मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स 11 अप्रैल से 20 अप्रैल 2018

  • केन्द्र सरकार के काया-कल्प अभियान के मापदण्डों और मूल्यांकन के आधार पर जबलपुर का रानी दुर्गावती महिला चिकित्सालय (लेडी एल्गिन हॉस्पिटल) प्रदेश के सभी 110 सिविल अस्पतालों में लगातार दूसरे वर्ष उत्कृष्ट पाया गया। 
  • एशिया-प्रशांत क्षेत्र को कचरा मुक्त बनाने के लिए 3R (आर) यानी रिड्यूस, रियूज़ और रिसायकल के प्रभावी इस्तेमाल पर चर्चा के लिए इंदौर में तीन दिवसीय एशिया-प्रशांत क्षेत्र की आठवीं 3R फोरम की बैठक हाल ही में सम्पन्न हुई। 
  • राज्य शासन द्वारा 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु की रोकथाम के लिये पिछले साल से शुरू हुए दस्तक अभियान से बाल स्वास्थ्य में सामान्य तौर पर सुधार हुआ है। 
  • वर्ष 2017-18 में दस्तक अभियान का दूसरा चरण 18 दिसम्बर से 27 जनवरी के मध्य हुआ। इसमें आशा, एएनएम और आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के संयुक्त दल द्वारा घर-घर दस्तक दी गई। 
  • मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा भारत में पहली बार प्रतिभा चयन के लिये अंतर्राष्ट्रीय-स्तर के फिटनेस टेस्टिंग सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है। प्रदेश की विभिन्न खेल अकादमियों में प्रतिभावान खिलाड़ियों के प्रवेश के लिये 4 अप्रैल से प्रतिभा चयन (टेलेंट हंट) कार्यक्रम शुरू है। 
  • प्रतिभा चयन कार्यक्रम में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर के Idong फिटनेस टेस्टिंग सिस्टम से प्रतिभाओं का चयन किया जा रहा है। यह मशीन दुनिया की सबसे हाईटेक मशीन है। 
  • डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को प्रदेश की 22 हजार 816 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। 
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के पोषण की स्थिति में सुधार के लिए पोषण अभियान को जन-अभियान बनाने का आव्हान 8 मार्च को राजस्थान के झुंझुनू में किया गया था। 
  • उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार को रीवा जिले के ग्राम पहड़िया में 6 करोड़ रुपये लागत के टेक होम संयंत्र का शिलान्यास किया। इस संयत्र से रीवा और शहडोल संभाग के सात जिलों की आंगनवाड़ियों में पोषण आहार प्रदाय किया जाएगा। 
  • मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा 28 से 30 अप्रैल तक महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विराट गुरुकुल सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। 
  • प्रदेश में एक मई से 15 जून तक तालाब संरक्षण का अभियान चलेगा। इस अभियान के दौरान तालाबों के जीर्णोद्धार, गहरीकरण और नए तालाबों के निर्माण के कार्य किए जाएंगे।

1 comment:

Powered by Blogger.