इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार | Indira Gandhi Peace Prize

 

 

इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार

इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार Indira Gandhi Peace Prize

  • शांति, निशस्त्रीकरण एवं विकास के लिये इंदिरा गांधी पुरस्कार, पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर एक वार्षिक प्रतिष्ठित पुरस्कार है।
  • यह पुरस्कार वर्ष 1986 से प्रत्येक वर्ष इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट (Indira Gandhi Memorial Trust) द्वारा प्रदान किया जाता है
  • इस पुरस्कार के रूप में एक प्रशस्ति पत्र एवं 25 लाख रुपए प्रदान किये जाते हैं।
यह पुरस्कार व्यक्तियों/संगठनों द्वारा किये गए निम्नलिखित रचनात्मक प्रयासों के लिये प्रदान किया जाता है:
  • नए अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक क्रम का सृजन करना (Creating new international economic order)
  • वैश्विक शांति एवं विकास को बढ़ावा देना (Promoting international peace & development)
  • यह सुनिश्चित करना कि वैज्ञानिक खोजों का उपयोग मानवता के लिये किया जाए और स्वतंत्रता के दायरे को बढ़ाना।

इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार-2019 Indira Gandhi Peace Prize-2019

सर डेविड एटनबरो (Sir David Attenborough) को एक आभासी समारोह में 2019 के लिये इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार (Indira Gandhi Peace Prize) से सम्मानित किया गया।

 
पूर्व मे दिये गए इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 

  • वर्ष 1986 में पार्लियामेंटेरियन फॉर ग्लोबल एक्शन’ (Parliamentarians for Global Action) नामक एक गैर-लाभकारी संगठन
  • वर्ष 1989 में यूनीसेफ (UNICEF)
  • वर्ष 1999 में एम. एस. स्वामीनाथन
  • वर्ष 2003 में कोफी अन्नान
  • वर्ष 2014 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization- ISRO)
  • वर्ष 2015 में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (UN High Commission for Refugees- UNHRC)
  • वर्ष 2018 में विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र (Centre for Science and Environment)

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.