Biology One Liner Gk विज्ञान वन लाइनर जीके { Science Gk One Liner }

  • गठिया रोग शरीर के जोड़ों में यूरिक अम्ल के जमाव से होता है.
  • ड्रॉप्सी रोग सरसों के तेल में अर्जीमोन तेल के मिलावट ,सायनायड के मिलावट या उजला रंग करने वाली मिलावट के कारण होता है.
  • पार्थीनियम पौधे की पत्ती के निचोड़ का उपयोग नैनो कणों के जैव संश्लेषण में किया जाता है.यह कैंसर उपचार में लाभकारी है.
  • मलेरिया से प्रभावित होने वाला अंग प्लीहा (SPLEEN) है.
  • मलेरिया प्लाजमोडियम नामक एक कोशिकीय प्रोटोजोआ जंतु के कारण होता है.तथा इसकी वाहक मादा एनाफिलीज मच्छर होती है .
  • डेंगू एक बुखार है जो विषाणु के संक्रमण से होता है ,जिसे क्यूलेक्स फैटिगेंस तथा एडीज एजिप्टाइनामक मच्छर फैलाते है .
  • डेंगू बुखार में पीड़ित रोगी के रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या कम हो जाती है.
  • पीला बुखार या पित्त ज्वर एक विषाणु जनित रोग है, जिसका संवहन एडीज इजिप्टि जाती के मच्छरों के द्वारा होता है.
  • एन्थोफिबिया एक बीमारी है जिसमे पुष्पों तथा पुष्पों के विभिन्न भाग से भय उत्पन्न होता है .
  • हाइड्रोफिबिया – पानी से डर .
  • मेनेंजाइटिस, वायरस, बैक्टेरिया तथा अन्य माइक्रोऑर्गेनिज्म के संक्रमण से मस्तिष्क तथा मेरु रज्जु पर चढ़ी झिल्ली में सूजन आ जाने से होने वाला रोग है.
  • हिस्टीरिया रोग सामान्यतः जवान अविवाहित महिलाओं में होता है.
  • सिलिकॉसिस एक फेफड़े सम्बंधित बीमारी है .
  • आयोडीन की कमी से घेंघा रोग होता है.
  • MRI – मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग
  • BMD परिक्षण ऑस्टियोपोरोसिस रोग की पहचान के लिए किया जाता है.ऑस्टियोपोरोसिस हड्डी का एक रोग है.
  • सैल्मोनेला बैसिलाई नामक जीवाणु के कारण भोजन विषाक्त होता है.
  • इताई इताई रोग, कैडमियम के दीर्घकालीन विषाक्तन से होता है.
  • डिप्थीरिया , कुकुर खांसी तथा टिटनेस से बचाव हेतु नवजात शिशु को DPT वैक्सीन दिया जाता है.
  • ब्लू बेबी सिंड्रोम रोग से बच्चे प्रभावित होते है जब जल में नाइट्रेट की मात्रा अधिक हो जाती है
  • एंटीबॉडी का निर्माण होता है – लिम्फोसाइट में
  • बीसीजी का पूर्ण नाम है -बैसिलस कमेटी ग्यूरीन
  • आक्सीजन की अनुपस्थिति में श्वसन करने वाला पौधा है-क्लोरेला
  • आतप का निर्माण होता है- माइट्रोकांड्रिया में
  • शहद का प्रमुख घटक- फ्रक्टोज
  • रक्त को शुद्ध करने का काम किसका है – फेफड़ो का
  • अल्जाइमर में क्या प्रभावित होता है – मष्तिष्क
  • एंटीबाडी है – एक प्रोटीन है जो रक्त प्लाज्मा में पाया जाता है
  • एंटीजन पाया जाता है – लाल रक्त कणिकाओं में
  • प्रोटीन की फैक्ट्री कहा जाता है-राइबोसोम
  • शरीर के अंदर थक्के का निर्माण न होने का कारण -हिपेरिन नामक प्रोटीन
  • ब्रेन की बीमारी को पहचाना जाता है – ई ई जी द्वारा
  • टेलीविजन का अविष्कार किया-जे. एल. बेयर्ड
  • रडार का अविष्कार किया-टेलर एवं यंग
  • गुरूत्वाकर्षण की खोज किसने किया- न्यूटन ने
  • सिरका व अचार में कौन सा अम्ल होता है-एसिटिक अम्ल
  • निबू एवं नारंगी में कौन सा अम्ल होता है-साइट्रिक अम्ल
  • दूध खट्टा होता है-उसमें उपस्थित लैक्टिक अम्ल के कारण
  • मतदाताओं के हाथ में लगाये जाने वाली स्याही होती है-सिल्वर नाइट्रेट
  • पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमती है-पश्चिम से पूर्व की ओर
  • प्याज व लहसुन में गंध होता है-उसमें उपस्थित पोटैशियम के कारण
  • X-किरणों की खोज की-रोन्ट्जन ने
  • स्कूटर के अविष्कारक-ब्राड शा
  • रिवाल्वर के अविष्कारक-कोल्ट
  • समुद्र की गहराई नापते हैं-अल्टी मीटर द्वारा
  • डी.एन. ए. संरचना का माडल दिया-वाटशन व क्रिक ने
  • प्रयोगशाला में बनने वाला पहला तत्व-यूरिया
  • टेलिफोन के अविष्कारक-ग्राहम बेल
  • भारत द्वारा छोडा गया पहला उपग्रह-आर्य भट्ट
  • पेन्सिलीन की खोज की-एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग ने
  • चेचक के टीके की खोज की-जेनर ने
  • जीव विज्ञान के जन्मदाता-अरस्तु
  • डाइनामाइट के अविष्कारक-अल्फ्रेड नोबल
  • चन्द्रमा पर उतरने वाला पहला आदमी-नील आर्म स्ट्रांग
  • अंतरिक्ष में जाने वाले पहले आदमी-यूरी गगारिन
  • सबसे बडी हड्डी-फीमर जांघ की
  • सबसे छोटी-स्टेपिज कान की
  • संसार का सबसे बडा पुष्प-रेफ्लेसीया
  • किस विटामिन में कोबाल्ट होता है- B12
  • एनिमिया किस विटामिन से ठीक हो जाता है-B12
  • रतौधी रोग किस विटामिन के कमी से होता है-विटामिनA
  • विटामिन B की कमी से कौन सा रोग होता है-बेरी बेरी
  • टायफायड से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है-आंत
  • रेबिज के टीके की खोज किसने की-लुई पाश्चर ने
  • हैजा व टीबी के जीवाणुओं की खोज की-राबर्ट कोच(1982)
  • रक्त में पाया जाता है -लौह तत्व
  • एक्स किरणे हैं-विधुत चुम्बकीय किरणें
  • पानी में हवा का बुलबला होता है-अवतल लेंस
  • विषुवत रेखा पर किसी वस्तु का भार होगा-न्यूनतम
  • सूर्योदय से पहले सुर्य दिखने का कारण-प्रकाश का अपवर्तन
  • इन्द्रधनुष बनने का कारण-अपवर्तन
  • ताप बढने पर ध्वनि की चाल पर क्या प्रभाव पडता है-बढ़ जाती है
  • यदि हम चन्द्रमा पर से आकाश देखे तो कैसा दिखाई देगा-काला
  • यूरिया को शरीर से अलग करते हैं-गुर्दे
  • मानव त्वचा का रंग बनता है –मेनालिन के कारण
  • कच्चे फलों को पकाने में काम आता है-एसिटिलीन
  • चिट्टी,मधुमखी बिच्छू इत्यादी के काटने से जलन व खुजली क्यों होती है-फार्मिक एसिड के कारण
  • शरीर के लिए विटामिन डी का निर्माड करती है-हमारी त्वचा
  • सूर्य की रोशनी में कौन सा विटामिन पाया जाता है-D,K
  • कृत्रिम वर्षा होती है-सिल्वर आयोडायड के कारण
  • साल्क टीका किस रोग में लगाया जाता है-पोलियो
  • जल की बूद किस कारण गोलाकार होती है-घर्षण के कारण
  • कौन सी धातु द्रव रूप में पायी जाती है-पारा
  • पीलिया से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है-यकृत
  • विक्रम सराभाई अंतरिक्ष केन्द्र कहाँ है-तिरूअन्तपूरम
  • शोर किसमें नापा जाता है-डेशीबल
  • सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर आता है-लगभग ८ मिनट १८ सेकेण्ड
  • मानव हृदय में कितने वाल्व होते हैं-चार
  • वायुमडलीय दाब नापते हैं-बैरो मीटर से
  • पियुष ग्रन्थि कहाँ होती है-मस्तिष्क के आधार में
  • नाभिकीय रिएक्टर मे मन्दक होता है-भारी जल
  • हसाने वाली गैस-नाइट्रस आक्साईड-खोजकर्ता प्रीस्टाले
  • गाडीयों में ड्राइवर के पास होता है-उत्तल लेन्स
  • रेफ्रिजरेटर के अविष्कारक-जे.पार्किंस
  • निकट दृष्टि दोस में प्रयुक्त होता है-अवतल लेंस दूर में उत्तल
  • हमें थकान लगती है-लैक्टिक अम्ल के कारन
  • आतिसबाजी में लाल रंग होता है-स्ट्रांसियम के कारण
  • सेव मे होता है –मैलिक एसिड
  • अंगूर मे क्या पाया जाता है -टार्टरिक एसिड
  • सोडा वाटर में-कार्बोनिक एसिड
  • आतिसबाजी में हरा रंग होता है-बेरियम के कारण
  • वशा मे घुलनशील विटामिन-A,D,E,K
  • जल मे घुलनशील विटामिन-B,C
  • पेट्रोल मे होता है-हाइड्रोजन एवं कार्बन
  • पत्तियाँ हरी क्यों होती हैं-क्लोरोफिल के कारण
  • क्लोरोफिल में पाया जाता है -मैग्नीशियम
  • प्रोटीन का संश्लेषण होता है – राइबोसोम में
  • कोशिका के अंदर ऊर्जाका निर्माण होता है – माइट्रोकांड्रिया
  • पादप कोशिका में डीएनए होता है -हरितलवक में ,माइट्रोकांड्रिया में ,केन्द्रक में
  • मानव शरीर में लसिका कोशिका बनती है -दीर्घास्थि में
  • उगते हुए बीज श्वसन करतेहै – अनाक्सी स्वसन
  • पसीने व् काआंसुओं में एंजाइम होता है- लाइसोजाइम
  • तम्बाकू ब्यसन किसके कारण होता है – इसमें उपस्थित निकोटिन के कारण
  • किस विटामिन को शरीर में संचित नहीं किया जा सकता – B12
  • प्रकाश संश्लेषण की दर श्वसन दर की होती है- लगभग 7गुनी
  • अस्थमा रोग होता है-एलर्जी के कारण
  • एस्ट्रोजन हैं- स्त्री हारमोन
  • बृद्धि हारमोन श्रावित होता है -पिट्यूट्ररी ग्रंथि

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.