अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना रीवा |Rewa Ultra Mega Solar | RUMS


मध्यप्रदेश की सोलर परियोजनाएँ

10 जुलाई 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वी.सी. के माध्यम से 750 मेगावाट की अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना का लोकार्पण  किया।   


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 दिसम्बर 2017 को इस परियोजना का शिलान्यास किया था। 

एक परियोजना में एक सौर पार्क में 250-250 मेगावाट की 3  सौर उत्पादन इकाइयां है।

अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी    
  • रीवा सौर परियोजना पहली ऐसी सौर परियोजना है जिससे प्राप्त विद्युत, तापीय ऊर्जा से प्राप्त विद्युत से सस्ती है
  • इस परियोजना से प्रथम बार ओपन एक्सेस के माध्यम से राज्य के बाहर किसी व्यावसायिक संस्थान दिल्ली मेट्रो को बिजली प्रदान की गई।
  • गुढ़ रीवा में स्थापित वृहद सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना 1590 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थापित है। यह दुनिया के सबसे बड़े सिंगल साइड सौर सयंत्रों में से एक है।     
  • परियोजना को न्यूनतम टैरिफ प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री पुरुस्कार 2020 के लिए भी नामंकित किया गया था।
  • वर्ष 2014 में सौर ऊर्जा की कीमत 7 से 8 रूपये प्रति यूनिट हुआ करती थी, आज वह घटकर 2.25 से 2.50 रूपये प्रति यूनिट हो गयी है।
  • इस सौर पार्क को ‘रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड’ (Rewa Ultra Mega Solar Limited- RUMSL) ने विकसित किया है जो ‘मध्य प्रदेश उर्जा विकास निगम लिमिटेड’ (Madhya Pradesh UrjaVikas Nigam Limited- MPUVN) और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई ‘सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया’ (Solar Energy Corporation of India- SECI) की संयुक्त उद्यम कंपनी है।

'CLEAN TECHNOLGY FUND सीटीएफ ऋण

  • आंतरिक ग्रिड समायोजन हेतु वर्ल्ड बैंक और सीटीएफ ऋण प्राप्त करने वाली यह देश की प्रथम परियोजना है, जिसे विश्व बैंक का ऋण बिना राज्य शासन की गारंटी के मिला है। इस ऋण 'CLEAN TECHNOLGY FUND के अन्तर्गत ऋण स्वीकृत किया गया है, जो 0.25 प्रतिशत की सस्ती दर पर प्राप्त LIBOR मुक्त ऋण है।
  •  परियोजना से सालाना 15.7 लाख टन के COउत्सर्जन को रोका जा रहा है, जो 2.6 करोड़ पेड़ों के लगाने के बराबर है।
  •  इस परियोजना को Transaction संरचना के लिए वर्ल्ड बैंक प्रेजिडेंट पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
  •  इस परियोजना के द्वारा भारत में पहली बार त्रि-स्तरीय भुगतान सुरक्षा (Three&tier Payment Security Mechanism) पद्धति लागू की गई।
  • भारत ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये अंतर्राष्ट्रीय सोलर एलायंस का निर्माण किया है।
  • रीवा सोलर परियोजना मध्यप्रदेश को बिजली प्राप्त तो होगी ही इसके अलावा 24 प्रतिशत बिजली दिल्ली मेट्रो को प्रदान किया जायेगा।

सौर ऊर्जा के क्षेत्र मेें मध्यप्रदेश की भागीदारी


मध्यप्रदेश की आगामी सोलर परियोजनाएँ
नाम सौर पार्क
क्षमता(मेगावाट)
परियोजना
निर्माण एवं प्रांरभ वर्ष
उत्पादित यूनिट
(मि.यू.)
आगर
550
2020 --- 2022
1250
शाजापुर
450
2020 --- 2022
960
नीमच
500
2020 --- 2022
1150
छतरपुर
1500
2020 --- 2022
3200
ओंकारेश्वर फ्लोटिंग
600
2020 --- 2022
1300
मुरैना
1400
2020 --- 2023
3000
कुल
5000

10860

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.