विलयनों का वर्गीकरण, सामान्य पदार्थों का pH मान,प्रमुख भौतिक राशियाँ एवं उनके मात्रक,वैज्ञानिक यंत्र व उपकरण, यंत्र व अविष्कारक { Science Super Important }

विलयनों का वर्गीकरण


विलयनों के प्रकारउदाहरण
1. गैस में गैस का विलयनवायु, गैसों का मिश्रण
2. गैस में द्रव का विलयनब्रोमीन, कार्बन डाइऑक्साइड, अमोनिया आदि गैसों का जल में विलयन,
 बादल, कुहरा आदि।
3. गैस में ठोस का विलयनवायु में आयोडीन का विलयन, धुआँ आदि।
4. द्रव में गैस का विलयनजल में कार्बन डाइऑक्साइड का विलयन, बेजीन में हाइड्रोजन क्लोराइड
 गैस का विलयन आदि।
5. द्रव में द्रव का विलयनजल में ऐल्कोहॉल का विलयन, कार्बन डाइसल्फाइड में ब्रोमीन का
 विलयन, सल्फ्यूरिक अम्ल का जल में विलयन आदि।
6. द्रव में ठोस का विलयनजल में चीनी का विलयन, कार्बन टेट्राक्लोराइड में आयोडीन का विलयन,
 पारा में लेड का विलयन, जेली, स्टार्च, प्रोटीन, सॉल आदि।
7. ठोस में गैस का विलयनपैलेडियम धातु में हाइड्रोजन का विलयन, कपूर का वायु में विलयन आदि।
8. ठोस में द्रव का विलयनथैलियम में पारा का विलयन, चीनी में जल का विलयन, नमक में जल
 का विलयन आदि।
9. ठोस में ठोस का विलयनताँबा में जस्ता, ताँबा में टिन, ताँबा में ऐलुमिनियम, ताँबा में जिंक व
निकेल आदि का विलयन (मिश्रधातुएँ)
 सामान्य पदार्थों का pH मान


पदार्थ
pH मान
नींबू
2.2 - 2.4
सिरका
2.4 – 3.4
शराब
2.8 – 3.8
टमाटर जूस
4.0 – 4.4
बीयर
4.0 – 5.0
कॉफी
4.5 – 5.5
मानव मूत्र
5.5 – 7.5
दूध
6.4
मानव लार
6.5 - 7.5
मानव रक्त
7.3 – 7.5

प्रमुख भौतिक राशियाँ एवं उनके मात्रक


भौतिक राशि
मात्रक (S.I.)
लम्बाई
मीटर
समय
सेकण्ड
आयतन
घन मीटर
वेग
मीटर प्रति सेकण्ड
बल
न्यूटन
दाब
पास्कल
ऊर्जा
जूल
ताप
केल्विन
विशिष्ट ऊष्मा
जूल प्रति किग्रा० - K
विद्युत् ऊर्जा
किलोवाट घंटा
विद्युत आवेश
कुलम्ब
विद्युत् धारिता
फैराड
आवृत्ति
हर्ट्ज़
परम ताप
केल्विन
गुप्त ऊष्मा
जूल प्रति किग्रा०
ज्योति फ्लक्स
ल्यूमेन
तरंग लम्बाई
मीटर
संवेग
न्यूटन सेकण्ड
विभवांतर
वोल्ट
खगोलीय दूरी
प्रकाश वर्षं
चुम्बकीय फ्लक्स
वेबर, मैक्सवेल
ज्योति तीव्रता
कैण्डेला
वायुमंडलीय दाब
बार
प्रेरण
गाउस
ठोस कोण
स्टेरेडियन
द्रव्यमान
किलोग्राम
क्षेत्रफल
वर्गमीटर
घनत्व
किग्रा० प्रति घन मी०
चाल
मीटर प्रति सेकण्ड
त्वरण
मीटर प्रति सेकण्ड2
कार्य
न्यूटन मीटर या जूल
शक्ति
जूल प्रति से० या वाट
ऊष्मा
जूल
विद्युत् धारा
एम्पियर
विद्युत् प्रतिरोध
ओम
विद्युत् विभव
वोल्ट
ध्वनि तीव्रता
डेसीबल
तरंगदैर्ध्य
एंगस्ट्राम
समुद्र की गहराई
फैदम
चुंबकीय क्षेत्र
गॉस
पराध्वनिक गति
मैक
लेंस की क्षमता
डाइऑप्टर
पृष्ठ तनाव
न्यूटन प्रति मीटर
जड़त्व आघूर्ण
किग्रा० वर्ग मी०
श्यानता
न्यूटन सेकण्ड मी०-2
विद्युत् क्षेत्र तीव्रता
न्यूटन प्रति कूलम्ब
गुरूत्वीय त्वरण
मीटर प्रति सेकण्ड2
चुम्बकीय तीव्रता
टेसला
तलीय कोण
रेडियन
कोणीय वेग
रेडियन प्रति सेकण्ड

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.