मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स जुलाई 2018 ( Madhya Pradesh Current affairs)

  • मध्यप्रदेश का 52वाँ जिला होगा टीकमगढ़ का निवाड़ी। टीकमगढ़ जिले की सम्पूर्ण तहसील निवाड़ी, ओरछा एवं पृथ्वीपुर को समाहित करते हुए नये जिले निवाड़ी का सृजन किया जा रहा है। 
  • एशिया में पहली बार भोपाल में एडवेन्चर ट्रेवल की अंतर्राष्ट्रीय संस्था, एडवेन्चर ट्रेवल ट्रेड एसोसिएशन (ATTA) द्वारा एडवेन्चर नेक्स्ट 2018 का आयोजन किया जायेगा। एडवेन्चर नेक्स्ट 2018 का आयोजन 03 से 05 दिसम्बर के दौरान भोपाल के मिंटो हाल कंवेंशन सेंटर मे प्रस्तावित है। 
  • मोबाइल एप ' उपाय (UPAY)' मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ता बिजली फॉल्ट और बिल संबंधी शिकायत दर्ज करवाने के संबंध मे है। 
  • जिला चिकित्सालय, भिण्ड एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन अचीव करने वाला राज्य का द्वितीय अस्पताल बन गया है। एनक्यूएएस (इंटरनेशनल क्वालिटी सर्टिफाइड स्टैण्डर्ड) भारत सरकार द्वारा राज्य की शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं के लिये मानक बनाये गये हैं। 
  • काया-कल्प अभियान में भी पिछले 3 वर्षों से भिण्ड प्रदेश का अग्रणीय राज्य रहा है। जिला अस्पताल पिछले 3 वर्ष से अवार्ड ले रहा है। पिछले साल सतना को पहली बार एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन मिला था।
  • मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी मंगल सिंह और नीतेश भारद्वाज की जोड़ी ने जूनियर मेन क्वाटरपूल स्कल तथा रोहित सेंधव और विजय पाल सिंह की जोड़ी ने जूनियर मेन कॉक्सलेस फोर इवेन्ट में एक-एक रजत पदक देश को दिलाए। 
  • शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों/सिविल डिस्पेंसरी को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के रूप में विकसित किया जायेगा। इनका नाम मध्यप्रदेश 'आरोग्यम'' (सेहत एवं सुकून केन्द्र) होगा। 
  • नर्मदा सेवी श्री अमृतलाल वेगड़ हिन्दी भाषा के विख्यात यायावार साहित्यकार के साथ-साथ एक जाने-माने चित्रकार थे जिनका हाल ही मे निधन हो गया । 
  • दुनिया के सबसे बड़े सिंगल साइट सौर ऊर्जा संयंत्रों में से एक रीवा अल्ट्रा मेगा परियोजना से बिजली उत्पादन शुरू हो गया है। रीवा जिले में 1590 एकड़ क्षेत्र में फैली 750 मेगा वाट की इस परियोजना से दिल्ली मेट्रो की 90 प्रतिशत माँग पूरी होगी। 
  • रीवा अल्ट्रा मेगा परियोजना देश की प्रथम और अब तक की एक मात्र परियोजना है, जिसमें उत्पादित विद्युत का विक्रय ओपन एक्सेस उपभोक्ता (दिल्ली मेट्रो) को किया जा रहा है। 
  • सुशासन की दिशा में नागरिकों को नगर तथा ग्राम निवेश विभाग की विभिन्न सेवाएँ ऑनलाइन देने के लिये संचालनालय, नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा एनआईसी, भोपाल के माध्यम से Geo-T&CP पोर्टल शुरू किया गया है। 
  • हाल ही मे दतिया जिले के रेव गांव के सेना के जवान रंजीत सिंह तोमर जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों का सामना करते हुये शहीद हो गए। वे सेना की 28 आरआर रेजीमेंट में सैनिक के पद पर थे। 
  • मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय खनन मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 13 जुलाई को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में चौथे नेशनल कॉन्क्लेव ऑन माइन्स एण्ड मिनरल्स का शुभारंभ किया। 
  • हॉकी के जादूगर श्री ध्यानचंद के जन्म-दिन 29 अगस्त को खेल दिवस पर सभी स्कूलों में 'आ-खेलें जरा' कार्यक्रम होगा। 
  • प्रदेश में 11 जुलाई को ऊर्जा विकास पर्व मनाया गया। 
  • मराठी साहित्य अकादमी द्वारा 14 जुलाई को देवशय नी एकादशी के अवसर पर मानस भवन में भक्ति संगीत संध्या का आयोजन किया गया इसी परंपरा के अंतर्गत अकादमी द्वारा गत वर्ष से 'बोलवा बिठ्ठल' भक्ति संगीत संध्या का आयोजन प्रारम्भ किया गया है। 
  • आध्यात्मिक गुरू दादा जे.पी. वासवानी का हाल ही मे निधन हो गया । दादा साधु वासवानी मिशन के वर्ष 1965 से प्रमुख थे। मिशन हर साल 25 नवम्बर को शाकाहार दिवस के रूप में मनाता है। 
  • मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी बिशनखेड़ी में आठवीं म.प्र राज्य शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन 13 से 15 जुलाई, 2018 को किया गया 
  • हैदराबाद स्थित हुसैन सागर में 9 से 11 जुलाई, 2018 तक खेली गई तेलंगाना स्टेट ओपन चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य सहित पांच पदक अर्जित किए। 
  • चैम्पियनशिप की लैजर रेडियल ओपन स्पर्धा में अकादमी के सेलिंग खिलाड़ी सतीश यादव ने स्वर्ण पदक जीता। 
  • बालिका वर्ग में अकादमी की खिलाड़ी रितिका दांगी ने रजत पदक प्राप्त किया। चैम्पियनशिप के आप्टीमिस्ट इवेन्ट में अकादमी की खिलाड़ी उमा चौहान ने रजत पदक जीता। 
  • राज्य शासन ने श्री के.टी वाईफे (भापुसे. 1991) प्रमुख सलाहकार राज्य योजना मंडल भोपाल को उनके वर्तमान कार्य के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस महानिरीदेशक (सर्तकता) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। 
  • भोपाल के जयप्रकाश जिला चिकित्सालय में मरीजों को दवाओं की भरपूर उपलब्धता के लिये सभी विशेषज्ञों और चिकित्सकों को उपलब्ध दवाओं की सूची प्रति दिन वाट्सएप पर मिल रही है। 
  • जयप्रकाश जिला चिकित्सालय को क्वालिटी स्पर्धा श्रेणी में कायाकल्प के तहत 3 लाख रुपये का पुरस्कार मिल चुका है। 
  • मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद् द्वारा 16 जुलाई को मोती महल परिसर, महू जिला इंदौर में महर्षि जमदग्नि व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। 
  • मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने चैक रिपब्लिक में आयोजित 28वीं मीटिंग ऑफ शूटिंग होप्स कॉम्पटीशन के 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन जूनियर मेन इवेंट में 1200 अंकों के विरुद्ध 1173 अंक अर्जित कर नया नेशनल रिकार्ड बनाया है। 
  • वर्ष 2015 में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में प्रवेश लेकर रायफल शूटिंग खेल का प्रशिक्षण हासिल कर रहे खरगोन जिले के निवासी ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने अभी तक तीन राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में दो स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य सहित छह पदक अर्जित किये हैं। 
  • रीवा जिले की ऐतिहासिक बसामन मामा की पुण्य-भूमि में 17 जुलाई को गौ-वंश वन्य-विहार के रूप में लोकार्पित की गयी । चौतरफा यह वन्य-विहार 30 हेक्टेयर में बनाया गया है। विहार बेसहारा गौ-वंश के लिए एक तरह से आश्रम की भाँति है। 
  • इतिहासकार, साहित्यकार और आलोचक श्री युसुफ कमाल बुखारी की पुस्तक 'अल्से युसुफ' का विमोचन 20 जुलाई को शाम 6 बजे रविन्द्र भवन में उत्तराखण्ड के पूर्व राज्यपाल श्री अजीज कुरैशी द्वारा किया गया । 
  • पूर्व राज्य मंत्री एवं पूर्व विधायक श्री दयाल सिंह तुमराची का हाल ही मे निधन हो गया । श्री तुमराची ने मण्डला जिले के निवास विधानसभा क्षेत्र का मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया था। 
  • शिवराजसिंह चौहान 30 जुलाई को शिवपुरी जिले के पिछोर में उर परियोजना का शिलान्यास किया । इस परियोजना की लागत 2600 करोड़ रुपये है। 
  • वन विभाग की मध्यप्रदेश टाइगर फाउण्डेशन सोसायटी अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को प्रदेश के 6 शहरों में दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी । 
  • पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 13 जिले इंदौर, देवास, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, धार, रतलाम, नीमच, झाबुआ, मंदसौर खरगोन, खंडवा एवं बुरहानपुर का प्रत्येक ऐसा घर सौभाग्य में रोशन हो चुका है, जहाँ बिजली कनेक्शन नहीं था। 
  • पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्र का इंदौर प्रदेश का सबसे पहला सौभाग्य जिला इस वर्ष जनवरी में बना था। सबसे पहला सौभाग्य संभाग उज्जैन मई में बना। 
  • मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी में 25 मीटर रेंज का नामकरण ओलम्पिक सिल्वर मेडलिस्ट केप्टन सूबेदार मेजर विजय कुमार शर्मा के नाम पर होगा। 
  • मंत्रि-परिषद ने सागर जिले की तहसील खुरई में कृषि महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। 
  • सागर जिले की रहली तहसील में उद्यानिकी महाविद्यालय खोलने के निर्णय को भी मंत्रि-परिषद ने अनुमोदित किया। 
  • मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चिकित्सा शिक्षक आदर्श सेवा नियम,2018 को मंजूरी दी है। 
  • प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत राज्य स्तर से आँगनवाड़ी स्तर तक विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जायेंगी। इस वर्ष की थीम 'स्तनपान जीवन का आधार' है।

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.