भारत उप राष्ट्रपति | उप-राष्ट्रपति के संबंध मे महत्वपूर्ण तथ्य


उप-राष्ट्रपति के संबंध मे महत्वपूर्ण तथ्य

भारत उप राष्ट्रपति 

उप-राष्ट्रपति बनने से पहले निम्नलिखित व्यक्ति भारत के राजदूत/उच्चायुक्त पद पर कार्यरत थे-
  •  एस. राधाकृष्णन- 1949-1952- पूर्व सोवियत संघ (रूस)
  •  वी.वी. गिरि -1947-1951- सिलोन (श्रीलंका)
  •   के. आर. नारायणन - 1976-1978 - चीन

  • मोहम्मद हिदायतुल्लाह (1979-84) और डॉ. शंकर दयाल शर्मा (1987-92) भारत के उप-राष्ट्रपति भी रहे।
  • डॉ. जाकिर हुसैन- भारत के राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति दोनों पदों पर रहे।
  • राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, ज्ञानी जैल सिंह , डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ,श्रीमती प्रतिभा पाटिल और प्रणब मुखर्जी कभी भी उप-राष्ट्रपति पद पर नहीं रहे।
  • डॉ. राधाकृष्णन और मो. हामिद अंसारी दो बार भारत के उप-राष्ट्रपति के लिये निर्वाचित हुए।
  • डॉ राधाकृष्णन - 1952 और 1957
  • मो. हामिद अंसारी - 2007 और 2012
  • आर. वेंकेटरमन और के. आर. नारायणन एक-एक बार उप-राष्ट्रपति के लिये निर्वाचित हुए।
  • वर्ष 1977 में नीलम संजीव रेड्डी को सर्वसम्मति से निर्विरोध राष्ट्रपति चुना गया। जबकि वर्ष 1969 में वी.वी गिरि के खिलाफ राष्ट्रपति का चुनाव हार गए थे।
  • डॉ. एस. राधाकृष्णन, एम. हिदायतुल्लाह और डॉ. शंकर दयाल शर्मा उप-राष्ट्रपति के पद पर निर्विरोध चुने गये थे।
  • संविधान के अनुच्छेद-75(1) में उपबंध है कि प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा। अतः प्रधानमंत्री की नियुक्ति होती है, न कि निर्वाचन। प्रधानमंत्री का न तो चयन होता है और न ही मनोनयन होता है।

भारत के उप-राष्ट्रपति


नाम
कार्यकाल
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1888 - 1975)
1952-1962
डॉ. जाकिर हुसैन (1897 - 1969)
1962-1967
वराहगिरि वेंकटगिरि (1884 - 1980)
1967-1969
गोपाल स्वरूप पाठक (1896 - 1982)
1969-1974
बी.डी. जत्ती (1913 - 2002)
1974-1979
न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह (1905 - 1992)
1979-1984
आर. वेंकटरमण (जन्म - 1910)
1984-1987
डॉ. शंकर दयाल शर्मा (1918 - 1999)
1987-1992
के. आर. नारायणन (1920 - 1925)
1992-1997
कृष्णकांत (1927 - 2002)
1997-2002
भैरों सिंह शेखावत (जन्म - 1923)
2002-2007
मोहम्मद हामिद अंसारी (जन्म - 1937)
2007-2017
मुप्पवरपु वेंकैया नायडू (जन्म - 1949)
अगस्त 11, 2017 से वर्तमान तक


No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.