अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस 04 जुलाई |American Independence Day Details in Hindi

 अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस 04 जुलाई 

अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस 04 जुलाई |American Independence Day Details in Hindi

 अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस 04 जुलाई

  • 04 जुलाई, 2023 को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (USA) का 247वाँ स्वतंत्रता दिवस आयोजित किया गया। 04 जुलाई, 1776 को कॉन्टिनेंटल काॅॅन्ग्रेस द्वारा स्वतंत्रता की घोषणा किये जाने के बाद से यह दिन अमेरिका में एक महत्त्वपूर्ण संघीय अवकाश के रूप में मनाया जाता है। 
  • यद्यपि अमेरिकी क्रांतिकारी युद्ध की शुरुआत अप्रैल 1775 में हुई थीकिंतु प्रारंभ में उपनिवेशों ने ब्रिटिश शासन से पूर्ण अलगाव की मांग नहीं की थीइसके बजाय उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के भीतर अधिक स्वायत्तता की मांग की थी। हालाँकि संघर्ष के प्रारंभिक दौर में ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा किये गए व्यवहार के चलते यह मांग धीरे-धीरे पूर्ण स्वतंत्रता में परिवर्तित हो गई। 
  • 2 जुलाई, 1776 को फिलाडेल्फिया के स्टेट हाउस में उत्तरी अमेरिका में ब्रिटेन के 13 उपनिवेशों में से 12 के प्रतिनिधियों ने स्वयं को ब्रिटिश साम्राज्य से अलग करने के पक्ष में मतदान किया। 
  • इसके पश्चात् 04 जुलाई, 1776 को कॉन्टिनेंटल काॅॅन्ग्रेस के सदस्यों ने डिक्लेरेशन ऑफ इंडिपेंडेंस’ पर हस्ताक्षर किये और संपूर्ण विश्व के समक्ष अपनी स्वतंत्रता की घोषणा कर दी। इस दस्तावेज़ के निर्माण में उस समय के प्रसिद्ध राजनेता एवं राजनयिक थॉमस जैफरसन’ ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थीजो कि  बाद मेंअमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति (1801-09) बने।

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.