MP Current Affairs June 2019 {मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स JUNE 2019}

MP Current Affair

मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स Madhya Pradesh Current Affairs  June 2019


  • श्री एम. सेलवेन्द्रन को सचिव मुख्यमंत्री पदस्थ किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2002 संवर्ग के श्री सेलवेन्द्रन को सचिव राजस्व विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।
  • 1 जून को भोपाल विलीनीकरण दिवस के रूप मे मनाया गया। उलेखनीय है की एक जून 1949 को भोपाल को अखंड भारत में विलय हुआ था।
  • मंत्रि-परिषद की बैठक में मध्यप्रदेश लोक सेवा (अनुसूचित-जातियोंअनुसूचित-जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिये आरक्षण) संशोधन अध्यादेश-2019 का अनुसमर्थन किया। इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है।
  • सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने श्योपुर कलेक्ट्रेट  परिसर में म.प्र. टाइगर फाउंडेशन सोसाइटी के तत्वावधान में कूनो वन्य-प्राणी वन-मण्डल के 'आओ बाघ बनाएँमिलकर बाघ बचाएँ'' कार्यक्रम में सील लगाकर शुभारंभ किया।
  • लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने श्री राजेन्द्र सिंह की पुस्तक 'गंगा की अविरल यात्राऔर श्री अमृतलाल बेगड़ की पुस्तक ' तीरे-तीरे-नर्मदाका विमोचन किया।
  • राज्यपाल ने प्रो. टी.आर. थापक को महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालयछतरपुर का कुलपति नियुक्त किया है। प्रो. थापक की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष के लिए की गई है। 
  • आयुष विभाग द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 'योगाभ्यास घर के पास'' कार्यक्रम आयोजित किया गया।
  • आदिवासी संस्कृति केन्द्र एवं प्रशासनिक भवन का भोपाल मे निर्माण किया जाएगा।  भवन दो खण्डों में बनाया जाएगा। एक खण्ड संस्कृति खण्ड के रूप में बनाया जाएगाजिसमें एक ऑडिटोरियमप्रदर्शन गैलरी के साथ एक ट्रेनिंग सेंटर भी होगा।
  • 'मॉनीटरिंग टूलसाफ्वेयर  के माध्यम से प्रदेश में चलाये जा रहे दस्तक अभियान की रोजाना की गतिविधियों को में रिकार्ड किया जा रहा है।
  • मंत्रि-परिषद की बैठक में  आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई.डब्ल्यू.एस) को 10 प्रतिशत आरक्षण की मंजूरी दी गई। आरक्षण का लाभ उन लोगों को मिलेगाजिनकी सभी स्त्रोतों से आय 8 लाख सालाना से ज्यादा नहीं होउनके स्वामित्व में 5 एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि ना हो
  • म.प्र. भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) ने आवंटियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सम्प्रवर्तक एसवीएस बिल्डकॉन प्रा.लि. भोपाल के यूनीहोम्स प्रोजेक्ट का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
  • रामानंद संस्कृत महाविद्यालयमध्य प्रदेश मे भोपाल जिले मे स्थित है।
  • अनंतनाग में  हुए आतंकी हमले में देवास जिले के सीआरपीएफ जवान संदीप यादव भी शहीद हो गए थे। जिस पर प्रदेश सरकार द्वारा ने एक करोड़ की आर्थिक मदद और परिवार के सदस्य को नौकरी प्रदान की गयी।
  • मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद की पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा कालिदास अकादमी परिसरउज्जैन में 6 जून से 15 जून तक पारम्परिक पंजाबी लोक-नृत्य और गायन की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी ।
  • पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) भवन भोपाल में 50 किलोवाट क्षमता के सौर विद्युत संयंत्र की स्थापना की गई है।
  • एप्को द्वारा भोपाल के अरेरा कालोनी स्थित पर्यावरण परिसर में रि-सायकिल पेपर इकाई की स्थापना भी की गई है। वर्तमान में इकाई द्वारा पर्यावरण परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों से उपयोग किये गये कागजी अपशिष्ठ को रि-सायकिल कर कार्यालयीन उपयोगी स्टेशनरी और पेपर फोल्डर का निर्माण किया जा रहा है।
  • 11 जून को  तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल  में 14वीं राष्ट्रीय जूनियर साफ्ट टेनिस प्रतियोगिता के समापन हुआ। प्रतियोगिता में 22 राज्य के 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
  • 14वीं राष्ट्रीय जूनियर साफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश ओवर ऑल चैम्पियन रहा। बालक सिंगल्स में मध्यप्रदेश के आदित्य दुबे प्रथमबालिका सिंगल्स में मध्यप्रदेश की आध्या तिवारी प्रथम स्थान पर रहीं।
  • डॉ. अमरनाथ गोस्वामी का हाल ही में  निधन हो गया  वे नई दुनिया ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार थे।
  • संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा प्रदेश की विकास योजनाओं को जीआईएस तकनीक के आधार पर तैयार करने के उद्देश्य से आधुनिक जीआईएस स्टूडियो का निर्माण किया गया है।स्टूडियो का निर्माण राज्य नगर नियोजन संस्थान में किया गया है।
  • भोपाल जनजातीय संग्रहालय में संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में नव-निर्मित पुस्कालयप्रदर्शनी दीर्घा 'लिखंदराऔर अभिव्यक्ति केन्द्र 'परघौनीका लोकार्पण किया ।
  • मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय का लोकार्पण 5 वर्ष पूर्व 6 जून2013 को तत्कालीन राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने किया था।
  • भारत भवन में कथक और शास्त्रीय गायन 8 से 10 जून तक आयोजित किया गया।  सुश्री सुलेखा धारकर भट्ट शास्त्रीय गायन, सुप्रसिद्ध कथक नृत्यागंना व्ही अनुराधा सिंह जैसे प्रसिद्ध कलाकारो ने अपनी प्रस्तुति दी।
  • प्रदेश में न्यू डेव्हलपमेंट बैंक (एन.डी.बी.) की वित्तीय सहायता से 3 हजार 250 करोड़ की लागत की 1905 किलोमीटर सड़कें बनायी जायेगी
  • लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट 10 जून को भोपाल के मिसरोद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से प्रदेशव्यापी दस्तक अभियान का शुभारंभ किया । प्रदेश में 10 जून से 20 जुलाई तक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और महिला-बाल विकास विभाग द्वारा दस्तक अभियान संचालित किया जायेगा।
  • वैशाली नदी- ग्वालियर जिले के मुरार क्षेत्र में बहने वाली ऐतिहासिक वैशाली नदी के पुराने वैभव को पुनर्स्थापित कर उसके सौन्दर्यीकरण की पहल की गई है।

'कबीरा खड़ा बाजार में'
  • कबीर जयंती के अवसर पर स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा 17 जून को शहीद भवन में 'कबीरा खड़ा बाजार मेंनाटक का मंचन किया गया ।
  • कबीर के व्यक्तित्व को रेखांकित करने वाली बहु-मंचित और चर्चित नाट्य कृति का लेखन स्व. भीष्म साहनी द्वारा किया गया था।
  • माही सोशियो कल्चरल सोसायटी द्वारा प्रस्तुत इस नाटक में करीब 20 कलाकारों ने  अभिनय किया ।

 मराठी नाट्य समारोह - मानस भवनजबलपुर
  • मराठी साहित्य अकादमी प्रसिद्ध लेखकव्यंग्यकाररंगकर्मी श्री पुरूषोत्तम लक्ष्मण देशपाण्डे द्वारा लिखित मराठी नाटकों का तीन दिवसीय समारोह मानस भवनजबलपुर में 17 से 19 जून तक आयोजित किया गया ।
  • इसमें 17 जून को डॉ. यादव गावलेभोपाल द्वारा निर्देशित नाटक 'मी सुंदर होणार', 18 जून को श्री सौरभ घारीपुरीकरहैदराबाद द्वारा निर्देशित नाटक 'वार्यावरची वराततथा 19 जून को श्री रविन्द्र परांजपेजबलपुर द्वारा निर्देशित नाटक 'विठ्ठल तो आला आलाकी प्रस्तुति दी गयी ।

 'मध्यप्रदेश का चुनावी इतिहासपुस्तक
  • भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री सुनील अरोरा़चुनाव आयुक्त श्री अशोक लवासा एवं श्री सुशील चंद्रा तथा सीनियर डिप्टी कमिश्नर उमेश सिन्हाडिप्टी कमिश्नर सुदीप जैन एवं संदीप सक्सेना ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा लिखित पुस्तक 'मध्यप्रदेश का चुनावी इतिहासपुस्तक का विमोचन दिल्ली में किया।
  • प्रदेश में विधानसभा के प्रथम चुनाव से लेकर वर्ष 2018 तक के विधानसभा चुनाव तथा प्रथम लोकसभा निर्वाचन से लेकर हाल ही में संपन्न वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की जानकारी के पूरे आंकड़ेविश्लेषणतालिका सहित दिये गये हैं।
  • इसके अतिरिक्तराज्यसभा चुनावमध्यप्रदेश का चुनाव प्रबंधनचुनाव में महिलाओं की हिस्सेदारी की जानकारी भी इस पुस्तक में दी गयी है।

पर्यावरण दिवस पर "बीट एयर पॉल्यूशन" पर व्याख्यान-माला
  • विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा भोपाल के मिन्टो हॉल में 5 जून "बीट एयर पॉल्यूशन"  विषय पर व्याख्यान-माला lका आयोजन हुआ ।  प्रदेश के पर्यावरण एवं लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा हैं।
  • विश्व पर्यावरण दिवस पर 'रन फॉर इन्वायरमेंटमिनी मैराथन सुबह 6.30 बजे आयोजित की गयी । मैराथन दौड़ भारत भवन से शुरू होकर वन विहार में समाप्त हुई।
  • दिल्ली एन.सी.आर. की तरह भोपाल केपिटल एरिया और इंदौर मेट्रोपॉलिटन एरिया बनाया जायेगा।
  • भोपाल केपिटल एरिया में मंडीदीपऔबेदुल्लागंजसीहोर को शामिल किया जायेगा।
  • इंदौर मेट्रोपॉलिटन एरिया में देवासपीथमपुर और महू को शामिल किया जायेगा।

क्लाइमेट स्मार्ट विलेज योजना
  • पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) द्वारा राजगढ़सतना और सीहोर जिले के 20-20 गाँव को क्लाइमेट स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया जा रहा है।
  • इस योजना के माध्यम से किसानों को जलवायु परिवर्तन के अनुसार खेती-किसानी में मदद पहुँचाने की अभिनव पहल की जा रही है। यह योजना अपनी तरह की देश की पहली योजना है।
  • क्लाइमेट स्मार्ट विलेज योजना के माध्यम से चयनित गाँवों में किसानों को खेत-तालाब बनाने के लिये अनुदान दिया जा रहा है। बाढ़ एवं सूखा की स्थिति में सहनशील किस्मों के बीज वितरित किये जा रहे हैं। साथ हीखेत की मिट्टी का वैज्ञानिकतकनीकी विश्लेषण कर उसके आधार पर उर्वरकों के संतुलित उपयोग के संबंध में समझाइश दी जा रही है।
  • सौर सिंचाई पम्पों के उपयोग के लिये प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। किसानों को इस बात के लिये सजग किया जा रहा है कि फसल के अवशेष को खेतों में न जलायें।
'पंचतन्त्र वन''
  • राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर राजभवन परिसर में नव-निर्मित 'पंचतन्त्र वन'' का पौध-रोपण कर शुभारंभ किया।
  • राज्यपाल श्रीमती पटेल ने राजभवन आने वाले नागरिकों और बच्चों को वन्य जीवन से रू-ब-रू कराने के लिए परिसर में कृत्रिम 'पंचतन्त्र वन'' का निर्माण करवाया है।
  • इसमें वृक्षों के बीच बाघ परिवारतेंदुआबराहसिंगाचीतलसांभरबंदरलंगूरमोरबगुलादूधराजतोता और किंगफिशर के मॉडल लगाये गये हैं।
  • इन मॉडल्स के बीच ही औषधीय पौधे लगाये गये हैं। इसे सघन वन का रूप दिया गया हैजिसमें वन प्राणियों की आवाजों का स्पेशल इफेक्ट भी दिया गया है।
  • भोपाल में राज्य जलवायु परिवर्तन ज्ञान-प्रबंधन केन्द्र
  • मध्य प्रदेश शासन ने एप्को में राज्य जलवायु परिवर्तन ज्ञान-प्रबंधन केन्द्र की स्थापना की है। यह केन्द्र भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत स्थापित किया गया है।
  • जलवायु परिवर्तन ज्ञान-प्रबंधन की गतिविधियों का मुख्य आधार जलवायु परिवर्तन से संबंधित नवीन ज्ञान का सृजनजानकारियाँ एवं सूचना का संकलन विभिन्न हित-धारकों को उपलब्ध कराना है।

पशुपालक पशु संजीवनी योजना
  • दूर-दराज के ग्रामीण अंचलों के पशुपालकों को  अब पशुओं के बीमार होने पर अस्पताल नहीं जाना पड़ता। प्रशासन द्वारा पशुपालक पशु संजीवनी योजना लागू कर पशुपालकों को नि:शुल्क घर पहुँच पशु उपचार सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
  • इस योजना में राज्य स्तरीय कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन करते ही नजदीकी विकासखंड में तैनात चलित पशु चिकित्सा वाहन मौके पर पहुँच जाता है।
  • चलित वाहन में पशु चिकित्सकसहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारीगौ-सेवक और जरूरी दवाइयाँ मौजूद रहती हैं। सभी वाहन जीपीएस सुविधा से लैस हैंजिससे वाहनों के आवागमन की मॉनीटरिंग की जा सके।
 मुस्कान किरार विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता मे जीता कांस्य पदक
  • नीदरलैंड में आयोजित विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश  राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर की प्रतिभावान खिलाड़ी मुस्कान किरार ने टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया।
  • मेन कंपाउंड टीम इवेंट में भारत और टर्की के बीच खेले गए फायनल मुकाबले में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए मुस्कान किरारपेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की ज्योति सुरेखा तथा पंजाब की खिलाड़ी राजकौर ने 229-225 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अर्जित किया।
  • यूएसए और भारत के बीच खेले गए सेमी फाइनल मुकाबले में भारत एक अंक से पीछे रह गया और 227 अंकों से यूएसए ने यह मुकाबला जीत लिया।

हिरण नहीं मे छोड़ा गया नर्मदा नदी का जल
  • बरगी बाँध की दाँयी तट नहर से छोड़े गये नर्मदा जल से पुनर्जीवित की गयी  हिरन नदीउल्लेखनीय है की जबलपुर जिले के कुण्डम ग्राम से निकली नर्मदा की सहायक नदी हिरन में कुछ बरस पहले तक बारहों महीने पानी प्रवाहित होता था किन्तु तेज गर्मी और अँधाधुँध रेत खनन से बने भीषण हालात के चलते मई-जून माह में ही हिरन नदी सूख गई और तटीय ग्रामों में जल-स्तर काफी नीचे चला गया। हिरण नहीं पर दाँयीं तट नहर के किलोमीटर 84 ग्राम खिरहनीकला से 5 हजार लीटर प्रति सेकेण्ड (क्यूमेक) प्रतिदिन के मान से नदी में पानी छोड़ा जा रहा है।

एनीमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर और डॉग शेल्टर हाउस
  • भोपाल शहर के चारों कोनों पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एनीमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर और डॉग शेल्टर हाउस बनाये जायेंगे।
  • शेल्टर हाउस में नसबंदीचिकित्सा और पोषण की पूरी व्यवस्था रहेगी। मध्य प्रदेश में शेल्टर हाउस के संबंध में राजकोट मॉडल का भी अध्ययन किया जाएगा 
  • कुत्तों की नसबंदी के कार्य में तेजी लायी जाये। उन्होंने कहा कि सबसे पहले बर्थ कंट्रोल कर आवारा कुत्तों की संख्या कम की जाएगी।

सिरपुर तालाब राष्ट्रीय महत्व के वेटलैण्ड के रूप में चिन्हित
  • मालवा क्षेत्र में स्थित इंदौर शहर के सिरपुर तालाब को राष्ट्रीय महत्व के वेटलैण्ड के रूप में चिन्हित किया गया है। यह वेटलैण्ड प्रवासी और रहवासी पक्षियों के लिये महत्वपूर्ण है।
  • पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) ने सिरपुर वेटलैण्ड के संरक्षण की विस्तृत योजना तैयार की है। इस योजना के लिये केन्द्र सरकार द्वारा 5 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। योजना का क्रियान्वयन नगर निगम इंदौर द्वारा किया जा रहा है।
  • योजना में सिरपुर वेटलैण्ड के संरक्षण के साथ-साथ पक्षियों के लिये अनुकूल वातावरण विकसित करने तथा तालाब को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिये अनेक कदम उठाये जा रहे हैं। इनमें फेंसिंगवृक्षारोपणफीडर कैनाल का चैनलाइजेशनडिसिल्टिंगडिवीडिंगगेबियन स्ट्रक्चरबफर जोन का निर्माणद्वीप का विकासफ्लोटिंग फाउंटेनवॉच-टॉवर निर्माणइंटरप्रिटेशन सेंटरशिक्षा और जन-जागरूकता के साथ मत्स्य-पालन को बढ़ावा देना प्रमुख हैं।
संत रविदास स्मृति पुरस्कार और श्री विष्णु कुमार पुरस्कार का नाम परिवर्तन
  • अनूसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब संत रविदास स्मृति पुरस्कार का नाम 'संत रविदास कर्मणा स्मृति पुरस्कार'' और श्री विष्णु कुमार पुरस्कार का वर्ष 2016-17 तथा 2017-18 के लिये 'श्री विष्णु कुमार स्मृति पुरस्कार'' कर दिया गया है।

कनाड़ी नदी
  • जबलपुर जिले के  सिहोरा और मझौली तहसीलों के 51 ग्रामों के लोगों को पानी मुहैया कराने वाली कनाड़ी नदी को एक बार फिर उसके मूल स्वरूप में लाने के ठोस प्रयास शुरू किए गए हैं। इसके लिये 127 करोड़ की कार्य-योजना पर अमल शुरू किया गया है।
  • 127 करोड़ लागत की कार्य-योजना के पूरी होने पर कनाड़ी नदी एक बार फिर अपने जीवनदायिनी स्वरूप को प्राप्त करेगी। ऐसा होते ही आसपास की 31 ग्राम पंचायतों के 51 ग्रामों में एक बार फिर हरियाली और समृद्धि लौटेगी


No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.