
मध्यप्रदेश की छठी जनगणना एवं देश की पन्द्रहवी जनगणना थी।

Q-2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश के  इंदौर संभाग की जनसंख्या वृद्धि दर कितनी थी ?
26.3 प्रतिशत

Q-बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान कितनी पहाडि़यों से घिरा हुआ है ?
32

Q-मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा अभ्यारण कौन सा है ?
नौरादेही सागर (1194.70 वर्ग किमी)

Q-मध्यप्रदेश में रेप्टाइल पार्क कहां पर स्थित है ?
पन्ना

Q-कान्हा किसली मंडला को कब प्रोजेक्ट टाइगर में शामिल किया गया ?
1973 

Q-मध्यप्रदेश का रीवा जिला किस लिए प्रसिद्ध है ?
सफेद बाघ

Q-मध्यप्रदेश को 1956 को पूर्व किस नाम से जाना जाता था ?
मध्यभारत

Q-1998 में एम.एम. सिंहदेव समिति की सिफारिश पर कितने जिले गठित हुये थे?
6 जिले

Q-मध्यप्रदेश के किस पठार को गेहूं की डलिया के नाम से जाना जाता है ?
मालवा का पठार

Q-बुंदेलखण्ड की सर्वोच्च चोटी कौन सी है ?
सिद्धबाबा चोटी (1172 मीटर)

Q-कर्क रेखा मध्यप्रदेश के कितने जिलों से होकर गुजरती है ?
14 जिलों

Q-जलवायु के आधार पर मध्यप्रदेश को कितने भागों में बांटा गया है?
चार

Q-वर्षा की दृष्टि से म.प्र. को कितने भागों में बांटा गया है ?
तीन

Q-मध्यप्रदेश के सर्वाधिक भू-भाग में कौन सी मिट्टी पाई जाती है ?
काली मिट्टी

Q-सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी कौन सी होती है ?
जलोढ़ मिट्टी

Q-मालवा की गंगा के नाम से किसी नदी को जानते हैं?
क्षिप्रा नदी

Q-मध्यप्रदेश की जीवनरेखा किसी नदी को कहते हैं ?
नर्मदा नदी

Q-ओरछा किस नदी के किनारे बसा है ?
बेतवा नदी

Q-केन नदी किस नदी में जाकर मिलती है ?
यमुना नदी

Q-चचाई जल प्रपात किस नदी पर है ?
बीहड़ नदी रीवा जिला में

Q-टोंस नदी का प्राचीन नाम क्या है?
तमसा

Q-जल संसाधन विभाग की स्थापना कब हुई थी ?
1956

Q-गांधी सागर बांध किस नदी पर बनाया गया है?
चंबल नदी

Q-बाणसागर बांध किस नदी पर बनाया गया है ?
सोन नदी

Q-बाणसागर परियोजना किन-किन राज्यों के मध्य है ?
मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश एवं बिहार

Q-वनों का राष्ट्रीयकरण सर्वप्रथम कब हुआ था?
1970

Q-मध्यप्रदेश में सामाजिक वानिकी योजना कब प्रारंभ हुई थी?
1976

Q-भारतीय वन अनुसंधान संस्थान कहां पर है?
जबलपुर

Q-मध्यप्रदेश झील प्राधिकरण की स्थापना कब की गई थी?
2004

Q-रानीखेत क्या है ?
यह पक्षियों (मुर्गियों) में होने वाला जानलेवा रोग है

Q-मध्यप्रदेश की प्रथम मतस्य पालन नीति कब घोषित की गई थी ?
2008

Q-जनश्री बीमा योजना का संबंध किस क्षेत्र से है?
मछुआरों से

MP-PSC Study Materials 
MP PSC Pre
MP GK in Hindi
MP One Liner GK
One Liner GK 
MP PSC Main Paper 01
MP PSC Mains Paper 02
MP GK Question Answer
MP PSC Old Question Paper

1 comment:

Powered by Blogger.