Current Affairs Summary in Hindi July 2020 | करेंट अफेयर्स सारांश माह जुलाई 2020

करेंट अफेयर्स सारांश माह जुलाई 2020


राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020
  • केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020’ (National Education Policy- 2020) को मंज़ूरी दी है। नई शिक्षा नीति 34 वर्ष पुरानी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986’ [National Policy on Education (NPE),1986] को प्रतिस्थापित करेगी।
  • 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP), 2020' वर्ष 1968 और वर्ष 1986 के बाद स्वतंत्र भारत की तीसरी शिक्षा नीति होगी।
  • नई शिक्षा नीति में वर्तमान में सक्रिय 10+2 के शैक्षिक मॉडल के स्थान पर शैक्षिक पाठ्यक्रम को 5+3+3+4 प्रणाली के आधार पर विभाजित करने की बात कही गई है।  
  • कैबिनेट द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय’ (Ministry of Human Resource Development- MHRD) का नाम बदल कर शिक्षा मंत्रालय’ (Education Ministry) करने को भी मंज़ूरी दी गई है।
 
2016-18 में मातृ मृत्यु दर (Maternal Mortality Ratio-MMR) पर एक विशेष बुलेटिन
  • रजिस्ट्रार जनरल के सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (Office of the Registrar General’s Sample Registration System-SRS) के कार्यालय ने भारत में वर्ष 2016-18 में मातृ मृत्यु दर (Maternal Mortality Ratio-MMR) पर एक विशेष बुलेटिन जारी किया है।
  • देश में मातृ मृत्यु दर (Maternal Mortality Ratio): MMR वर्ष 2015-17 के 122 और वर्ष 2014-2016 के 130 के स्तर से घटकर वर्ष 2016-18 में 113 रह गई है।
विभिन्न राज्यों का MMR:
  1. असम (215), उत्तर प्रदेश (197), मध्य प्रदेश (173), राजस्थान (164), छत्तीसगढ़ (159), ओडिशा (150), बिहार (149), और उत्तराखंड (99)
  2. दक्षिणी राज्यों में निम्न MMR दर्ज की गई हैं- कर्नाटक (92), आंध्र प्रदेश (65), तमिलनाडु (60), तेलंगाना (63) और केरल (43)
माइन प्लाउ’ (Mine Ploughs)
  • भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) की अधिग्रहण विंग ने टी-90 टैंकों के लिये 1512 माइन प्लाउ (Mine Ploughs) की खरीद हेतु भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड’ (Bharat Earth Movers Limited- BEML) के साथ 557 करोड़ रुपए के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये। 
  •  माइन प्लाउ’ (Mine Ploughs) एक ऐसा यंत्र है जिससे भूमि की खुदाई की जाती है। इसकी मदद से विस्फोटक या माइंस को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला जा सकता है। इससे टैंक बेड़े की गतिशीलता कई गुना बढ़ जाएगी।

मेडिकैब’ (MediCAB)
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (IIT-M) द्वारा समर्थित एक स्टार्ट-अप ने मेडिकैब(MediCAB) नाम से एक पोर्टेबल अस्पताल इकाई विकसित की है जिसे चार लोगों द्वारा मात्र दो घंटे के भीतर कहीं भी स्थापित किया जा सकता है।
  • मेडिकैब’ (MediCAB) को हाल ही में केरल के वायनाड ज़िले में लॉन्च किया गया है, जहाँ इसका प्रयोग COVID-19 से संक्रमित रोगियों के इलाज हेतु किया जाएगा।
  • मेडिकैब’ (MediCAB) में कुल चार प्रकार के ज़ोन बने हुए हैं, इसमें एक डॉक्टर का कमरा, एक आइसोलेशन रूम, एक मेडिकल रूम और एक दो-बेड वाला ICU शामिल हैं। यह पोर्टेबल अस्पताल इकाई परिवहन की दृष्टि से भी काफी किफायती है और इसे आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है।

निष्ठा (NISHTHA) कार्यक्रम
  • केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री (Union Human Resource and Development Minister) द्वारा आंध्र प्रदेश के 1200 ‘की रिसोर्सेज़ पर्सन’ (Key Resources Persons) के लिये पहला ऑन-लाइन निष्ठा (NISHTHA) कार्यक्रम शुरू किया गया है। 
  • आंध्र प्रदेश, देश का पहला राज्य है जिसके लिये निष्ठा (NISHTHA) पोर्टल के माध्यम से 1200 ‘की रिसोर्सेज़ पर्सन’ (Key Resources Persons) के लिये एक ऑन-लाइन निष्ठा (NISHTHA) कार्यक्रम शुरू किया गया है।
एनाबिन डेटाबेस (Anabin Database)
  • जर्मनी ने भारत के सभी राष्ट्रीय डिज़ाइन संस्थानों (National Institute of Design-NID) को एनाबिन डेटाबेस (Anabin Database) में शामिल कर लिया है, जिसका अर्थ है कि अब राष्ट्रीय डिज़ाइन संस्थान (NID) के विद्यार्थी जर्मनी में वर्क परमिट के लिये आसानी से आवेदन कर सकेंगे। गौरतलब है कि जर्मनी ने विदेशी शिक्षा के लिये एक केंद्रीय कार्यालय खोला है, जो जर्मनी में विदेशी योग्यता का मूल्यांकन करने के लिये एकमात्र प्राधिकरण के रूप में कार्य करता है। इस प्राधिकरण ने अपने कार्य के लिये एनाबिन (Anabin) नामक एक डेटाबेस तैयार किया है
 स्वाभिमान अंचल (Swabhiman Anchal) 
  • हाल ही में ओडिशा के माओवादी गढ़ के रूप में प्रसिद्ध मलकानगिरी ज़िले में कट-ऑफ क्षेत्र के रूप में पहचाने जाने वाले स्वाभिमान अंचल (Swabhiman Anchal) में स्वतंत्रता के पश्चात् पहली बार यात्री बस का सफल संचालन किया गया। 
  • स्वाभिमान अंचल तीन ओर से पानी से तथा चौथी ओर से दुर्गम इलाकों से घिरा हुआ है, जिसके कारण यह क्षेत्र लंबे समय से माओवादियों और वामपंथी अतिवादियों का गढ़ रहा है।
हिमालयी तितली
  • हाल ही में हिमालयी तितली गोल्डन बर्डविंग’ (Golden Birdwing) को 88 वर्षों के बाद भारत की सबसे बड़ी तितली के रूप में खोजा गया। 
  • गोल्डन बर्डविंग’ (Golden Birdwing) का वैज्ञानिक नाम ट्रॉइडस आइकस’ (Troides aeacus) है।इस तितली की प्रजाति ने उस अज्ञात प्रजाति का स्थान लिया है जिसे एक ब्रिटिश सेना अधिकारी ब्रिगेडियर इवांस (Brigadier Evans) ने वर्ष 1932 में खोजा था।
 ज़ीलैंडिया (Zealandia) महाद्वीप
  • हाल ही में भू-वैज्ञानिकों ने ज़ीलैंडिया (Zealandia) महाद्वीप का नया मानचित्र जारी किया।ज़ीलैंडिया (इसे माओरी भाषा में इसे ते रिउ-ए-मौई’ (Te Riu-a-Māui) कहा जाता है) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व में 2 मिलियन वर्ग मील (5 मिलियन वर्ग किलोमीटर) का एक महाद्वीप है जो आधुनिक न्यूज़ीलैंड के नीचे है।
  • वैज्ञानिकों ने 1990 के दशक में विशाल जल निकाय के नीचे ठोस स्थल की खोज की थी जिसे वर्ष 2017 में औपचारिक रूप से महाद्वीपका दर्जा दिया गया।
  'डांसिंग लेडीज़’ (Dancing Ladies)'
  • लगभग 136 वर्षों के अंतराल के बाद पुणे एवं केरल के शोधकर्त्ताओं की टीम ने तीस्ता नदी घाटी क्षेत्र के पास सिक्किम हिमालय में ग्लोब्बा एंडरसोनी (Globba Andersonii) नामक एक दुर्लभ व गंभीर रूप से लुप्तप्राय पौधे की प्रजाति को पुनः खोजा है।
  • इस पौधे को आमतौर पर 'डांसिंग लेडीज़’ (Dancing Ladies)' या 'स्वान फ्लावर्स' (Swan Flowers) के रूप में जाना जाता है।
  • इस पौधे को इससे पहले वर्ष 1875 में देखा गया था। इसके बाद इसे विलुप्त मान लिया गया था।
यूनाइटेड नेशन्स पॉपुलेशन फंड
  • हाल ही में यूनाइटेड नेशन्स पॉपुलेशन फंड’ (The United Nations Population Fund- UNFPA) द्वारा विश्व स्तर पर महिलाओं की घटती संख्या के  संदर्भ में स्टेट ऑफ  वर्ल्ड पॉपुलेशन , 2020 (State of the World Population 2020) रिपोर्ट जारी की गई है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, हर वर्ष विश्व में 142 मिलियन (14.2 करोड़) लड़कियों की मृत्यु हो रही है।
  • रिपोर्ट से प्राप्त आँकड़ों के अनुसार, महिलाओं की मृत्यु की संख्या पिछले 50 वर्षों में दोगुनी से अधिक हो गई है वर्ष 1970 में यह संख्या 61 मिलियन ( 6.10 करोड़ ) थी जो वर्ष 2020 में बढ़कर 14.26 करोड़ पर पहुँच गई है।
  • इस रिपोर्ट में पक्षपातपूर्ण लिंग चयन के साथ-साथ जन्म के समय लिंग अनुपात असंतुलन का अध्ययन करके महिलाओं की मृत्यु के कारणों की जाँच की गई है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में 5 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों की मृत्यु दर 3 % से कम है।
भारत की स्थिति:
  • भारत में लिंग चयन के कारण 46 मिलियन (4.6 करोड़)लड़कियों की हर वर्ष मृत्यु हो रही है।
  • इस रिपोर्ट में वर्ष 2014 के एक अध्ययन को आधार बनाते हुए बताया गया कि भारत में प्रति 1,000 महिला पर 13.5 प्रति महिला की मृत्यु प्रसवपूर्व लिंग चयन के कारण हुई है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 5 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों में मृत्यु दर का अनुपात 9 लड़कियों  पर 1 है  जो सर्वाधिक  है।

One Liner Current Affairs July 2020


  • हाल ही में रूस से सुखोई विमानों की खरीद के लगभग 23 साल बाद, हाल ही में पांच सुपरसोनिक राफेल लड़ाकू विमानों का बेड़ा फ़्रांस से भारत के सामरिक रूप से महत्वपूर्ण अंबाला हवाई अड्डे पर पहुंचा है ।
  • भारत सरकार ने फ्रेंच कंपनी दसॉल्ट एविएशन को 2016 में 36 राफेल जेट का ऑर्डर दिया था।
  • हाल ही में नमामि गंगे परियोजना को प्रतिष्ठित लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार - 2020में शामिल किया गया है।
  • हाल ही में केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्ष वर्धन ने समय रहते मौसम की चुनौतियों से निपटने के इरादे से एक सरकारी मोबाइल एप्लीकेशन मौसम(Mausam) लॉन्च किया।
  • दुबई में रहने वाली भारतीय मूल की लेखिका अवनी दोशी (Avni Doshi) को उनके उपन्यास बर्नट शुगर’ (Burnt Sugar) के लिये प्रतिष्ठित 2020 बुकर पुरस्कार के लिये चुने गए 13 लेखकों की सूची में शामिल किया गया है। वहीं अवनी दोशी के अलावा इस सूची में दो बार बुकर पुरस्कार जीत चुकीं हिलेरी मेंटल (Hilary Mantel) को उनके उपन्यास द मिरर एंड द लाइट’ (The Mirror and The Light) के लिये इस सूची में शामिल किया गया है।
  • 21 जुलाई, 2020 को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने COVID-19 के मद्देनज़र छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण हेतु मनोसामाजिक सहायता (Psychosocial Support) प्रदान करने के लिये केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की मनोदर्पण (MANODARPAN) पहल शुरू की।
  • भारत के पहले सार्वजनिक ईवी चार्जिंग प्लाज़ा (EV Charging Plaza) का केंद्रीय ऊर्जा मंत्री (Union Power Minister) द्वारा उद्घाटन किया गया और साथ ही  केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने आरएआईएसई पहल (RAISE Initiative) का भी शुभारंभ किया।इंडोर एयर क्वालिटी फॉर सेफ्टी एंड एफिशिएंसी में सुधार के लिये एयर कंडीशनिंग व्यवस्था को और सक्षम बनाने की प्रणाली’ (Retrofit of Air-conditioning to Improve Indoor Air Quality for Safety and Efficiency) अर्थात् आरएआईएसई (RAISE) एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है। भारत में ई-मोबिलिटी को सर्वव्यापी एवं सुविधाजनक बनाने के लिये ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) चार्जिंग प्लाज़ा एक नई पहल है।
  • श्रीलंका के विमानन प्राधिकरण ने कहा है कि वह एक पौराणिक चरित्र रावण के विमानन मार्गों’ (Ravana’s Aviation Routes) का अध्ययन करने के लिये एक शोध परियोजना का नेतृत्व करेगा।
  • भारतीय नौसेना के जहाज़ों ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पास अमेरिकी नौसेना के ‘USS निमित्ज कैरियर स्ट्राइक ग्रुपके साथ एक मार्ग अभ्यास (PASSEX) का आयोजन किया। जब भी अवसर मिलता है, पूर्व नियोजित समुद्री ड्रिल के विपरीत, एक पैसेज अभ्यास का आयोजन किया जाता है। हाल ही में भारतीय नौसेना ने जापानी नौसेना और फ्राँसीसी नौसेना के साथ एक ऐसे ही PASSEX का संचालन किया था।

  • उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 20 जुलाई 2020 से लागू हो गया है। यह उपभोक्ताओं को सशक्त बनाएगा और इसके विभिन्न अधिसूचित नियमों और प्रावधानों के माध्यम से उनके अधिकारों की रक्षा करने में उनकी मदद करेगा।
  • केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने आज वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से मिज़ोरम के कोलासिब में ज़ोरम मेगा फूड पार्क लिमिटेड का उद्घाटन किया।
  • भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने देखो अपना देश श्रृंखला के तहत आध्यात्मिक त्रिकोण महेश्वर, मांडु और ओंकारेश्वरर 42वें वेबिनार का आयोजन किया।
  • वर्ष 2019 के लिये वानिकी में उत्कृष्ट अनुसंधान के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार कन्नन सी एस वॉरियर (Kannan C S Warrier) को दिया गया है जो इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट जेनेटिक्स एंड ट्री ब्रीडिंग’ (Institute of Forest Genetics and Tree Breeding- IFGTB) के वैज्ञानिक हैं।
  • उत्तराखंड सरकार ने वेस्ट टू एनर्जीनाम से एक पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत राज्य सरकार राज्य में उत्पन्न होने वाले अपशिष्ट को बिजली में परिवर्तित करने का कार्य करेगी।
  • हाल ही में वाइस एडमिरल अजीत कुमार ने पश्चिमी नौसेना कमान के लिये दो मेगावाट क्षमता वाले पहले सौर ऊर्जा संयंत्र का ई-उद्घाटन किया है। इस संयंत्र की स्थापना नौसेना स्टेशन करंजा में की गई है और इस क्षेत्र के लिये यह सबसे बड़े सौर उर्जा संयंत्रों में से एक है।
  • वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक [Global Manufacturing Risk Index (MRI)] की रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2020 में चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका ने क्रमशः शीर्ष दो स्थान बरकरार रखे हैं जबकि भारत एक स्थान की बढ़ोतरी के साथ तीसरे स्थान पर पहुँच गया है।  इस सूचकांक में यूरोप, अमेरिका और एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 48 देशों को शामिल किया गया है।
  • हरियाणा सरकार ने वाह्य विकास शुल्क (External Development Charges-EDC) और अवसंरचनात्मक विकास शुल्क (Infrastructural Development Charges-IDC) की लंबित देयताओं की एकमुश्त वसूली के लिये  'समाधान से विकास' नामक  योजना शुरू की है।
  • भारत और इज़राइल ने कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के कारण तेज़ी से हो रहे  डिजिटलीकरण के बीच साइबर खतरों से निपटने में सहयोग के लिये एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।
  • हाल ही में भारत और यूरोपीय संघ 15वें भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में आगामी पाँच वर्षों 2020-2025 के लिये वैज्ञानिक सहयोग पर समझौते को नवीनीकृत करने पर सहमत हो गए हैं। ज्ञात है कि वर्ष 2001 में हुआ यह समझौता 17 मई 2020 को समाप्त हो गया था।
  • ओडिशा सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति और अन्य पारंपरिक वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006’ (Scheduled Tribes and Other Traditional Forest Dwellers (Recognition of Forest Rights) Act, 2006 के तहत पाँच आदिवासी वन गाँवों को राजस्व गॉंव के रूप में रूपांतरित करने के लिये एक अधिसूचना जारी की गई है।
  • 16 जुलाई, 2020 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research-ICAR) ने अपना 92वाँ स्थापना दिवस मनाया, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री) के तहत एक स्वायत्तशासी संस्था है, जिसकी स्थापना 16 जुलाई, 1929 में रॉयल कमीशन की कृषि पर रिपोर्ट का अनुसरण करते हुए की गई थी।
  • केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- दिल्ली (IIT-D) द्वारा विकसित कम लागत वाली COVID-19 परीक्षण किट लॉन्च की है। शोधकर्त्ताओं द्वारा किये गए दावे के अनुसार, कोरोश्योर’ (Corosure) नाम की यह COVID-19 परीक्षण किट विश्व की सबसे सस्ती कोरोना डायग्नोस्टिक किट है।
  • हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग ने वैश्विक महामारी COVID-19 के बढ़ते जोखिम को देखते हुए 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान करने की सुविधा प्रदान कर दी है।
  • भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में 80 वर्ष की आयु से अधिक वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांग नागरिकों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा प्रदान की जा चुकी है।
  • हॉन्गकॉन्ग के मुद्दे पर अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है, इसी परिप्रेक्ष्य में हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हॉन्गकॉन्ग के विशेष दर्जे को समाप्त कर दिया है।
  • हाल ही में पाकिस्तान एवं चीन के मध्य पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’ (Pakistan Occupied Kashmir-PoK) के सुधोटी ज़िले (Sudhoti District) में 700 मेगावाट की आज़ाद पट्टन जल विद्युत परियोजना (Azad Pattan Hydel Power Project) के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं।
  • 15 जुलाई, 2020 को गुजरात की टेक्सटाइल आर्ट फॉर्म माता नी पछेड़ी’ (Mata Ni Pachedi) को भौगोलिक संकेतक (Geographical Indication- GI) टैग हेतु आवेदन पंजीकृत किया गया।
  • नीति आयोगने सतत् विकास, 2020 को लेकर डिजिटल माध्यम से आयोजित संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीय राजनीतिक मंच (United Nations High-level Political Forum-HLPF) पर दूसरी स्वैच्छिक राष्ट्रीय समीक्षा’ (Voluntary National Review-VNR) जारी की है।
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के शोधकर्त्ताओं ने कमरे को कीटाणुरहित करने के लिये शुद्ध’ (SHUDH) अल्ट्रा वायलेट (UV) सैनिटाइज़िंग उपकरण विकसित किया है। इसका पूर्ण नाम स्मार्टफोन ऑपरेटेड हैंडी अल्ट्रा वायलेट डिसइंफेक्शन हेल्पर(Smartphone operated Handy Ultraviolet Disinfection Helper-SHUDH) है।
  • एशिया में COVID-19 के बढ़ते मामलों को मद्देनज़र रखते हुए एशियाई क्रिकेट परिषद (Asian Cricket Council-ACC) ने इसी वर्ष सितंबर माह में आयोजित होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट (Asia Cup Tournament) को जून 2021 तक स्थगित कर दिया है।
  • 14 जुलाई, 2020 को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (Union Human Resource Development Minister) ने नई दिल्ली में ऑनलाइन माध्यम से डिजिटल शिक्षा पर प्रज्ञातादिशा-निर्देश (PRAGYATA Guidelines) जारी किये। प्रज्ञाता दिशा-निर्देशों में ऑनलाइन/डिजिटल शिक्षा के 8 चरण- योजना (Plan), समीक्षा (Review), व्यवस्था (Arrange), मार्गदर्शन (Guide), बातचीत (Talk), असाइन (Assign), ट्रैक (Track), सराहना करना (Appreciate) शामिल हैं।
  • भारतीय सेना केंद्र सरकार द्वारा दी गई आपातकालीन वित्तीय शक्तियों के तहत इज़रायल से हेरॉन निगरानी ड्रोन (Heron Surveillance Drones) और स्पाइक-एलआर एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों (Spike-LR Anti-Tank Guided Missiles) प्राप्त करने के लिये तैयार है जिससे सेना की निगरानी एवं मारक क्षमताओं में वृद्धि की जा सके
  • COVID -19 प्रकोप के कारण प्रतिबंधित न्यायिक कार्य के बीच छत्तीसगढ़ में भारत की पहली राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत की शुरुआत की गई। इसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पी. आर. रामचंद्र मेनन द्वारा किया गया।
  • कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण को सीमित करने के लिये मध्यप्रदेश सरकार ने रोको-टोको अभियान (Roko -Toko Campaign) की शुरुआत की है, यह अभियान मुख्य रूप से उन लोगों के लिये संचालित किया जा रहा है, जो घर से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग नहीं करते हैं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करना अनिवार्य है।
  • हाल ही में असम के गोलाघाट ज़िले के किसानों ने धान की खेती करने के लिये पारंपरिक किस्मों के बजाय नई बाढ़ प्रतिरोधी धान (Flood Resistant Paddy) की किस्मों का उपयोग करना शुरू किया। नई चावल की किस्मों में दो सप्ताह तक जलमग्नता के बावजूद पुनः पनपने की क्षमता होती है और ये भारी बाढ़ में भी क्षतिग्रस्त नहीं होती हैं जबकि पारंपरिक किस्में भारी बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो जाती हैं।
  • अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक पुस्तक जिसका शीर्षक तांगम्स: एन एथ्नोलिंग्विस्टिक स्टडीज़ ऑफ द क्रिटिकली इंडेंजर्ड ग्रुप ऑफ अरुणाचल प्रदेश (Tangams: An Ethnolinguistic Study Of The Critically Endangered Group of Arunachal Pradesh) जारी की।
  • पंजाब, हरियाणा में श्रमिकों की कमी के बाद धान के बुवाई के लिये पारंपरिक रोपण’ (Traditional Transplanting) पद्धति के स्थान पर चावल के प्रत्यक्ष बीजारोपण’ (Direct Seeding of Rice- DSR) पद्धति का व्यापक पैमाने पर प्रयोग किया गया। DSR तकनीक में पूर्व-अंकुरित बीजों (Pre-germinated Seeds) को ट्रैक्टर चालित मशीन द्वारा सीधे खेत में ड्रिल कर दिया जाता है। इस पद्धति में धान की बुवाई से पूर्व नर्सरी तैयार करने या रोपण की आवश्यकता नहीं होती है।
  • हाल ही में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप एरदोगन (Recep Erdoğan) ने औपचारिक तौर पर इस्तांबुल (Istanbul) के ऐतिहासिक हागिया सोफिया संग्रहालय (Hagia Sophia Museum) को मस्जिद में बदलने का आदेश पारित कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व तुर्की के शीर्ष न्यायालय ने हागिया सोफिया को मस्जिद में परिवर्तित करने के पक्ष में निर्णय देते हुए वर्ष 1934 में इसे संग्रहालय के रूप में परिवर्तित करने के निर्णय को रद्द कर दिया था।
  • हाल ही में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम’ (National Thermal Power Corporation:NTPC) लिमिटेड को कॉर्पोरेट उत्कृष्टता श्रेणी के अंतर्गत उत्कृष्ट उपलब्धि के लिये प्रतिष्ठित सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार-2019’ (CII-ITC Sustainability Award- 2019) प्रदान किया गया। 
  • हाल ही में नासा के टेलीस्कोप द्वारा खोजा गया धूमकेतु सी/2020 एफ3’ (C/2020 F3) जिसे नियोवाइज़ (NEOWISE) के नाम से भी जाना जाता है, 22 जुलाई, 2020 को पृथ्वी के सबसे निकट पहुँचेगा 
  • जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (LOC) के निकट स्थित संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों एवं पुलों की कनेक्टिविटी में एक नई क्रांति का सूत्रपात करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 6 प्रमुख पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया है। सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण इन सभी पुलों का निर्माण कार्य सीमा सड़क संगठन (Border Road Organization-BRO) द्वारा रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है। इन 6 पुलों में से जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले में तरनाह नाले पर दो पुल, जबकि जम्मू ज़िले में अखनूर-पल्लनवाला रोड पर कुल चार पुलों का निर्माण किया गया है,
  • हाल ही में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में सभी सरकारी ज़मीनों के अतिक्रमण की निगरानी के लिये भुवनेश्वर लैंड यूज़ इंटेलिजेंस सिस्टम’ (Bhubaneshwar Land Use Intelligence System-BLUIS) लॉन्च किया है।
  • 10 जुलाई, 2020 को प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के रीवा में स्थापित 750 मेगावाट की रीवा सौर परियोजना’ (Rewa Solar Project) को राष्ट्र को समर्पित किया। इस परियोजना में एक सौर पार्क जिसका कुल क्षेत्रफल 1500 हेक्टेयर है, के अंदर स्थित 500 हेक्टेयर भूमि पर 250-250 मेगावाट की तीन सौर उत्पादन इकाइयाँ शामिल हैं।
  • केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय (Union Ministry of Culture) मार्च 2022 तक नेशनल मिशन फॉर मैन्युस्क्रिप्ट्स’ (National Mission for Manuscripts- NMM) के तहत मंगोलियाई कंजूर’ (Mongolian Kanjur) के 108 संस्करणों के पुनर्मुद्रण के कार्य को पूरा करेगा जो भारत और मंगोलिया के मध्य द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने में मदद करेगा।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization-WHO) द्वारा की गई हालिया घोषणा के अनुसार, मालदीव और श्रीलंका वर्ष 2023 के निर्धारित लक्ष्य से पूर्व ही दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र में खसरा (Measles) और रूबेला (Rubella) को समाप्त करने वाले पहले दो देश बन गए हैं।
  • प्रवर्तन निदेशालय’ (Enforcement Directorate- ED) द्वारा भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम’ (Fugitive Economic Offender Act-FEO) के तहत हीरा कारोबारी नीरव मोदी की लगभग 329.66 करोड़ रुपए की संपत्ति ज़ब्त कर ली गई है।नीरव मोदी की संपत्ति को FEO अधिनियम के सेक्शन Section 12(2) और (8) के तहत ज़ब्त किया गया है।
  • 8 जुलाई, 2020 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई देशव्यापी केंद्रीय क्षेत्र योजना-कृषि अवसंरचना कोष (Central Sector Scheme-Agriculture Infrastructure Fund) को मंज़ूरी प्रदान की।
  • जुलाई, 2020 को चीनी क्षेत्र इनर मंगोलिया’ (Inner Mongolia) के बयान नूर (Bayan Nur) शहर में स्थानीय अधिकारियों ने बूबोनिक प्लेग (Bubonic Plague) का मामला सामने आने के बाद एक चेतावनी जारी की।
  • अमेरिकी प्रशासन ने औपचारिक रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अपनी सदस्यता वापस लेने के लिये संयुक्त राष्ट्र को अधिसूचित किया है, हालाँकि WHO से अमेरिकी प्रशासन की वापसी अगले वर्ष तक प्रभावी नहीं होगी, जिसका अर्थ है कि परिस्थितियों में बदलाव होने पर इसे रद्द किया जा सकता है। अमेरिका द्वारा इस संबंध में औपचारिक सूचना संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) को भेजी गई है और यह 06 जुलाई 2021 से प्रभावी होगी।
  • IAS अधिकारी इंजेती श्रीनिवास (Injeti Srinivas) को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (International Financial Services Centers Authority- IFSCA) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इंजेती श्रीनिवास को तीन वर्ष के लिये इस पद पर नियुक्त किया गया है। इंजेती श्रीनिवास ओडिशा कैडर के 1983 बैच के IAS अधिकारी हैं
  • भारत सरकार द्वारा विश्व बैंक’ (World Bank ) के साथ एमएसएमई आपातकालीन उपाय कार्यक्रम’ (MSME Emergency Response Programme) के लिये 750 मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैंI
  • भारतीय रेलवे ने भारतीय रेल परिवहन नेटवर्कको वर्ष 2030 'नेट ज़ीरो' (Net Zero) कार्बन उत्सर्जन वाली इकाई बनाने की दिशा में अनेक कदम उठाए हैं।
  • भारत और नेपाल के मध्य सीमा विवाद के बीच हाल ही में नेपाल के इलाम ज़िले में श्री सप्तमाई गुरुकुल संस्कृत विद्यालयके नए भवन का उद्घाटन किया गया। इस भवन का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया, जिसमें नेपाल के अधिकारी, स्कूल प्रबंधन समिति और नेपाल में भारतीय दूतावास के सदस्य शामिल थे।
  • हाल ही में ओडिशा सरकार ने राज्य के भूमिहीन किसानों को कृषि ऋण प्रदान करने के लिये बलरामयोजना की शुरुआत की है। यह योजना मुख्य तौर पर राज्य के भूमिहीन किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरुआत की गई है,
  • 6 जुलाई, 2020 को असम सरकार ने देहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य (Dehing Patkai Wildlife Sanctuary) को एक राष्ट्रीय उद्यान’ (National Park) के रूप में अपग्रेड करने का निर्णय लिया।
  • 6 जुलाई, 2020 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने राज्य में उद्योगपतियों और स्थानीय बेरोज़गार युवाओं के बीच एक सेतु के रूप में काम करने वाले नए महाजॉब्स पोर्टल (Mahajobs Portal) की शुरुआत की
  • भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आकाशवाणी या ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio) ने हाल ही में संस्‍कृत में पहले समाचार कार्यक्रम का प्रसारण किया। आकाशवाणी पर संस्‍कृत के इस पहले कार्यक्रम का नाम संस्‍कृत साप्‍ताहिकी’ (Sanskrit Saptahiki) रखा गया है। तकरीबन 20 मिनट का समाचार पत्रिका कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को आकाशवाणी पर सुना जा सकता है।
  • 4 जुलाई, 2020 को संयुक्त राज्य अमेरिका (United States America) का 244वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
  • हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर में लेह (Leh) के पास निमू (Nimu) में भारतीय सैनिकों को संबोधित करते हुए गलवान घाटी को लेकर हुए हिंसक टकराव में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।निमू या निम्मू लद्दाख का एक छोटा सा गाँव है जो केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के दक्षिण-पूर्व भाग में लेह ज़िले से लगभग 45 किलोमीटर दूर अवस्थित है।
  • भारतीय उपराष्ट्रपति ने आत्मनिर्भर भारत अभियानके तहत स्वदेशी सोशल मीडिया मोबाइल एप एलिमेंट्स’ (Elyments) लॉन्च किया। 
  • हाल ही में तुर्की के शीर्ष न्यायालय ने इस्तांबुल (Istanbul) के प्रतिष्ठित हागिया सोफिया संग्रहालय (Hagia Sophia museum) को मस्जिद में बदलने अथवा इसे संग्रहालय ही बने रहने के संबंध में सुनवाई पूरी कर ली है।
  • संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय (United Nations University-UNU) की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2020 और वर्ष 2030 की अवधि में वैश्विक ई-कचरे (E-Waste) में तकरीबन 38 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होगी।
  • हाल ही में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने भारतीय किसानों के लिये ई-किसान धन’ (e-Kisaan Dhan) एप लॉन्च किया है। गौरतलब है कि इस एप का प्रयोग करते हुए किसान अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ही बैंकिंग और कृषि दोनों सेवाओं का एक साथ लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • हाल ही में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय (Union Ministry of Housing & Urban Affairs) ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2021’ के एक हिस्से के रूप में प्रेरक दौर सम्मान‘ (PRERAK DAUUR SAMMAN) पुरस्कार की घोषणा की।
  • केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री (Union Human Resource & Development Minister) और केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री (Union Minister of Sports and Youth Affairs) ने स्कूली बच्चों के लिये फिट इंडिया अभियानके तहत फिट है तो हिट है इंडिया’ (Fit Hai to Hit Hai India) वेबिनार लॉन्च किया।
  • हाल ही में वैज्ञानिकों की एक टीम ने पश्चिमी घाट के अंतर्गत आने वाले उत्तरी कर्नाटक में एक नए जीनस एवं महाराजा बार्ब्स’ (Maharaja Barbs) की एक नई मछली प्रजाति वैखोमिया हीरा’ (Waikhomia Hira) की खोज की है।
  • हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली स्थित यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान’ (The Institute of Liver and Biliary Sciences- ILBS) में भारत के प्रथम प्लाज़्मा बैंक (India’s first plasma bank) की शुरुआत की गई है।
  • केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय’ (Ministry of Human Resource Development- MHRD) द्वारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से ड्रग डिस्कवरी हैकथॉन 2020 (Drug Discovery Hackathon) की शुरुआत की गई है।
  • केरल सरकार कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के कारण अपना रोज़गार खोने के बाद विदेश और अन्य राज्यों से लौटने वाले लोगों की क्षमता और अनुभव का लाभ प्राप्त करने तथा उनके पुनर्वास की व्यवस्था करने के लिये 'ड्रीम केरल’ (Dream Kerala) प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बना रही है।
  • हाल ही में भारत की तितलियों की सूची में दो अन्य प्रजातियों [स्ट्राइप्ड हेयरस्ट्रेक (Striped Hairstreak) और इलूसिव प्रिंस (Elusive Prince)] को जोड़ा गया भारत में अब तितली की 1327 प्रजातियाँ हैं जो वर्ष 2015 में 1318 थीं।
  • 1 जुलाई, 2020 को भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (Union Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises) ने उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल’ (Udyam Registration Portal) का शुभारंभ और संचालन किया।
  • आरबीआई से अनुमति के संदर्भ में गूगल पे मामले सेचर्चा में रहे एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) का विकास किसके द्वारा किया गया है? (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम -NPCI)
  • शेयर बाजार के अद्यतन आंकड़ों के हिसाब से बाजार मूल्यांकन के आधार पर दुनिया एवं भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी क्रमशः कौन है? (सऊदी अरामको, रिलायंस इंडस्ट्रीज)
  • कोविड-19 में प्रभावी न पाए जाने पर हाल ही में किस मास्क के खिलाफ सरकार के द्वारा चेतावनी जारी की गई है? (N-95)
  • हाल ही में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने प्रदर्शन के आधार पर किस राज्य को सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में चुना गया है? (पश्चिम बंगाल)
  • इंडियन नेवल एकेडमी में 3 मेगा वाट सोलर पावर प्लांट के उद्घाटन से चर्चा में रहे राष्ट्रीय सोलर मिशनके तहत 2022 तक सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य कितना है? (100 गीगावॉट)
  • 10 वे ब्रिक्स वाणिज्य मंत्रियों की बैठक में भारत द्वारा सस्ती दवाओं को उपलब्ध करवाने हेतु नियमों में बदलाव की मांग से चर्चा डब्ल्यूटीओ के द्वारा बौद्धिक अधिकारों का संरक्षण किस संधि के तहत होता है? (TRIPS Agreement)
  • नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के द्वारा धान की खेती के विकल्प में प्रोत्साहन देने से चर्चा में रहे बाजरे (Millets) के उत्पादन में शीर्ष राज्य कौन सा है? (राजस्थान)
  • दिल्ली हाई कोर्ट के निर्णय अनुसार दिव्यांग लोगों को शामिल किए जाने से चर्चा में रहे अंत्योदय अन्न योजना कब प्रारंभ हुई एवं इसके तहत प्रति परिवार कितना अनाज दिया जाता है? (2000, 35 किलो)
  • भारत और भूटान के बीच परिवहन साधनों को बढ़ाने के क्रम में दोनों देशों के मध्य किन स्थानों पर हाल ही में एक नया ट्रेन रूट खोला गया है? (पश्चिम बंगाल के जयगांव और भूटान के पसाखा)
  • भारत के प्रस्तावित समझौते के विरोध से चर्चा में रहे किस देश में भारत के द्वारा ईस्टर्न कंटेनर टर्मिनल (ईसीटी) का विकास किया जा रहा है? (श्रीलंका)
  • जापान के द्वारा रूस और चीन पर अंतरिक्ष में सैटेलाइट को नष्ट करने की आशंका से चर्चा में रहे किन देशों के पास एंटी सैटेलाइट वेपन मौजूद है? (अमेरिका, रूस, चीन और भारत)
  • हाल ही में किस देश ने मंगल ग्रह के 'यूटोपिया इंपैक्ट बेसिन' पर पहुंचने हेतु तिआनवेन 1 अंतरिक्ष मिशन को सफलतापूर्वक लांच किया है? (चीन)
  • हाल ही में राफेल मिसाइलों में तैनात किए जाने से चर्चा में रहे हैमर ( HAMMER)’ क्या है? (मध्यम श्रेणी का एयर-टू-ग्राउंड मिसाइल)
  • भारत को यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने हेतु सरकार के द्वारा FCIL और HFCL की किन 5 इकाइयों को पुनः चालू किया जा रहा है? (रामागुंडम, तालचेर, गोरखपुर, सिंदरी और बरौनी)
  • डाटा गवर्नेंस के विभिन्न मुद्दों पर लोगों की प्रतिक्रिया आमंत्रित करने से चर्चा में रहे नॉन पर्सनल डाटा फ्रेमवर्कहेतु किसकी अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है? (क्रिस गोपालाकृष्णन)
  • हाल ही में सरकार के द्वारा मोटर वाहन ईंधन के रूप में अधिसूचना जारी करने से चर्चा में रहे H-CNG क्या है? (हाइड्रोजन और सीएनजी का मिश्रित ईंधन)
  • आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया लिमिटेड के द्वारा याचिका से बंदरगाह का लाइसेंस अपने नाम हस्तांतरण करने की मांग से चर्चा में रहे हजीरा बंदरगाह किस राज्य में स्थित है? (गुजरात)
  • हाल ही में 6 वर्ष पूरा होने से चर्चा में रहे ‘MyGov.’ पोर्टल को क्यों लांच किया गया था? (गुड गवर्नेंस के दिशा में नागरिकों और विशेषज्ञों को सरकार से जोड़कर नीति निर्माण हेतु)
  • हाल ही में चीन और भारत के तनाव के संदर्भ में चर्चा में रहे ‘EMISAT’ क्या है? (इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस सैटेलाइट: भारत की खुफिया सैटलाइट)
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात जिक्र करने से चर्चा में रहे मधुबनींपेंटिंग की विषय वस्तु क्या होती है एवं इस चित्रकला के कितनी शैलियां हैं? (पौराणिक और प्रकृति, दो- भित्ति चित्र और अरिपन)
  • हाल ही में चर्चा में रहे प्रौद्योगिकी के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक गठबंधन (एनईएटी)क्या है? (AI और व्यक्तिगत लर्निंग हेतु HRD मंत्रालय और शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनियों का PPP मॉडल)
  • हाल ही में सेना के द्वारा संभावित खरीद से चर्चा में रहे 2S25 Sprut-SD’ क्या है एवं इसे किस देश के द्वारा निर्मित किया गया है? (लाइटवेट टैंक, रूस)
  • दिल्ली में कार्य स्थलों पर यौन उत्पीड़न की जांच हेतु समिति गठित करने से चर्चा में रहे किस वाद के द्वारा SC ने कार्य स्थलों पर यौन उत्पीड़न रोकने हेतु कौन से दिशा निर्देश दिए थे? (विशाखा बनाम राजस्थान सरकार एवं भारत सरकार. विशाखा गाइडलाइंस 1997)
  • हाल ही में हन्नातूफान को लेकर किस स्थान में चेतावनी जारी की है एवं यह तूफान किस सागर/ महासागर से संबंधित है? (टेक्सास अमेरिका, अटलांटिक महासागर)
  • कोविड-19 के इलाज के संदर्भ में चर्चा में रहे आइटोलीजुमैबदवा का इस्तेमाल किस रोग में होता है? (सोरायसिस: स्किन अस्थमा)
  • विश्व बैंक एवं कृषि मंत्रालय की बैठक से चर्चा में रहे बीहड़ विकास परियोजनाक्या है एवं यह किस क्षेत्र से संबंधित है? (बीहड़ को कृषि योग्य बनाने हेतु, ग्वालियर एवं चंबल)
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किन स्थानों पर उच्च प्रवाह क्षमता वाली कोविड-19 परीक्षण सुविधाओं का शुभारंभ किया जाएगा? (राष्ट्रीय कैंसर निवारण एवं अनुसंधान संस्थान, नोएडा; राष्ट्रीय प्रजननीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान, मुंबई; राष्ट्रीय हैजा एवं आंत्र बीमारी संस्थान, कोलकाता)
  • याचिका द्वारा द्वारा संविधान से शब्दों के हटाए जाने की मांग से चर्चा में समाजवाद और धर्मनिरपेक्षशब्दों को संविधान में किस संशोधन के द्वारा शामिल किया गया था? (42वां संशोधन, 1976)
  • एनजीटी द्वारा UP प्रदूषण बोर्ड को पर्यावरण पुनरुद्धार कोष के संदर्भ में निर्देश देने से चर्चा में रहे राष्ट्रीय कैंपा सलाहकार परिषदकी अध्यक्षता कौन करता है? (केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री)
  • ग्राम पंचायत की निधियों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु राज्यों के प्रदर्शन को रैंकिंग प्रदान करने हेतु किस नई पहल की शुरुआत की है? ("ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के लिए वित्तीय प्रबंधन सूचकांक")
  • सरकार के द्वारा भारतीय ग्राहकों को सामान और सेवांए देने वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक खुदरा बिक्रेताओं के विनियमन हेतु किन नियमों को अधिसूचित किया गया है? (उपभोक्ता संरक्षण: ई- वाणिज्य नियम, 2020)
  • ट्राइफेड द्वारा आईआईटी दिल्ली से समझौता करने से चर्चा में रहे उन्नत भारत योजनाक्या है? (ग्रामीण समुदायों की आर्थिक व सामाजिक प्रगति हेतु ग्राम एवं उच्च शिक्षा संस्थानों की साझेदारी)
  • हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने 2021 में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्सके चौथे सत्र की मेजबानी किस राज्य को सौंपी है? (हरियाणा)
  • हाल ही में किस क्षेत्र में पैदा होने वाले उत्पाद केसरको जियोग्राफिकल इंडिकेशन’ (GI) प्रदान किया गया है एवं कौन सा राज्य केसरके उत्पादन में अग्रणी है? (कश्मीर, जम्मू और कश्मीर)
  • हाल ही में किस देश ने अपने यहां होने वाले खालिस्तान की मांग को लेकर 'पंजाब 2020 जनमत संग्रह' को खारिज कर दिया है? (कनाडा)
  • हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट से चर्चा में 'विलायाह ऑफ हिंद' क्या है? (आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की भारतीय शाखा)
  • यूरोपीयन फाउंडेशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज (EFSAS) के रिपोर्ट के अनुसार भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में आतंकवादियों की मदद से चर्चा में रहे अराकान आर्मीकिस देश का विद्रोही समूह है? (म्यांमार)
  • सीएसआईआर-आईआईसीटी द्वारा खोजी गई लागत प्रभावी सिंथेटिक तकनीक से फार्मास्यूटिकल कंपनी सिप्ला के द्वारा फेवीपिरवीरको किस ब्रांड से भारतीय बाजार में उतारा जाएगा? (सिप्लेंजा)
  • हाल ही में चर्चा में रहे किताब ‘Overdraft — saving the Indian saver’ किसके द्वारा लिखी गई है? (उर्जित पटेल)
  • विशेषज्ञों समेत विपक्ष द्वारा आलोचना से चर्चा में रहे किस देश के साथ भारत ने कच्चे तेल के भंडारण के लिए तैयार सुविधा को किराए पर लेने हेतु समझौता किया है? (अमेरिका)
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समीक्षा से चर्चा में रहे पीएम-स्वनिधि योजनाके क्रियान्वयन हेतु नोडल मंत्रालय एवं इसके लाभार्थी कौन है? (आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय, स्ट्रीट वेंडर)
  • कुछ महीने पहले झील के पानी का रंग गुलाबी होने से चर्चा में रहे लोनार झील कहां स्थित है एवं झील का रंग गुलाबी किस वजह से हुआ था? (बुलढाणा-महाराष्ट्र. हालोआर्चियाबैक्टीरिया)
  • अमेजन के जंगलों में आग, अंटार्कटिक में बर्फ का पिघलना और मिथेन गैस का रिसाव इत्यादि से चर्चा में रहे शब्द टिपिंग प्वाइंटका मतलब है? (ऐसी जलवायु घटनाएं जिन्हें रोक पाना मुश्किल हो)
  • शहद में कौन से मिलावटी पदार्थ मिलाए जाते हैं एवं इनके परीक्षण हेतु हाल ही में किस स्थान पर भारत की विश्वस्तरीय अत्याधुनिक शहद परीक्षण प्रयोगशालाका शुभारंभ किया गया? (कॉर्न सीरप या चावल, टैपिओका, गन्ना और बीट सीरप; आनंद-गुजरात)
  • हाल ही में प्रारंभ हुए औद्योगिकी-अकादमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रिज्मक्या है एवं इसे यह किस संस्था की पहल है? (इंजीनियरिंग छात्रों को AI, IOT और 5G प्रशिक्षण, सैमसंग)
  • चीन को अमेरिका द्वारा यूएस डॉलर सिस्टम से बाहर करने की आशंका से चर्चा में रहे ‘SWIFT’ क्या है? (सोसायटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनैंशल टेलिकॉम्युनिकेशन, बैंकिंग में वित्तीय लेनदेन हेतु प्रयुक्त)
  • राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में भारतीय सीमावर्ती देशों के बोलीदाताओं पर नियंत्रण लगाने के लिए (सुरक्षा मंजूरी और विशेष पंजीकरण) हेतु किन नियमों में बदलाव किया है? (सामान्य वित्तीय नियम, 2017)
  • RBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट के अनुसार गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) का चालू वित्त वर्ष में 12.5% तक होने चर्चा में रहे NPAक्या होता है? (ऐसी अस्तियां जिनपर 90 दिनों तक ब्याज/मूलधन प्राप्त ना हो)
  • वर्ष 2020 के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन कहां किया जाएगा? (संयुक्त अरब अमीरात)
  • पाकिस्तान और चीन के साथ समझौता से चर्चा में रहे जैविक हथियारों के नियंत्रण हेतु उपलब्ध हो वैश्विक संधि कौनसी है? (1925 जिनेवा प्रोटोकॉल और 1972 का बायोलॉजिकल एंड टॉक्सिन विपन कन्वेंशन-BTWC)
  • हाल ही में सफल परीक्षण किए जाने से चर्चा में रहे 'ध्रुवास्त्र' क्या है? (एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल)
  • सिंगापुर के टेमासेक फाउंडेशन द्वारा भारत को दान किए जाने से चर्चा में रहे ऑक्सीजन सांद्रक (Concentrators)’ का अनुप्रयोग क्या है? (वायुमंडलीय हवा को चिकित्सीय ऑक्सीजन में परिवर्तित करना)
  • TERI के वेबीनार में बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री द्वारा उद्घोषणा से चर्चा में रहे 2030 तक कुल बिजली उत्पादन क्षमता में स्वच्छ ऊर्जा की हिस्सेदारी कितने प्रतिशत होगी? (60%)
  • हाल ही में सेबी के द्वारा नियमों में संशोधन किए जाने से चर्चा में रहे भेदिया कारोबार’(इंसाइडर ट्रेडिंग) क्या होता है? (कंपनी की प्रतिभूतियों की अंदरूनी जानकारी का दुरुपयोग कर शेयर कारोबार करना)
  • राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा खनन को चुनौती देने वाली याचिका पर समिति बैठाने से चर्चा में रहे सालेकी आरक्षित वनकहां स्थित है? (डिगबोई, असम)
  • उच्चतम न्यायालय के द्वारा केंद्र सरकार को आदेश दिए जाने से चर्चा में रहे स्मॉग टावरका अनुप्रयोग क्या है? (हवा को शुद्ध करना)
  • हाल ही में स्वदेश में डिजाइन किए गए किस परमाणु रिएक्टर संयंत्र ने सामान्य परिचालन की स्थिति प्राप्त की एवं यह संयंत्र कहां स्थित है? (काकरापार परमाणु संयंत्र, गुजरात)
  • भारत के परमाणु कार्यक्रम पर बुलेटिन ऑफ एटॉमिक साइंटिस्ट्स की रिपोर्ट से चर्चा में रहे न्यूक्लियर ट्रॉयड सपन्नदेश किसे कहा जाता है? (वह देश जो जमीन-हवा और पानी से परमाणु हमला करने में सक्षम हो)
  • हाल ही में किस भारतीय उद्योगपति ने फोर्ब्स बिलिनेयर इंडेक्स में पांचवें विश्व के सबसे बड़े अमीर के रूप में अपनी जगह बनाई वहीं इस सूची में शीर्ष स्थान पर कौन काबिल है? (मुकेश अंबानी, जेफ बेजोस)
  • विगत काफी समय से तेल के कुएं में लगी आग एवं विस्फोटों से चर्चा में रहे बगजानस्थित ऑयल इंडिया का कुआं किस राज्य में अवस्थित है? (तिनसुकिया, असम)
  • हाल ही में चर्चा में रही कोयला विभाग की 'गोइंग ग्रीन' पहल क्या है? (खनन इलाकों में पारिस्थितिक पुनर्विकास एवं पौधारोपण के माध्यम से ग्रीन कवर बढ़ाना)

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.